दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की आपको Driving Licence Par Loan Kaise Milta Hai? अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Driving Licence से लोन ले सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Personal Loan आज के समय में मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि आप Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं।
जिस तरह से आपको Driving Licence पर लोन मिलता है। उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।
Driving Licence क्या है?
Driving Licence एक Government of India द्वारा जारी किया गया दस्तावेज है। यह दस्तावेज लोगों को Permit देता है की वो अपने यातायात के साधनो को जैसे : ( Car, Bike, Truck, Bus) का इस्तेमाल Public Road पर कर सकते हैं। यह दस्तावेज भारत में उसी राज्य के Regional Transport Authority (RTA) or Regional Transport Office (RTO) के द्वारा जारी किया जाता है जिस राज्य में आप रहते हो।
Driving Licence Loan Details
लोन प्रकार | Driving Licence Loan |
लोन कितना मिलेगा | 10,000 से लेकर 1,00,000 तक |
लोन लेने के लिए दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि। |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Driving Licence पर लोन देने वाले ऐप (Driving Licence Loan Apps)
Driving Licence पर लोन देने वाले ऐप निम्नलिखित हैं –
- Paysense (Upto500,000)
- Stashfin (Upto 500,000)
- Navi (Upto 500,000)
- Kreditbee (Upto 200,000)
- Lazypay (Loan Upto 100000)
- Smartcoin (Upto 200,000)
- Paytm Personal Loan (Upto 200,000)
- Moneytap (Upto 200,000)
Driving Licence Par Loan Kaise Le?
दोस्तो आज के इस ऑनलाइन दुनिया में इतने सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इस KYC के तौर पर आप Driving Licence का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके तहत आप केवाईसी कंप्लीट करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आप Driving Licence का इस्तेमाल करके किसी भी लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन के माध्यम से ₹20000 तक का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा बस आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है और 5 मिनट बाद आपके अकाउंट में आपका लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
Driving Licence Par Loan Kaise Milta Hai | लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया
- ऊपर दिए गए लोन ऐप को अपने मोबाईल में Play Store App से Donwload करके Install करे।
- इसके बाद अपने Social Account या Mobile Number से Sign Up करे।
- इसके बाद KYC Details, Documents और अपना Saving Account डिटेल्स Upload करे।
- अब अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जाएगा।
- इसके बाद लोन लेने के लिए Loan Offer को आधार OTP के लोन Agreement Accept करे।
- अब NACH Approval दीजिये जिसके लिए आपको Internet Banking का इस्तेमाल करना होगा।
- इसके बाद कुछ ही देर में आपको वो लोन अप्रूवल के बाद लोन की राशी आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Driving Licence पर लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Driving Licence पर लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –
- Driving Licence पर लोन लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- Driving Licence पर लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
- पुराने सभी Loan EMI समय पर भुगतान होने चाहिए।
- आपकी Monthly Income Source होना चाहिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए जिससे NACH Approval दे सके, ऐसा करने से लिया हुआ Loan Due Date पर आपके खाते से Auto Debit हो सके।
- आपके शहर में लोन ऐप की सेवा है या नहीं आवेदन करने से पहले जरूर जाँच ले।
Driving Licence पर लोन लेने के लिए जरूर दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- Photo ( लोन ऐप द्वारा सेल्फी ली जाएगी)
- KYC Documents Video Verification के लिए आपके हाथ में सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
Driving Licence Loan Fees & Charges
Driving Licence से Loan लेने पर लगने वाले Fees & Charges नीचे दिए है –
- Interst Rate: यह एक Unsecured लोन है। यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट 34% ब्याज सालाना देना होगा। और इस लोन को Activate करने के लिए कोई गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती।
- Processing Fees: दोस्तों आप जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं उस पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है।
- GST Fees: दोस्तों आपकों सभी Charges पर 18% GST शामिल होता है। इस बात का ध्यान रखें।
- Late Fees: लिया गया लोन देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है।
- Loan Tenure: दोस्तों Driving Licence पर लिए गए लोन को आप न्यूनतम 3 महीने से लेकर 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं और इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।
Driving Licence पर लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Loan Benefits)
Driving Licence पर लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं-
- यहाँ हमें ऑनलाइन लोन मिलता है इसलिए हमे कही जाने की जरूरत नहीं है।
- हम अपने मोबाईल फ़ोन से लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
- हमे ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए किसी भी तरह का सिक्यूरिटी या Income Proof नहीं देना होगा।
- हम अपने Driving License की मदद से हम 2 लाख तक का लोन ले सकते है।
- Driving Licence से लिए गए लोन के भुगतान के लिए आपकों 24 महीनो का समय मिलता है।
- किसी भी आवश्यकता या जरूरत के लिए हम ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन ले सकते हैं।
- लोन अप्रूवल में 24 घंटो से भी कम समय लगता है और अप्रूवल के बाद तुरंत लोन राशी आपके खाते में आ जाती है।
- Driving Licence पर बस 60 मिनट से भी कम समय में हम लोन ले सकते है।
- हम Driving Licence पर NBFC रजिस्टर RBI Approved संस्था से लोन ले सकते है।
FAQ’S- Driving Licence लोन सबंधित सवाल जवाब
Q.1- Driving Licence लोन कैसे होता है?
Ans- Driving Licence लोन को आप बिना किसी Guarantee और Security के Apply कर सकते हैं। इसलिए यह एक Unsecured Loan होता है जो शुरू में कब मिलता है, भुगतान के बाद पहले के मुकाबले हर बार क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है।
Q.2- Driving Licence पर लोन कैसे लेते है?
Ans- दोस्तो अगर आपके पास Driving Licence मौजूद है तो ऐसे में आप Bajaj Finserv, Paisa Bazaar बैंक बाजार और बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड से पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देकर और अपनी एक सेल्फी को अपलोड करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Q.3- क्या Driving Licence पर लोन मिलता है?
Ans- हां, Driving Licence पर आप वर्तमान समय में लोन ले सकते हैं। आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको KYC डॉक्यूमेंट की मदद से लोन प्रदान करने की सुविधा देते हैं। इस लोन को आप अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरकर केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट किया जा सकता है।
Q.4- Driving Licence पर लोन कैसे मिलता है?
Ans- Driving Licence पर लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ लोन ऐप है। जैसे –Paytm, Kreditbee, Stashfin, Lazypay आदि अन्य App पर कुछ पर्सनल डिटेल भरकर आप इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको Driving Licence Par Loan Kaise Milta Hai इस के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। Driving Licence से आप किस प्रकार घर बैठे लोन ले सकते हैं,यह जानकारी हमने आपको आजके इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े:👇🏻
- LoanFront App Se Loan Kaise Le?
- Education Loan Kaise Le?
- Phonepe Se Loan Kaise Le?
- Paytm Se Loan Kaise Le?
- BharatPe Se Loan Kaise Le?
- Lazypay App Se Loan Kaise Le?