हेल्लो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि आप अपने AdSense Account Se Website URL Remove Kaise Kare पहले तो ये संभव नही था पर अब आप यह कर सकते है तो चलिए हम आपको बताते है कि कैसे अपने AdSense Account में से old website url को remove करने के बारे step by step आपको बतायेंगे। How to delete your website url in google AdSense account? Blogging से पैसा कैसे कमाए?
Google AdSense एक से ज्यादा Account create करने की permission नही देता है लेकिन आप एक AdSense account मे बहुत सारे sites के ad लगा सकते है। अपने AdSense Account में बहुत सारे site पर ad लगाने के लिए Google AdSense site setting में अपनी site का url add करना पड़ता है।
अगर हमे बस अपनी site को google AdSense से हटाना है तो हम उसे सिर्फ disable कर सकते थे मगर अब आप AdSense account में से वेबसाइट link को भी delete सकते है।
- Must Read: Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है
- Must Read: Website पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये ?
Google Account में से वेबसाइट लिंक को डिलीट करने के लिए नीचे तीन ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे follow करने आप आसानी से वेबसाइट लिंक को डिलीट कर सकोगे।
AdSense Account Se Website URL Remove Kaise Kare
दोस्तो हम में से कितने लोग होते है जिनसे गलती से गलत URL add हो जाता है या फिर जिस वेबसाइट पर ad show नही कराना चाहते उस वेबसाइट को AdSense से उड़ा देना ही बेहतर होता है।
Step 1:
- Google Adsense site पर जाकर सबसे पहले gmail से log in करे।
- अब आपको sites option पर click करना होगा
- अब आपको जो site को remove करना है उसे select करे
Step 2:
- Site remove करने के लिए कुछ इस तरह का interface दिखेगा।
- अब आपको remove पर ही क्लिक करना है।
अब आपकी site remove हो चुकी है site remove होने के बाद उस site पर दिखने वाले सारे ads दिखने बन्द हो जायेंगे अगर आप दोबारा से चाहते हो कि वह site पर ad दिखने लग जाये तो दोबारा उस site का URL AdSense में add कर सकते है।
आखिरी शब्द
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि AdSense Account Se Website URL Remove Kaise Kare उम्मीद करता हु आप ज़रूर समझ गये होंगे और हमारा ये पोस्ट आपके लिये लाभदायक रहा होगा।
- Also Read: Google AdSense Approved Kaise Kare?
- Also Read: WordPress Par Website Kaise Banaye?
दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये social media handle button जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि पर शेयर करे धन्यवाद।
Sir aapka jo pahle wala post h jisme aap Traffic badhane ke 7 tarika btaye h vo post open nhi ho raha h, hmko vo padhna h