Seo Friendly Article कैसे लिखें जो 2024 के Google में Instantly रैंक करें?

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Seo Friendly Article कैसे लिखें जो Google में Fast रैंक करें और साथ ही साथ Organic Traffic प्राप्त करें, Seo Optimized Blog Post हर ब्लॉगर के लिए क्यों जरूरी है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे और यदि आप Seo क्या है नहीं जानते हैं तो जरूर पढ़ें।

ज्यादातर ब्लॉगर नया ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं और आगे चलकर उन्हें Organic Traffic नहीं मिलता है जिसका मुख्य कारण Seo Friendly Article ना लिखने के कारण होता है इसलिए Blog बनाने के बाद यह आपको जरूर सीखना चाहिए की Optimize Blog Post कैसे लिखते हैं।

यदि आप Optimize Blog Post लिखेंगे तो आपके पोस्ट Google में Rank करेंगे और आपको गूगल से ट्रैफिक भी मिलेगा साथ ही साथ Earning भी बढ़ जाएगी तो Overall देखा जाए इसके कई फायदे हैं इसलिए चलिए जानते हैं कि Seo Friendly Article कैसे लिखें जाते हैं।

SEO Friendly Article क्या होता हैं?

जब हम अपने Article को User Experience और Google के Ranking नियमों को ध्यान में रखकर लिखते हैं और उससे हमारे Blog Post Google पर Top Position पर Rank करते हैं तो इस प्रकार के लिखे गए पोस्ट को SEO Friendly Article कहते हैं।

Seo Friendly Article कैसे लिखें?

Seo का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है और यहां पर आप Seo Friendly Article लिख रहे हैं, इसका मतलब यह है कि आप गूगल को बता रहे हो कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखा गया है, इसके जरिए Content को Search Engine के लिए Optimize कर रहे हो जिससे बहुत सारे फायदे हैं जैसे Site का ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ेगा, आर्टिकल सर्च करने पर गूगल के पहले पेज पर दिखेगा और साथ ही साथ Income भी बढ़ेगा।

Seo Friendly Article कैसे लिखें जो Google में Fast रैंक करें
Seo Friendly Article कैसे लिखें जो Google में Fast रैंक करें

नीचे Seo Friendly Article लिखने की Important Tips बताए गए हैं जिसे आप अच्छे से समझ कर Follow करिए।

1. Keyword Research

आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि कीवर्ड रिसर्च क्या होता है मैं आपको बता दूं Keyword वही होता है जिसे आप गूगल में सर्च करते हैं जैसे मान लीजिए आप गूगल में सर्च करते हैं – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

यही आपका कीवर्ड है और अगला Question आता है कि हम Keyword Research कैसे करें? कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं जैसे कि आप गूगल में कुछ भी सर्च करने जाएंगे तो नीचे Suggested Keywords दिखाता है वहां से Topic उठा सकते हैं और साथ ही साथ आप Google Keyword Planner का उपयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है वहां से आप Competition और साथ ही साथ Traffic भी चेक कर सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Ubbersuggest भी अच्छा टूल है जहां से आप CPC, Traffic और Seo Difficulty को आसानी से चेक कर सकते हैं लेकिन यह Tool केवल तीन या चार कीवर्ड रिसर्च करने के लिए 1 दिन में Allow करता है।

Ubbersuggest Tool
Ubbersuggest Tool

कीवर्ड रिसर्च करने के दौरान आपको Long-Tail Keyword पर काम करना चाहिए क्योंकि long-tail कीवर्ड गूगल में जल्दी रैंक करते हैं और इनकी मदद से आप बाद में Short-Tail Keywords को भी Rank करवा सकते हैं।

2. Keyword को Title में रखें

जिस Keyword को आप Target कर रहे हैं उस Keyword को अपने आर्टिकल के Title में जरूर रखें इसे गूगल को समझने में यह आसानी रहता है कि आप किस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हैं। Focus Keyword में जो कीवर्ड आप टारगेट कर रहे हैं उसी कीवर्ड को आपको अपने Post Title में रखना होता है इससे आपके आर्टिकल जल्दी Rank करते हैं।

