दोस्तो आप Pocketly App Se Loan Kaise Le सकते हैं इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Pocketly App से लोन ले सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Personal Loan आज के समय में इस Pocketly Loan App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि कैसे आप LazyPay App से Business Loan ले सकते हैं।
जिस तरह से Pocketly App आपको Loan प्रदान करती है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने आपके लिए एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।
Pocketly App क्या है?
Pocketly App यह एक Loan प्रदान करने वाली App है। आज के इस Digital युग में कई Loan Lene App है जो आपको काफी कम समय में आपको Loan प्रदान करते हैं। लेकिन सभी Loan App आपको सिर्फ बड़ी अमाउंट का ही लोन प्रदान करती है। ऐसे में हम आपके लिए कम लोन प्रदान करने वाली Loan App लेकर आये है । Pocketly loan app जो की मात्र 10 मिनट में आपको 10,000 का Loan प्रदान करती है।
Pocketly Loan App Overview
एप्लिकेशन का नाम | Pocketly Loan App |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन लेने की उम्र | 18 वर्ष से 40 वर्ष तक |
इस ऐप से कितना लोन मिलेगा | 5 हजार से लेकर 50 हजार तक |
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। |
Pocketly Loan App Download Link | यह क्लिक करें |
Pocketly App कितना लोन प्रदान करती है?
जब भी कोई व्यक्ति Pocketly Loan App के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदन करता हैं तो उसको Pocketly लोन ऍप द्वारा न्यूनतम 500 रूपए से अधिकतम 10,000 रूपए तक मिलता है।
Pocketly App Se Loan Kaise Le | Apply Process
Pocketly Loan App से लोन लेने की निम्नलिखित प्रोसेस हमने आपको नीचे Step By Step बताई है –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Pocketly App को डाउनलोड करें और App को Install करे।
- इसके बाद आप इस Pocketly App में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करे।
- इसके पश्चात आपको अपनी कुछ जानकारी इस ऐप में डालनी है। जैसे की: आधार कार्ड, PAN CARD आदि दस्तावेज डाले।
- अगर आप स्टूडेंट है तो आप अपना कॉलेज आईडी कार्ड डाले और अगर आप वेतनभोगी है तो आप अपना कंपनी का आईडी कार्ड डाल सकते हैं।
- फिर आपको जीतनी राशि का लोन लेना है उतनी राशि Pocketly App में Select करिए ।
- इसके बाद आप अपना KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- इसके बाद आपको जिस बैंक में लोन राशी प्राप्त करनी है, उस बैंक का खाता नंबर डाले।
- इसके बाद आपकी लोन प्रक्रिया Approved होने तक रुकिए।
- KYC Details Approved होते ही आपको आपका लोन अमाउंट आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में लोन राशि आ जाएगी।
Pocketly App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Pocketly App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- KYC Details
- बैंक खाता
- Students के लिए College ID Card
- App द्वारा selfie
- ईमेल आईडी आदि दस्तावेज।
Pocketly App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Pocketly App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –
- Pocketly ऐप से लोन को लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- इस App से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए।
- स्टूडेंट आवेदक के पास Legal I’d Card होना चाहिए।
- वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम सैलरी 9000 होनी चाहिए।
Pocketly App से लोन लेने बाद कितना ब्याज दर देना होगा? (Interest Rate)
आपको किसी भी App से लोन लेने से पहले जानना बहुत जरुरी है की आपको लोन कितनी ब्याज दर पर मिल रहा है। Pocketly App की ब्याज दर की बात करे तो इस ऐप में लोन लेने के बाद आपको 12% से लेकर 36% का वार्षिक ब्याज दर देना पड़ता है। जिसे आपको 60 – 90 दिनों में चुकाना होता है।
Pocketly App में लोन चुकाने का अवधि (Loan Tenure)
दोस्तों यदि आप Pocketly Loan App से लोन लेते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपको लिया गया लोन जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय देती है। लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए इस समय में आपको लोन को जमा करना पड़ता है।
Pocketly App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
- Pocketly App से आपको बिना किसी Gaurantee के लोन मिलता है।
- Pocketly App Student को कम वेतन कर्मचारियों को भी Loan देता है।
- Pocketly App बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन प्रदान करता है।
- इस ऐप से आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- Pocketly App एक NBFC Register Loan App है।
- यह App आपको कम CIBIL SCORE पर भी लोन देता है।
- यह ऐप आपको भुगतान के लिए 6 महीने तक का समय प्रदान करता है।
- इस ऐप में सिर्फ KYC के माध्यम से आप लोन ले सकते है।
- Pocketly App बहुत जल्द आपका लोन अप्रूव्ड करता है।
- Pocketly लोन ऐप एक सुरक्षित लोन ऐप है।
- इस ऐप में किसी भी प्रकार की Hidden Fees नहीं होती है।
- इस App से लोन के लिए Apply करना बहुत ही आसान है।
- इस ऐप से लोन आप तुरंत अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से instant लोन ले सकते है।
Pocketly App Safe हैं या नहीं?
Pocketly App यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। यह ऐप RBI Registered NBFC कंपनी है। जो आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को पुरी तरह से सुरक्षित रखती है। और किसी थर्ड पार्टी से यह जानकारी शेयर नही करता है।
Pocketly App Loan कैसे Calculate करता है?
- Loan Amount: ₹1000
- Loan Tenure: 2 महीने ब्याज दर
- Interest Rate: 36% Simple Interest
- Total Interest Payable: ₹90Processing Fees (GST के साथ): ₹100
- कुल देय राशि : लगभग ₹1090
Pocketly App Customer Care Number
- Website: https://www.pocketly.in/
- E-Mail ID: support@pocketly.in
- Address: HSR Layout, Bengaluru, India
FAQs- Pocketly App सबंधित सवाल जवाब
Q.1- Pocketly App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
Ans- दोस्तों आप Pocketly App से 61 दिन से लेकर 90 दिन तक के लिए लोन ले सकते हैं। Due Date पर भुगतान करने के लिए पैसे न हो तो कोई चिंता की बात नहीं, हर महीने न्यूनतम देय राशि से ऊपर या उसके बराबर कुछ भी भुगतान कर सकते हैं और कभी भी ऋण बंद कर सकते हैं।
Q.2- Pocketly App Processing Fees और Charges कितने लगते हैं?
Ans- Pocketly App से लोन लेने में आपको ₹20 से ₹180 + 18% GST Fees और Charges देना होता है।
Q.3- Pocketly App से कितना लोन मिल सकता है?
Ans- Pocketly App से ₹10,000 तक लोन मिल सकता है।
Q.4- Pocketly App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज दर लगेगा?
Ans- Pocketly App से लोन लेने के लिए आपको 12% से लेकर 36% का ब्याज दर लगेगा।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की आप Pocketly App Se Loan Kaise Le सकते हैं। यह App आपको कितना लोन प्रदान करती हैं। और इस ऐप से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं यह सब इस ब्लॉग पोस्ट में जाना है।दोस्तो Pocketly Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं यह भी हमने आज के इस आर्टिकल में जाना है। इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि Pocketly Loan App का उपयोग कैसे किया जाता है,और इससे लोन कैसे लिया जाता है। तो दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े:👇🏻
- Paytm Se Loan Kaise Le?
- LoanFront App Se Loan Kaise Le?
- Education Loan Kaise Le?
- Phonepe Se Loan Kaise Le?
- BharatPe Se Loan Kaise Le?