दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Google AdSense पैसे कैसे कमाए, आप लोगों ने Google AdSense का नाम तो सुना ही होगा तो आईए जानते हैं कि आखिर Google AdSense क्या है और Google AdSense से पैसे कमाने का तरीका क्या है हम Google AdSense से पैसे कितना कमा सकते है और कैसे कमा सकते है।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आप को गूगल ऐडसेंस के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी होनी चाहिए। तो आईए गूगल ऐडसेंस के बारे में जानते है।
Google AdSense क्या है?
Google AdSense गूगल का ही एक उत्पादक स्वरुप है, जो Advertiser और publisher के रुप में काम करता है। या हम ये कह सकते है कि ऐडसेंस विज्ञापन करवाने वालो से पैसे लेता है और उस विज्ञापन को publisher को देता है जिससे वह विज्ञापन लोगों तक पहुंचे और उसके बदले में गूगल ऐडसेंस publisher को पैसे देता है।
Google AdSense दुनिया के सबसे बड़े Ad Network के रुप में जाना जाता है। दुनियाभर के Advertisers और publishers की पहली पसंद Google AdSense है, क्योंकि यह गूगल का ही उत्पादक है और गूगल अपने आप मे बहुत बड़ी कंपनी है इसी लिए लोग गूगल ऐडसेंस पर भरोसा करते है। 80% से 90% से अधिक ब्लॉगर्स की कमाई का मुख्य साधन Google AdSense है।
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
Google AdSense se paise kaise kamaye? यह सवाल सभी व्यक्त पूछते है जो ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है, अगर आप भी उन व्यक्तियों की तरह यह जानना चाहते है तो आज आपके इस प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जाएगा।सबसे पहले तो google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन तीनों में से एक चीज होनी चाहिए।
- ब्लॉग या वेबसाइट
- YouTube Channel
- Mobile Apps
आप अगर Blog या वेबसाइट के जरिए AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपका एक ब्लॉग या वेबसाइट हो, और अगर नहीं है तो आप एक ब्लॉग Free में बना सकते हैं लेकिन अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको उसमें थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Blog या Website बनाकर AdSense से पैसे कमाए
Blog और Website में कुछ मुख्य अंतर होते है। Website वह होता है जो आपको किसी प्रकार की service प्रदान करती है जैसे – Amazon, Facebook. और Blog वह होता है जहां पर आपको किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है।
आपको यह बता दे कि Blog अलग-अलग Topic पर हो सकते हैं। आप इस वक्त जो पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग ही है तो दोस्तों अगर आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Google AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक Blog बना ले जो कि आप Free में Blogspot पर बना सकते हैं। Blog बना लेने के बाद आपको उस पर रोजाना Article लिखना होगा।
आप जब दस, पंद्रह Article लिख लेते हैं तब उसके बाद आपको ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है और जब आपका AdSense Approve हो जाए तो आप अपने ब्लॉक पर Advertisement लगा कर AdSense से पैसे कमा सकते हैं।
YouTube Channel बनाकर AdSense से पैसे कमाए
आप YouTube चैनल बनाकर भी एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube पर एक channel बनाना है और उस पर वीडियो अपलोड करनी है। YouTube की नई पॉलिसी के मुताबिक आप YouTube video को तभी monetize कर पाएंगे जब आपके YouTube Channel पर बीते बारह महीना में कम से कम 4000 घंटे का watch time और 1000 Subscribers हो।
आप जब यह Criteria पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आप YouTube video monetization के लिए Apply कर सकते हैं और AdSense से पैसे कमा सकते हैं।
Android App बनाकर AdSense से पैसे कमाए
आपको क्या यह पता है कि आप Android App बनाकर ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक Android App बनाना है, अगर आपको Android App बनाना नहीं आता है तो आप किसी App Developer को पैसे देकर उससे आप App बनवा ले या फिर आप YouTube पर Videos देखकर Aap बनाना सीख कर खुद के लिए आप App बना सकते हैं।
अगर आप अपना App बना लेते है तो उसके बाद आपको अपना एक AdMob पर अकाउंट बनाना है जिसकी मदद से आप अपने App पर Advertisement लगाकर पैसे कमा सकते हैं जब आपका App पूरा बनकर तैयार हो जाता है तो उसके बाद आपको अपने App को Play Store पर Publish करना होगा ताकि वह लोगों तक पहुंचे, क्योंकि जितना ज्यादा Traffic बड़ेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने पर कुछ महत्वपूर्ण बातें
आप यह ध्यान दे की AdSense अपनी policy’s के लिए काफी सख्त है अगर आप Google AdSense के Policy’s के हिसाब से काम नहीं करते हैं तो Google AdSense आपके Account को Disable भी कर सकता है आपको यह पता हो कि Google AdSense पैसा कमाने वाली वेबसाइट की सूची में महत्वपूर्ण स्थान रखता है भारत में बहुत से लोग केवल गूगल ऐडसेंस के माध्यम से कमाई करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
FAQs – कुछ महत्वपूर्ण Questions
गूगल एडसेंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब निम्नलिखित हैं जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
1. गूगल एडसेंस से कितने पैसे कमाया जा सकता हैं?
Answer: गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके आज के समय में लोग ₹7000 से लेकर ₹7,00,000 रुपए महीने तक कमा रहे हैं और यदि आप भी मेहनत करते हैं तो कमा सकते हैं।
2. क्या फोन से गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं?
Answer: जी हां आप फोन का इस्तेमाल करके भी गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि गूगल एडसेंस से पैसे कमाने में आपके पास वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या App होना चाहिए और इन तीनों काम को आप मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि कैसे आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और साथ ही साथ कैसे आपको गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करते समय महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी बताया है और मुझे उम्मीद है हमारा यह Google AdSense पर लिखा गया पोस्ट पसंद आया होगा।
Also Read:
GOOD POST