Blog या Website बनाना चाहते है तो आज मैं 2020 में WordPress par website kaise banaye जाते है complete guide Hindi में बताने जा रहा हूँ।
इस post के माध्यम से आप आसानी से अपना खुद का एक WordPress website create कर सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है।
Internet पर लगभग 30% से ज्यादा websites WordPress पर ही run कर रही है क्योकि WordPress में blog, E-commerce या अन्य तरह की website को आसानी से बना सकते है।
Website बनाना एक कठिन काम हो सकता है, यदि आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते है लेकिन इस समस्या का सामाधान इस article के ज़रिये समाप्त कर दूंगा।
WordPress Par website Kaise Banaye – Complete Guide in Hindi 2020
दोस्तों WordPress par website kaise banaye ये सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही post पर आये है क्योकि यहाँ मैं आपको WordPress website बनाने के लिये किन किन चीज़ो की ज़रूरत होगी और इसके Pros और Cons के बारे में बताऊंगा क्योकि website बनाने से पहले सभी बातो की जानकारी होना अति आवश्यक है।
एक WordPress website बनाने के लिए आपको जिन चीज़ो को जानने की ज़रूरत है उसको मैं सबसे पहले clear करूंगा और उसके बाद step by step WordPress par website kaise banaye जाते है इसके बारे में बताऊंगा।
Website बनाने के लिए Best Platform कौन सा है?
Internet पर website बनाने के लिए बहुत सारे platform जैसे blogger.com, joomla, wix and WordPress.org जैसे popular website builder मौजूद है।
लेकिन मैं यहाँ website create करने के लिए WordPress का उपयोग करूँगा क्योकि WordPress एक world famous CMS (content management system) है और लगभग 33% से ज्यादा वेबसाइटें WordPress पर ही बनायी गयी है।
WordPress एक open source software है और बिल्कुल free भी है लेकिन इस पर website create करने के लिए आपको एक domain name और web hosting खरीदने की ज़रूरत होगी।
- Also Read : Google AdSense Approved Kaise Kare 2020
WordPress par website kaise banaye जाते है ये जानने से पहले बनाने से पहले इसके Pros और Cons को जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है –
WordPress Pros
- WordPress website पर आपका full control रहता है।
- Website बनाने के लिए coding language की आवश्यकता भी लेनी पड़ती है।
- इसमें ढेर सारे free और paid themes उपलब्ध है जो आपके website को सूंदर और professional बनाती है।
- किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए plugin की मदद से आसानी से कर सकते है।
- Website के features को बढ़ाने के लिए ढेर सारे free plugin उपलब्ध है।
- WordPress website में कोई error आ जाता है तो उसे आसानी से plugin की मदद से fix कर सकते है।
WordPress Cons
- WordPress का सबसे बड़ा demerit skip security है मतलब इसको secure रखने के लिए आपको ही ध्यान रखना होगा।
- इसमें आपको domain और hosting का पैसा देना होता है।
- अधिक प्रसिद्ध होने के कारण hacker इस पर सबसे ज्यादा attack करते है।
WordPress पर website बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
WordPress पर site create करने के लिए आपके पास दो चीज़े अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
- Domain name – domain name का मतलब आप ये समझे की आपके site के नाम को browser में डाल कर जो search किया जाता है उसी को domain कहते है जैसे मेरी website तक पहुंचने के लिए bloggingskill.com लिख कर search करते है तो ये मेरा domain हो गया।
- Web Hosting – Internet पर अपनी website को run करने के लिए hosting की ज़रूरत पड़ती है। Hosting को आसान भाषा में समझे तो यह है की आपके website पर upload किये गए files को hosting पर ही store करते है।
Hosting के लिए मैं आपको Bluehost buy करने के लिए recommend करूँगा क्योकि ये एक बड़ी hosting company है और इसकी services बहुत अच्छी होती है।
WordPress भी Bluehost hosting को ही सबसे ज्यादा recommend करता है और Bluehost से hosting कैसे buy करे ये जानने के लिए निचे दिए गए post को ज़रूर पढ़े।
WordPress पर Website Create करने में कितना खर्च लगता है?
जैसा की आपको पता है WordPress एक open source software है और यह पूरी तरह से free भी है लेकिन इसपे अपनी website चलाने के लिए domain और hosting का पैसा देना होता है।
4000 से 5000 रूपये के अंदर आप अपनी एक WordPress website आसानी से बना सकते है।
अगर आप new user है तो आप कम amount से ही अपनी website को start करे क्योकि आपके website पर ज्यादा user नही होंगे।
जैसे जैसे आपकी website popular होती जायेगी आप अपनी website पर और भी features add कर सकते है।
WordPress Par Website Kaise Banaye Step By Step In Hindi
Bluehost या अन्य hosting provider से hosting buy करने के बाद hosting के cPanel में ढेरो option दिख जाएंगे लेकिन उसमे से लगभग 10% option की ही ज़रूरत होती है।
सबसे पहले Bluehost में login करके “manage orders >> list/search orders” button पर click करे।
फिर domain name पर click करे।
Next page में आपको “Manage Web Hosting” button पर click करना होता है।
अब आपके सामने आपके hosting का cPanel खुल जायेगा फिर निचे scroll करके software option के अंदर जाये और “Softaculous Apps Installer” पर click करे।
Next page में WordPress select करे install now पर button पर click करे।
अब आपके एक new page open हो जाएगा जहा पर आपको website का नाम, admin, user name और website के लिये password inter करना होता है जिसे बाद में आप change भी कर सकते है।
अपने website से जुडी सभी required information input करने के बाद install button पर click करे।
अब आपका WordPress Installation process शुरू हो जाएगा और process पूरा होने के बाद आपका installation successfully complete हो जायेगा।
Congratulation आपका WordPress website create हो चूका है।
Domain Name Server कैसे Update करे
Domain name server update करने के लिए होस्टिंगके cPanel में login करे “manage orders >> list/search orders” button पर click करे। उसके बाद website के domain name पर click करे।
और अपने hosting section के अंदर name server detail पर click करे जहा आपको दो name server दिखेगा copy कर ले।
अब domain registration section में जाकर name server पर click करे उसके बाद आपके सामने एक popup window open होगा जिसमे आप name server को past करके update कर देंगे।
Name server update होने में कभी कभी 72 घंटे का समय भी ले लेता है। एक बार जब name server update हो जाएगा तो आपकी website open होने लगेगी और आप अपने WordPress site में login कर सकते है।
अब यहाँ से login करके अपना WordPress website manage कर सकते है।
Final Word
तो दोस्तों इस article में हमने WordPress Par Website Kaise Banaye की पूरी detail जानकारी शेयर की है। WordPress पर site बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है बस बताये गए तरीको को अच्छे से follow करे और बिना समझे कोई गलत कदम ना उठाये अन्यथा WordPress site install करने में आपको दिक्कत हो सकती है।
- Must Read : Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare?
अगर ये post आपको अच्छा लगा तो इसको निचे दिए गए social button जैसे Facebook, WhatsApp, LinkedIn आदि से ज़रूर share करे और कोई सलाह या सुझाव हो तो comment के ज़रिये हमे बताये धन्यवाद।
Thank you information