आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Earlysalary App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Earlysalary Personal Loan App की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
जिस तरह आप Earlysalary Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
Earlysalary Loan App Details
ब्याज दर | 16% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹5,000 से ₹5 लाख तक |
लोन भुगतान अवधि | 3 महीने से 3 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2% तक |
Earlysalary Loan App क्या है?
Early Salary App एक Instant Personal Loan प्रदान करने वाली एक लोन एप्लीकेशन है जो कि भारत के 49 शहरों में Instant Loan प्रदान करवाती है। इस एप्लीकेशन को 22 फ़रवरी 2016 को Launch किया गया था और कंपनी दावा करती है कि अभी तक इसने 1.7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को 3 हजार करोड़ से अधिक की लोन राशि प्रदान की है।
Earlysalary App में लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा (Interest Rate)
Early Salary Loan App पर आपको 16% से लेकर 30 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लोन प्रदान करवा दिया जाता है। अपने Special कस्टमर को Early Salary App 0 प्रतिशत ब्याज पर भी लोन प्रदान करवा देती है।
Earlysalary Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Loan Tenure)
Early Salary App पर आपको लोन को Repayment करने के लिए 03 महिने से लेकर 36 महिने तक का समय मिल जाता है।
Earlysalary App से कितना लोन मिल सकता है?
Earlysalary App से आपको 5000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का आसानी से लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में मिल जाता है। अगर आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको 8000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन प्रदान करवा दिया जाता है।
यदि Earlysalary Loan App से लिया गया लोन आपको कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Finnable App से लोन और PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।
Earlysalary App Se Loan Kaise Le | Loan आवेदन कैसे करें?
Earlysalary App से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए निम्नलिखित Step को Follow करना है-
- सबसे पहले आपको अपने Google Play Store में जाकर Early Salary App को Download करके Install करना है।
- जब आप इसे Open करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगता है जिसे आपको Allow करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और GET OTP वाले Option पर क्लिक कर देना है और OTP को Verify करवाकर Login वाले Option पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Sign In करने के 3 Option आ जाएंगे, आप अपनी Gmail ID या Facebook Account की मदद से Early Salary App में Sign In कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपनी कुछ Personal Details को Early Salary App पर Fill कर लीजिए जैसे कि Personal Profile, Professional Profile, Current Residential Address आदि।
- अब आपको Earlysalary App पर अपने जरूरी दस्तावेज को Upload करने हैं और फिर Personal Loan के लिए Apply करना है।
- अब आपको 2 से 3 मिनट का इन्तजार करना है, इस समय Early Salary App आपकी Loan Eligibility को Check करती है।
- अगर आप लोन लेने के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको 10 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है।
Earlysalary App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
Early Salary App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक हैं –
- Early Salary App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आय का कोई श्रोत होना चाहिए।
- अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 18 हजार रूपये और अगर आप नॉन मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये होनी चाहिए।
- अभी के समय में Early Salary App भारत के 49 शहरों को लोन की सुविधा प्रदान करवा रही है, जब आप Early Salary App से लोन के लिए Apply करेंगे तो एक बार जरुर जांच कर लीजिये कि आपके शहर में Early Salary App लोन प्रदान करवाती है या नहीं।
Earlysalary App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Earlysalary App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी –
- एक सेल्फी/पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान का प्रमाण जैसे: पासपोर्ट/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण जैसे: पासपोर्ट/रेंट ए्ग्रीमेंट/यूटिलिटी बिल/वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण: पिछले 3 से 6 महीनों के बैंक स्टेटंमेंट और वेतन स्लिप आदि।
Earlysalary App पर लगने वाले Fees And Charges
Earlysalary App पर आपको निम्नलिखित Fees & Charge Pay करने होते हैं –
- Processing Fees 18% GST के साथ आपको Pay करनी होती है।
- यदि आप समय पर EMI का भुगतान नहीं करते है तो आपको पनेल्टी चार्जेज लग सकता है।
Earlysalary Loan App Customer Support
- Telephone: 020-67639797
- Email: care@fibe.in
FAQ’s- Earlysalary App से संबंधित सवाल जवाब
आइए जानते हैं Earlysalary Loan App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –
Q.1- Earlysalary App से कितना लोन मिल सकता है?
Ans- Early Salary App से आपको ₹8000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन मिल सकता है।
Q.2- Earlysalary Loan App में लोन चुकाने का समय क्या है?
Ans-Early Salary App पर आपको लोन को Repayment करने के लिए 03 महिने से लेकर 36 महिने तक का समय मिल जाता है।
Q.3- Earlysalary App मे लगने वाला ब्याज दर क्या है?
Ans- Earlysalary Loan App पर आपको 16% से लेकर 30 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लोन प्रदान करवा दिया जाता है। अपने Special कस्टमर को Early Salary App 0 प्रतिशत ब्याज पर भी लोन प्रदान करवा देती है।
Q.4- क्या Early Salary Loan App पुरे भारत में लोन देता है?
Ans- जी नहीं, अभी Early Salary App भारत के कुल 49 शहरों में ही लोन प्रदान करवाता है।
निष्कर्ष
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Earlysalary App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Earlysalary Loan App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Khatabook App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Earlysalary App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।
ये भी पढ़ें :👇
- Khatabook App Se Business Loan Kaise Le?
- IDFC First Bank Se Loan Kaise Le?
- PayRupik App Se Loan Kaise Le?
- Finnable App Se Loan Kaise Le?
- Smartcoin App Se Loan Kaise Le?
- Slice Pay App Se Loan Kaise Le?