स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (SBI Bank Me Online Account Kaise Khole) जाते हैं की पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहें। SBI Bank आप सभी के लिए लाया है जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट जिसको आप घर बैठे ऑनलाइन ही Open करवा सकते हैं। ऑनलाइन खाता खोलने के साथ-साथ आपको यह एक Rupay डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है जिसको आप पैसे Withdraw And SBI Balance Enquiry करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और ATM Card आप तक अकाउंट खोलने के 15 दिन के बाद पोस्ट के माध्यम से पहुंच जाता है।
आपको इंटरनेट बैंकिंग भी मिल जाता है जिससे आप बहुत सारे लाभों को प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले जाते हैं और इस माध्यम से आप Account Open करेंगे।
SBI Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें |SBI Bank Me Online Account Kaise Khole
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए ताकि खाता खोलते समय आपका ऑनलाइन केवाईसी वेरिफिकेशन हो सके आइए देखते हैं स्टेप बाय स्टेप खाता खोलने की प्रक्रिया-
1. Yono SBI App डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Yono Sbi App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और इंस्टॉल करने के बाद इसे Open कर देना है और जो भी परमिशन मांगे उसको पढ़ कर आपको Allow करना है।
2. New To SBI Option को चुने
अब आपके सामने Yono एप्लीकेशन का पूरा इंटरफ़ेस दिख जाएगा और यहां पर आपको एक नया बैंक अकाउंट Open करने के लिए New to SBI के option पर क्लिक कर देना है और जैसे ही इस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने दो प्रकार के अकाउंट खोलने की option दिखेंगे जो निम्नलिखित हैं
- Digital Saving Account
- Insta Plus Saving Account
इसमें यदि आप Digital saving account select करते हैं तो आपको बैंक में भी जाने की जरूरत पड़ेगी और वही अगर आप दूसरा ऑप्शन Insta plus saving account select करेंगे तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
3. Apply New Option को चुने
अब आपके सामने एसबीआई अकाउंट ओपन करने के लिए Apply now का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है और इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक Apply new और दूसरा Resume इसका यही मतलब होता है कि जब आप फॉर्म फिल अप करते हैं तो कुछ डाटा सेव हो जाता है और कुछ प्रक्रिया पूरी हो जाती है और किसी वजह से आप हम पूरा fill up नहीं कर पाते हैं तो आप दूसरी बार जब app open करेंगे तो resume बटन पर क्लिक करके आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यहां पर आपको apply new पर क्लिक कर देना है और इसके बाद इसके इंट्रोडक्शन पेज खुलेगा जहां पर आपको बताया जाता है कि आपने अकाउंट खोलने वाले हैं और उसमें क्या-क्या आपको बेनिफिट बगैरा और टर्म एंड कंडीशन वगैरह मेंशन होता है। आप को पढ़कर accept कर लेना है और next button पर क्लिक कर देना है।
4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर fill up कर देना है और यह मोबाइल नंबर ही आपके खाते से लिंक हो जाएगा अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और एक ओटीपी और पासवर्ड सेंड किया जाएगा जिससे आपको वेरीफाई कर लेना है और वेरीफाई करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
5. Account के लिए Password Create करें
अब अगले Step में आपको अपने एप्लीकेशन का password create कर लेना है और पासवर्ड आपको कठिन बनाना है और पासवर्ड बनाने के बाद एक सिक्योरिटी क्वेश्चन सिलेक्ट करके उसका आंसर आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार दे देना है और यह जो फॉर्म आप अप्लाई कर रहे हैं, 30 दिनों के अंदर आपको पूरा अप्लाई कर लेना है नहीं तो यह फॉर्म आपका निरस्त कर दिया जाता है और आपके टैक्स के बारे में भी पूछा जाता है तो टैक्स के बारे में यदि आप बाहर टैक्स देते हैं तो उस हिसाब से अपना ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
6. आधार नंबर डालकर Submit करें
