Privo App Se Loan Kaise Le: पाए 20 हजार से लेकर 50 हजार तक Instant Loan

दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की आप Privo App Se Loan Kaise Le सकते हैं। अगर इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Privo App से लोन ले सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Personal Loan आज के समय में इस Privo App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि आप Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं।

जिस तरह से आपको Privo App Loan प्रदान करती है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Privo App क्या है?

Privo App एक Loan प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है। Privo App के माध्यम से आप Instant Personal Loan और क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते है। इस एप को Kisetsu Saison Finance India Private Limited और Credit Saison India ने Launch किया था। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये Privo App NBFC द्वारा Registered किया गया है। Privo app एक विदेशी App है।

Privo App Se Loan Kaise Le पाए 20 हजार से लेकर 50 हजार तक Instant Loan
Privo App Se Loan Kaise Le पाए 20 हजार से लेकर 50 हजार तक Instant Loan

Privo App Overview

एप्लिकेशन का नाम Privo Loan App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन कितना मिलेगा20 हजार से लेकर 50 हजार तक
लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच
जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेज ।
Privo App Download कैसे करें यहां क्लिक करें
Privo App Overview
Privo App Se Loan Kaise Le  (Apply Process)
Privo App Se Loan Kaise Le (Apply Process)

Privo App Se Loan Kaise Le (Apply Process)

Privo App से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

  • Privo App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Privo App को डाउनलोड करके Install कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Personal Details इस App में डालनी है।
  • जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट करना है।
  • फिर आपको अपनी बैंक अकाउंट डीटेल भरनी होगी।
  • इसके तुरंत बाद ही आपका लोन Approved हो जाएगा।
  • लोन approve होते ही आपके खाते में चुनी गई राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Privo App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Privo App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज वे निम्नलिखित हैं –

  • Privo App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।  
  • आप के पास पैन कार्ड होना भी बोहोत जरुरी है।  
  • आपके पास पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए।  
  • आपके पास ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) भी होनी चाहिए।   
  • आपको अपनी एक ऑनलाइन सेलफ़ी भी देनी होगी। सेल्फी ऐप में ली जाएगी।

Privo App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Privo App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्मलिखित है –

  • Privo App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • Privo App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • अगर आपकी आय 18000 से ज्यादा है तो आपको इस App से आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपका Cibil Score कम से कम 650 होना चाहिए। तभी आपको लोन मिल सकता है।
  • आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना भी जरुरी है।
  • आप नौकरी करते है या किसी भी प्रोफेशन में है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Privo App से कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तो कोई भी Loan App आपको लोन देती है तो वो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करती है और आपको लोन आपकी इनकम के हिसाब से भी प्रदान करती है। Privo Loan App से आपको ₹20 हजार से लेकर ₹2 लाख तक का लोन मिल जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय भी दिया जाता है। अगर आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आप कर सकते है।

Privo App से लोन लेने के बाद कितना ब्याज दर लगता है? (Interest Rate)

दोस्तों Privo App से लोन लेने के बाद आपको Privo App Se Personal Loan की उचित ब्याज दरें 9.99% से लेकर 39.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इतना ब्याज दर आपको Privo App से लोन लेने के बाद लगता है।

Privo App में लोन चुकाने का अवधि (Loan Tenure)

Privo App में लोन चुकाने का अवधि 3 महीने से 60 महीने तक का है। अगर आप Privo App से Personal Loan लेते हैं तो आपको 3 महिने से लेकर 60 महिने के भीतर चुकाया जा सकता है।

Privo App Loan Fees & Charges

  • दोस्तों आप Privo App से लोन लेते है तो आपको 13.49% से लेकर 29.99% के बीच का ब्याज देना पड़ सकता है।
  • लोन लेते वक्त ब्याज की दर आपकी इनकम पर निर्भर करती है। जितनी अच्छी आपकी इनकम होगी उतना कम ब्याज देना होगा।
  • Privo App से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो लगभग 0% से लेकर 3% तक हो सकती है।
  • लोन लेते समय एक बात का जरूर ध्यान में रखे कि अपने लोन का भुगतान समय पर करे, अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको Late Fees या पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।
  • Privo App में आपको 18 % का GST देना अनिवार्य है।
Privo App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Privo App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Privo App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

  • Privo App में आपको बिना किसी पेपरवर्क के लोन मिल जाता है।
  • Privo App में लोन का भुगतान करने के लिए आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकते है।
  • Privo Loan App यह एक NBFC द्वारा रजिस्टर्ड किया गया App है।
  • Privo App यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • Privo App से लोन आपको घर बैठे ही मिल जाता है और आपको बैंक मैं जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी यह App आपको लोन दे देती है।
  • इस App में लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है।
  • यह लोन आपको कुछ ही समय में मिल जाता है क्यूंकि यह 100 % डिजिटल लोन है।

Privo App Customer Care Number

दोस्तो अगर आपको लोन लेते समय किसी भी तरह का कोई सवाल या कोई परेशानी आती है तो आप Privo App के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। Privo App के कस्टमर केयर से संपर्क करने के नीचे दिए गए तीन तरीके है –

  • कस्टमर केयर नंबर: 1800-1038-961
  • ई-मेल आईडी: [email protected] 
  • वेबसाइट: https://privo.in/ 
  • पता: IndiQube Lexington Tower, First Floor, Tavarekere Main Rd, Tavarekere, S.G. Palya, Bengaluru, Karnataka 560029.
  • App Link: Download Privo App

FAQs- Privo App सबंधित सवाल जवाब

Q.1- Privo App Se Personal Loan पर कितना ब्याज लगता है?

Ans- Privo App Se Personal Loan लेने पर 9.99% से 39.99% प्रति वर्ष इतना ब्याज दर लगता है।

Q.2- Privo App से कितना लोन मिलता है?

Ans- Privo App से ₹20,000 से ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Q.3- Privo App Se Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है?

Ans- Privo App में लिया गया लोन 3 महीने से 60 महीने तक की चुकौती के भीतर चुकाया जा सकता है।

Q.4- Privo App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans- Privo App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिकता, मासिक आय 18000 या उससे अधिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में जाना की आप Privo App Se Loan Kaise Le सकते हैं। यह App आपको कितना लोन प्रदान करती हैं। Privo App से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं यह सब हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना है।दोस्तो Privo App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं यह भी हमने आज के इस आर्टिकल में जाना है। इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि Privo App का उपयोग कैसे किया जाता है,और इससे लोन कैसे लिया जाता है। तो दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे। धन्यवाद।

ये भी पढ़े: 👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment