दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की आप SBI Education Loan Kaise Le सकते हैं? अगर इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। अगर आप विद्यार्थी है तो आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए SBI Bank से लोन ले सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Education Loan आज के समय में मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि आप Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं।
जिस तरह से आपको SBI Bank Loan प्रदान करती है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।
SBI एजुकेशन लोन क्या है?
SBI बैंक आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के हेतु आपकों Loan राशि प्रदान करती है। दोस्तो अपने भविष्य को सफल, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए आपको उच्च शिक्षा की आवश्यकता होती है परंतु आज कल इस महंगाई वाले जमाने मे उच्च शिक्षा पाने के लिए भी बोहोत कीमत चुकानी पड़ती है जो हर किसी के बस की बात नहीं है। इसी कारण एजुकेशन लोन को बनाया गया है। इस लोन को ले कर आप देश और विदेश मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और अपने सपनों को पूरा कर सकते है।
SBI Education Loan Overview
लोन का नाम | SBI Education Loan |
लोन देने वाली बैंक | State Bank Of India |
ब्याज दर | 8.30 प्रति वर्ष से शुरू |
Moratorium Period | Course Duration 12+ Months |
लोन राशी | ₹20 लाख तक |
प्रोसेंसिंग Fees & Charges | लोन योजना के हिसाब से |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.sbi.co.in |
SBI Education Loan Interest Rate
SBI बैंक कई प्रकार की Student loan योजनाए प्रदान करती है जिनके लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है। एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 8.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है एजूकेशन लोन में लड़किओं को ब्याज दर में 0.50% तक की छुट दी जाती है।
SBI Education Loan की योजनाएं
एसबीआई बैंक विभिन्न प्रकार की एजुकेशन लोन योजना प्रदान करती है जो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार है-
- SBI Student Loan Scheme
- SBI Scholar Loan Scheme
- SBI Skill Loan Scheme
- SBI Global Advantage Scheme
- SBI Takeover of Collateralized Education Loan Scheme
SBI Student Loan Scheme
SBI बैंक एजुकेशन लोन योजना के तहत यह बैंक उन छात्रों को लोन प्रदान करता है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, और उनके पास उच्च शिक्षा के लिए राशि उपलब्ध नहीं है। इस योजना का लाभ भारत या विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए उठाया जा सकता है।
- ब्याज दर: SBI Bank Students Loan 9.05% प्रति वर्ष की दर पर प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: SBI Bank Students Loan पर 20 लाख रुपए तक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता परंतु 20 लाख से अधिक लोन लेने पर 10,000 रुपए (फिक्स रेट) प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है।
- लोन अवधि: SBI Bank Students Loan भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि देता है।
- संपार्श्विक: 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए कोई संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है। हालांकि 7.5 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि के लिए आपको संपार्श्विक की आवश्यकता पड़ेगी।
SBI Scholar Loan Scheme
एसबीआई बैंक द्वारा यह योजना भारत के एक प्रमुख संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इस बैंक से लोन लेने के लिए निचे दि गई जानकारी को पढ़े:
- ब्याज दर: SBI Scholar Loan Scheme की ब्याज दर 7.25% से शुरू होती है और 8.55% तक जाती है।
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य
- लोन अवधि: एसबीआई लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष का अवधि देता है।
SBI Skill Loan Scheme
SBI Skill Loan यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो व्यावसायिक कौशल प्राप्त करके अपना भविष्य विकसित करना चाहते हैं। और इस योजना के तहत एसबीआई बैंक आपको 5,000 से लेकर 1.50 लाख तक का लोन प्रदान करती है। और आप कम ब्याज दर पर इस लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- ब्याज दर: एसबीआई कौशल लोन योजना की ब्याज दर 8.55% से शुरू होती है।
- प्रोसेसिंग फीस: कोई नहीं
- लोन अवधि: SBI Bank लोन भुगतान के लिए 7 वर्ष की अवधि देता है।
SBI Global Advantage Scheme
SBI Global Advantage की यह योजना उन छात्रों के लिए है जो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। और इस योजना के तहत SBI Bank आवेदन की तेजी से समीक्षा करती है और उनकी जरूरतों को पूरा करती है।
- ब्याज दर:SBI Global Advantage योजना की ब्याज दर 9.05% से शुरू होती है।
- प्रोसेसिंग फीस: SBI Bank इस योजना के लिए 10,000 रुपए प्रोसेसिंग फीस लेती है।
- लोन अवधि: एसबीआई बैंक लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि देता है।
- प्रोसेसिंग फीस: इस योजना के तहत एसबीआई बैंक आपसे 10,000 रुपए प्रोसेसिंग फीस ले सकती है।
SBI Takeover of Collateralized Education Loan Scheme
SBI Bank ने छात्रों के शैक्षणिक करियर को सुरक्षित रखने के लिए यह योजना बनाई है। ईस योजना के तहत अगर आपने किसी और बैंक या वित्तीय संस्था से अधिक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन लिया है तो आप उस लोन को एसबीआई बैंक मे बदलकर अपनी मासिक ईएमआई को कम करने के लिए एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है।
- ब्याज दर: SBI बैंक इस योजना के तहत आपको 9.05% की ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य
- लोन अवधि: SBI बैंक आपको लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि देता है।
- संपार्श्विक: प्रस्तावित लोन के मूल्य का न्यूनतम 100%
SBI Education Loan Kaise Le | एजूकेशन लोन के लिए Apply कैसे करें?
SBI Education लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
SBI Education Loan – ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले दोस्तो आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Loans के Option में Education Loan का Option दिखाई देगा इस Option पे क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको सभी एजुकेशन लोन की सूचि आपके सामने Open हो जाएगी।
- जिस लोन के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Now का Option दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने Loan Application Form दिखाई देगा।
- इसके बाद आपसे मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें।
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जाएगा।
SBI Education Loan – ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज अपनी नजदीकी State Bank of India की शाखा में लेकर जाना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा।
- बैंक कर्मचारी आपको SBI Education Loan से जुडी हुई सारी जानकारी देगा।
- फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा और इसके साथ दस्तावेज जोड़कर इसे वहीँ बैंक में जमा करना है।
- इसके बाद आपसे लिए गए दस्तावेज़ की जांच की जाएगी।
- इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।
SBI Education Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
SBI Education Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
- SBI से Education Loan लेने के लिए आपके पास आवेदन फॉर्म चाहिए।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र , पैन कार्ड
- पिछली कक्षा का पास अंक प्रमाण पत्र
- एडमिशन की रसीद
- फीस शुल्क रसीद आदि दस्तावेज जरूरी है।
SBI Education Loan लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
SBI Education Loan लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –
- SBI Education Loan यह सिर्फ और सिर्फ भारतीय छात्रो को दिया जाता हैं।
- SBI बैंक से लोन लेने वाले छात्र की आयु 18 बर्ष से 30 बर्ष के बीच होनी चाहिए।
- SBI बैंक से Education Loan तकनीकी और व्यावसायिक पढ़ाई के लिए दिया जाता हैं।
- लोन लेने वाले छात्र के पास पहले से बैंक से अन्य कोई लोन लिया न हो।
- आप लोग SBI Education Loan आपके नज़दीकी बैंक शाखा से ले सकते हैं।
SBI Education Loan Customer Support
- Toll Free Number : 1800 1234
- 1800 11 2211
- 1800 425 3800
- 080-26599990
FAQ’s- SBI Education Loan संबंधित सवाल जवाब
Q.1- SBI से Education लोन लेने पर Interest Rate क्या लगेगा?
Ans- बैंक कई प्रकार के स्टूडेंट लोन प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है | इस लोन की ब्याज दर 8.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
Q.2- SBI Education Loan के लिए कौन से देश पात्र हैं?
Ans- यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, न्यूजीलैंड जैसे देश पात्र है।
Q.3- SBI Education Loan EMI की गणना कैसे की जाती है?
Ans- SBI एक निश्चित ब्याज दर प्रदान करता है इसलिए आपकी मासिक EMI की गणना बहुत आसानी से हो जाती है। आप SBI Education Loan EMI Calculator का इस्तेमाल करके अपने EMI भुगतान की योजना बना सकते हैं।
Q.4- SBI बैंक Education Loan पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क लेता है?
Ans- केवल SBI Global Advantage के तहत 10,000 प्रति आवेदन शुल्क लेती है बाकी कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेती है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Education Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | आप चाहे इंडिया में अध्यन कर रहे हो या फिर इंडिया से बाहर दुसरे कोई देश में अध्यन कर रहे है हो आप एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है। यह जानकारी हमने आपको आजके इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े:👇🏻
- LoanFront App Se Loan Kaise Le?
- Education Loan Kaise Le?
- Phonepe Se Loan Kaise Le?
- Paytm Se Loan Kaise Le?
- BharatPe Se Loan Kaise Le?
- Lazypay App Se Loan Kaise Le?