अब अगले Step में आपको आपके सामने पर्सनल डिटेल पढ़ने का का ऑप्शन आ जाएगा और इसे ध्यान से पढ़कर आपको next option पर क्लिक कर देना है अब आपको आधार कार्ड को use करने के लिए तीन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें आपको अपना आधार नंबर सिलेक्ट करके अपना आधार नंबर टाइप कर देना है और आधार नंबर भरने के बाद आपको next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
आधार सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी जिसको आप को फिल अप कर देना है और ओके के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद यहां पर आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ और भी सारी डिटेल ऑटोमेटिक आ जाएंगी इन सभी डिटेल को आपको एक बार वेरीफाई कर लेना है।
7. Personal जानकारी Fill up करें
उसके बाद आपको व्यक्तिगत जानकारी भरने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको सिटी का नाम जहां पर आपका जन्म हुआ है और इसके बाद कंट्री ऑप्शन में जाना है जहां पर आपको इंडिया टाइप कर देना है और Citizenship ऑप्शन में यहां पर भी आपको इंडिया टाइप कर देना है, nationality में आपको इंडिया टाइप करके नेक्स्ट ऑप्शन पर जाना है इसके बाद देखेंगे आपके सामने जो आधार कार्ड का एड्रेस है वह आ चुका है।
8. अपना पैन कार्ड नंबर डालें
इसके बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाता है जिसको आपको फील कर देना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है जैसे अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे जो आपके आधार कार्ड में फोटो है वह आपके सामने दिख जाएगी और आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जैसे आपकी एजुकेशन क्या है आप मैरिड है या अनमैरिड है जो भी क्वेश्चन पूछा जाता है उसका आपको आंसर करना है और यहां पर आपसे father name और mother डिटेल भी पूछी जा सकती हैं।
9. Income Details Submit करें
इसके बाद आपकी इनकम से रिलेटेड कुछ चीजें पूछी जाती हैं जिसको आप अपने हिसाब से जो भी आपकी इनकम हो उसे सिलेक्ट कर लेना है।
10. Nominee Detail भरे
अब आपको नॉमिनी डिटेल भरने का बॉक्स दिख जाएगा जिस पर आपको अपने नॉमिनी का डिटेल भरना है नॉमिनी का डिटेल बिल्कुल सही भरे ताकि कोई भी प्रॉब्लम हो तो पैसा नॉमिनी को मिल जाए।
11. Home Branch Select करें
अब आपके सामने ऑप्शन दिखेगा आप जहां पर भी ब्रांच अपना रखना चाहते हैं वह आपको चुन लेना है और अपने nearest होम ब्रांच कोड चुनकर आप अपना वहां पर खाता घर बैठे ओपन कर सकते हैं।
12. Debit Card Detail भरे
अब आपसे आपके डेबिट कार्ड पर जो नाम रखना चाहते हैं उसे आपको फिल अप कर देना है और यह एटीएम कार्ड खाता खोलने के 15 दिन बाद आपके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर तक पहुंच जाएगा और साथ ही साथ आपको आपका account number, cif number और branch code के साथ अन्य विवरण दिखाई देगा इसको आपको कहीं नोट कर लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना है।
13. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें
अब आपको अपने अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा एक्टिवेट करने के लिए SBI की Official Website पर जाकर आपको आईडी को एक्टिवेट करना है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको New User ? Register here/Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस पर जैसे आप क्लिक करेंगे आपसे username, cif number, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना है और उसके बाद आपके सामने नया username create करने का ऑप्शन आ जाता है और आप अपने हिसाब तो यूजर नेम पासवर्ड क्रिएट कर ले।
अंतिम शब्द (conclusion)
इस तरह से आप घर बैठे SBI में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं और एटीएम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को लाइक करके सभी जगह शेयर करें और ऐसी जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन बेल पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करते रहें।
ये भी पढ़े !
- Student Loan Kaise Le?
- Marksheet Se Loan Kaise Le?
- Pradhan Mantri Business Loan Yojana 2023
- Adhar Card Se Loan Kaise Le?
- Dhani App Se Loan Kaise Le?