Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?

Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे? इसमें कोई शक नहीं की AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है पर AdSense Account approved कराना ज़रूरी है। Google AdSense Account approval के लिए कुछ conditions है जो पूरी होनी चाहिए। Conditions पूरी ना होने पर गूगल कुछ error दिखाता है। इन्ही में से एक error है Low value content error आज हम इस error को समझेंगे और इसका Solution भी इस पोस्ट में बताएगे।

Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?

Low value content error काफी common error है जो बहुत से bloggers के सामने आता है। जब आप वेबसाइट approval के लिए भेजते है तो जवाब में ऐसा reply आता है। “Your site does not yet meet the criteria of use in the Google publisher network. For more information, review the following resources:

  • Minimum content requirements
  • Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
  • Webmaster quality guidelines for thin content
  • Webmaster quality guidelines

पहली नज़र में ऐसा लगता है की वेबसाइट पर कंटेंट कम है इसलिए ये error आ रहा है। Content कम से मतलब है :-

  • पोस्ट कम है।
  • पोस्ट की word कम है।
  • Contact us या privacy policy pages में कोई दिक्कत है।

ये error इन वजहों से भी आ सकता है पर काफी ब्लॉगर ये सब कुछ ठीक कर लेते है तब भी ये error आता रहता है, इसकी असली वजह को समझते है।

AdSense Low value content error क्यों आता है?

ये error आने की कई वजह हो सकती है पर इसका सबसे common reason है। वो content published करना जो लोग ढूढ़ नहीं रहे है। Google एक तरह से सवाल पूछने की जगह है। लोग इसमें अपने सवाल पूछते है जैसे की-

  • दिल्ली की आबादी कितनी है?
  • पैसे कैसे कमाए?
  • Mobile का software कैसे अपडेट करे?
  • डॉक्टर कैसे बने?

जब लोग सवाल करते है तो हम जैसे bloggers इसका जवाब देते है। सब blogger अपनी जानकारी के हिसाब से वेबसाइट बनाते है, लोगो के जवाब देते है और लोग जवाब पढ़ने के लिए उनकी वेबसाइट पर आते है। अगर ऐसी websites है जिस पर पोस्ट count कम है, word count भी कम है, design ठीक ठाक है तो भी गूगल AdSense का approval दे देगा अगर वो site लोगो के जवाब दे रही है तो।

अगर आपने काफी पोस्ट लिखी है, word count ठीक है, design भी अच्छा है पर साइट से लोगो को जवाब नहीं मिल रहे है तो ये Low value content माना जाएगा। इसके पीछे वजह ये है की आप कितनी भी अच्छी वेबसाइट बना लो। अगर लोगो को उस से फ़ायदा नहीं पहुंच रहा, तो वो किसी काम की नहीं है। जवाब मिलने के लिए आपको कंटेंट उस टॉपिक पर लिखना होगा जिसपर लोग सवाल पूछते है।

Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?

मतलब Google high quality original पोस्ट को और अच्छे से established हुई sites को महत्व देता है। Error आने की वजह ये है की-

  • Site नई है
  • बस 10 post index है
  • Original content बहुत कम है
  • Organically बहुत कम ट्रैफिक आ रहा है।

ये तो हो गया Google forum पर लिखा हुआ answer अब हम आपको अपना answer देते है

नीचे हम ने कुछ उपाए लिखे है, इनको अपनी website पर apply करे और फिर से approval के application submit करे। आपकी website ज़रूर approved हो जाएगी।

Useful Content लिखे

Content उस टॉपिक पर लिखे जिसे लोग ढूढ़ रहे है। वेबसाइट का niche वो चुने जो आपको पसंद हो, पर ब्लॉग उस पर लिखे जिसे लोग पढ़ना चाहते है। इसके लिए किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले keywords research करे। Check करे की कितने लोग उस topic को ढूढ़ते है। अगर topic पर कुछ search volume मिले तभी पोस्ट लिखनी शुरू करे। Post में उन keywords को target करे जिन का search volume ज़्यादा हो।

Keyword-Research-कैसे-करें-Keyword-Research-Guide-in-Hindi-2021
Keyword-Research-कैसे-करें-Keyword-Research-Guide-in-Hindi-2021

Topic को पूरा explain करे

किसी भी topic को अधूरा ना छोड़े। अगर किसी topic को पूरा समझाने में 800 word लगे तो 800 word की पोस्ट लिखे अगर 2000 word लगे तो 2000 word की पोस्ट लिखे। सब पोस्ट का अक्सा word count ना चुने की 1000+ word की ही पोस्ट लिखनी है। ऐसा करना ज़रूरी नहीं। पोस्ट आपके user के सारे सवालो के जवाब दे दे, चाहे वो कितनी भी छोटी या बड़ी हो।