3. पहले Paragraph में Keyword का इस्तेमाल करें

जब आप आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं तो अपने आर्टिकल के शुरुआती 10% Content में अपना फोकस कीवर्ड जरूर Add करें यह SEO के हिसाब से काफी Important है लेकिन एक चीज का ध्यान दें कीवर्ड का Placement Natural ही करना चाहिए Sentence का रूप या Meaning नहीं बदलना चाहिए।

पहले पैराग्राफ में अपने Keyword को Add करने में आपको यह फायदा होता है कि गूगल के सर्च रिजल्ट में आपका फोकस कीबोर्ड होने की वजह से Rank करता है और यह Automatically Meta Description का काम करता है आप चाहे तो Plugin के Through भी मेटा डिस्क्रिप्शन Generate कर सकते हैं।

4. Heading और Sub-Heading (H2,H3) का प्रयोग करें

Heading और Sub-Heading का प्रयोग करना अपने आप में एक Seo का बहुत बड़ा काम हो जाता है क्योंकि Heading से ही Reader को पता चल जाता है इस पोस्ट में क्या लिखा गया है। H2, H3 Heading Tag में आप अपने फोकस कीवर्ड से मिलते जुलते कीवर्ड को Add करें जैसे मान लीजिए मेरा फोकस कीवर्ड है Seo Friendly Article कैसे लिखें तो हम Heading में Seo Optimized Blog Post कैसे लिखें इसे लिख सकते हैं।

5. Related Keyword को Bold करें

जब भी आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें बहुत से रिलेटेड कीवर्ड भी Automatically Add हो जाते हैं जिसे आपको Bold कर देना चाहिए इससे Reader की उस पर नजर पड़ती है और साथ ही साथ गूगल की भी और आसानी से यह दोनों समझ पाते हैं की पोस्ट के अंदर क्या लिखा जा रहा है।

6. Table Of Contents का Use करें

आप चाहे Blogger User हो या WordPress User आपको Table of Contents जरूर Use करना चाहिए इससे Google और Reader Content के Topic समझने में आसानी होती है। यदि पोस्ट आपका बड़ा है और User को केवल किसी एक Particular Heading को पढ़ने की जरूरत है तो वह टेबल आफ कंटेंट्स की मदद से अपने Required Data को Direct Visit करके पढ़ सकता है।

Table of contents
Table of contents

7. Outbound Links to High Quality Sites

आप एक आर्टिकल लिख रहे हैं जिसका नाम है “वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं” तो इसमें आप वर्डप्रेस को को किसी दूसरे Site के साथ लिंक कर सकते हैं जैसे वह लिंक विकिपीडिया से हो सकता है क्योंकि एक High Quality Site है और गूगल भी इसे बहुत ज्यादा Prefer करता है। बहुत सारे ऐसे Sites जैसे Facebook, Microsoft, Apple यह सब High Quality Sites है, इन सभी के साथ अपने Sites के link add कर सकते हैं।

8. Internal Linking करें

जिस टॉपिक से Related आप Article लिखते हैं उसी से Related Article का Link अपने पोस्ट में जरूर दें जैसे आप ब्लॉगिंग के बारे में लिख रहे हैं तो ब्लॉगिंग से रिलेटेड Other पोस्ट को Interlinking करें इससे आपका Bounce Rate कम होगा और साथ ही साथ ट्रैफिक में बढ़ोतरी होगी। इंटरनल लिंकिंग का एक और फायदा है यदि आप किसी रैंक आर्टिकल का लिंक किसी दूसरे पोस्ट में डालते हैं तो वह पोस्ट भी आपका धीरे धीरे गूगल में रैंक होने लगता है।

9. Post URL Optimize करें

ब्लॉग पोस्ट के URL को Focus Keyword यानी कि Targeted Keyword के अनुसार ही Set करें, आपकी URL में टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड होना चाहिए कोशिश करें आपके आर्टिकल का URL ज्यादा बड़ा ना हो। 70 से 75 Word का Permalink अच्छा माना जाता है।

10. Meta Description Add करें

Meta Description Box
Meta Description Box

जब आप आर्टिकल लिखते हो तो शुरुआत के पैराग्राफ में अपना फोकस कीवर्ड Add करते हो But ब्लॉगर में आर्टिकल लिखते टाइम Search Box का Section होता है जिसमें आपको 160 वर्ड का मेटा डिस्क्रिप्शन Add करना होता है जिसमें आप अपने फोकस कीवर्ड को जरूर डालें उसी प्रकार वर्डप्रेस में भी Search Description की जगह पर Excerpt का Option होता है जिस मेटा डिस्क्रिप्शन की तरह ही समझ सकते हैं इसमें भी 160 वर्ड का डिस्क्रिप्शन Focus Keyword के साथ जरूर Add करें इससे आपके आर्टिकल रैंक होते हैं।

11. FAQ Schema Add करें

किसी टॉपिक से रिलेटेड रीडर के पास बहुत से Question होते हैं जो गूगल में सर्च किया जाता है इसीलिए FAQ Schema Blog Post में डालकर उन सभी Question का Answer किया जा सकता है, इससे आपके Blog का ट्रैफिक भी Increase होता है और साथ ही साथ गूगल में आपका आर्टिकल Rich Snippets के साथ Rank करता है।

12. Images में Alt Tag का इस्तेमाल करें

यदि आप अपने Blog Post के अंदर बहुत सारे Images का Use कर रहे हैं तो उन Images के अंदर Alt Tag का इस्तेमाल जरूर करें, इससे Google को समझ में आता है कि यह Image किसके बारे में दर्शाया जा रहा है और जब गूगल यह सारी चीजें समझ पाता है तो आपके Image Google में Index हो जाते हैं और Images के Through भी आपको ट्रैफिक मिलने लगता है।

Q.1- आर्टिकल कैसे लिखते है?

शांत वातावरण
एक जैसे शब्दों का बार-बार प्रयोग न करें
अपना अनुभव लिखें
छोटे छोटे पैराग्राफ लिखें
रिसर्च करना सीखें
लिखें और पढ़े

Q.2- ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?

500 से 1000 शब्दों के बीच लंबा लिखना Business के लिए काफी Best माना जाता है। कुछ Bloggers वास्तव में 600 से अधिक शब्दों को पोस्ट रखने का सुझाव देते हैं क्योंकि लंबा Article लिखने के चक्कर में आप उसमें बेवजह की चीजें Add कर सकते हैं। लंबा Blog Post लिखने से आपके पोस्ट अलग-अलग कीवर्ड पर रैंक करते हैं जो एक Blog के लिए ट्रैफिक और Revenue ला कर देता है।

Q.3- SEO Friendly Blog Post क्या होते हैं?

जब हम अपने आर्टिकल को यूजर एक्सपीरियंस और गूगल के रैंकिंग नियमों को ध्यान में रखकर लिखते हैं और उससे हमारे Blog Post गूगल पर टॉप पोजीशन पर रैंक करते हैं तो इस प्रकार के लिखे गए पोस्ट को SEO Friendly Article कहते हैं।

इस लेख पर अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि आप Seo Friendly Article कैसे लिख सकते हैं और मुझे उम्मीद है मैंने आपके सभी Doubt को इस पोस्ट के माध्यम से Clear कर दिया है यदि आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को नीचे दिए गए सोशल शेयर बटन से जरूर शेयर करें और अगला टॉपिक ब्लॉगिंग से रिलेटेड हमें कमेंट करके जरूर पूछें धन्यवाद।

Hindi SEO Optimized Blog Article कैसे लिखे ? How to WRITE SEO FRIENDLY ARTICLES ! Blogging by Niraj
Seo Friendly Article कैसे लिखें

ये भी पढें👇

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “Seo Friendly Article कैसे लिखें जो 2024 के Google में Instantly रैंक करें?”

Leave a Comment