Content users के लिए लिखे ना की search इंजन के लिए

अपनी पोस्ट में सब सवालो को कवर करे ना की keywords सेट करने की कोशिश करे। अगर आपकी पोस्ट useful होगी तो लोग उस पर रुकेंगे, और गूगल उसे रैंक करेगा। Keywords सेट करने से पोस्ट कुछ टाइम को रैंक हो जाएगी, पर अधूरी जानकारी के कारण लोग कम रुकेंगे और गूगल रैंक down कर देगा।

Professional डिज़ाइन इस्तेमाल करे

जब कोई application review करते टाइम वेबसाइट को visit करे तो उसको website प्रोफेशनल लगनी चाहिए। website visit करने पर सबसे पहली नज़र वेबसाइट design पर ही जाएगी। अगर design professional नहीं होगा तो बाकि factor भी काम नहीं आएगे।

ज़्यादा images या videos add ना करे

जितनी भी images या videos की ज़रूरत है बस उतनी ही ब्लॉग में add करे। वैसे तो Images और videos content को attractive बनाती है और रैंक करने में मदद करती है। पर पोस्ट में text ही ज़्यादा होना चाहिए और जहाँ जहाँ ज़रूरत है वहाँ मीडिया add कर दे। ज़रूरत से ज़्यादा media होने पर कंटेंट की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है।

Site का structure सिंपल और effective होना चाहिए

जब आपकी वेबसाइट review हो तो यूजर आराम से website पर नेविगेट कर पाए। ऐसा ना हो आपकी website में content अच्छा हो पर user homepage से उन पोस्ट पर पहुंच ही ना पाए। एक सिंपल rule है की homepage से भी किसी भी पोस्ट पर पहुंचने में बस 2 बार क्लिक करने की ज़रूरत हो।

  • जैसे की पहले categories पर फिर पोस्ट पर
  • या जैसे पहले search bar फिर पोस्ट पर।

ज़रूरी pages add करे

AdSense पर apply करने से पहले कुछ pages ज़रूर ऐड करे, जैसे की

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Disclaimer

ये pages बताते है की आप users के सामने अपने आप को ठीक से पेश कर पा रहे है। आपकी website पर कुछ policies है और कोई दिक्कत आने पर contact करने का option भी खुला हुआ है।

Tags को index ना करे

काफी बार हम टैग को भी गूगल में index होने देते है। ऐसे में असली पोस्ट से ज़्यादा टैग के pages index हो जाते है। इस से काफी दिक्कत आती है जैसे की-

  • Google में एक ही post काफी बार index हो जाती है जो की copy content लगता है।
  • Website के सही post count का अंदाज़ा नहीं हो पता।
  • Website के काफी pages thin या low quality के index हो जाते है Google webmaster में जाकर Tag के pages को remove कर दे।

Outbound Links का Care रखे

Outbound लिंक्स से 2 issues बन सकते है-

  • Broken links के
  • low quality websites पर लिंक जाने के

अपनी पोस्ट में व्ही links add करे जो ज़रूरी हो। अगर पुरानी पोस्ट में लिंक break हो चुके है तो उनको अपडेट करे।

Indexing को check करे

हो सकता है की Google आपके ज़रूरी पोस्ट को index नहीं कर रहा हो या एक पोस्ट को बार बार index कर रहा हो। अगर आप indexing पर धियान ना दे तो एक ही पोस्ट कई बार index हो सकती है जैसे की।

  • Post के URL से
  • हर tag के अलग अलग पेज में
  • categories के pages में
  • Author pages में

इस से duplicate content का issue आने लगेगा।

Content unique होना चाहिए

ये सबसे common और सबसे ज़रूरी फैक्टर है। वेबसाइट की हर पोस्ट यूनिक होनी चाहिए। कहीं से भी copy या translated ना हो।

Content Grammatically सही होनी चाहिए

Grammatically incorrect post को ना तो user पसंद करते है और ना ही search engines। पोस्ट को एक बार लिख कर कम से कम 3 बार चेक करे। कोई भी error है तो ठीक करे। पोस्ट पर आने वाले comment को पढ़े और comment suggestions के हिसाब से पोस्ट को modified भी करे।

Google AdSense Approval - Fix Low Value Content Error

Final Word

इस पोस्ट में आपने सीखा कि Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे जा सकता है दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करें और नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके आप हमारे लेटेस्ट पोस्ट की इंफॉर्मेशन पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें👇

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

1 thought on “Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?”

  1. Nrreraj bhai.

    mai bahut baar apne website ke liye google adsense par apply kar chuka hu but muje har baar rejection milta hai, kya aap ek baar check kar sakte hai ki kya issue hai, muje kya karna chaye ., mere website ka name hai earnonline.co.in

    Reply

Leave a Comment