Fairmoney App Se Loan Kaise Le: पाए 60 हजार तक तुरंत लोन

आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Fairmoney App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Fairmoney Loan App की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप Fairmoney Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Fairmoney Loan App Details

लोन देने वाली एप्लीकेशन का नामFairMoney Loan App
उम्र21 से 60 उम्र तक
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
कितना लोन मिलेगा₹1,000 से लेकर ₹60,000 तक
दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड आदि
Fairmoney Loan App Details
Fairmoney App Se Loan Kaise Le: पाए 60हजार तक तुरंत लोन
Fairmoney App Se Loan Kaise Le: पाए 60हजार तक तुरंत लोन

Fairmoney Loan App क्या है?

Fairmoney App एक लोन प्रदान करने वाली लोन एप्लिकेशन है। Fairmoney एक तेज़, सुरक्षित, विश्वसनीय और मुफ़्त एंड्रॉइड मोबाइल ऐप है, जो भारत में उपलब्ध है। यह ऐप वेतनभोगी और स्व-रोज़गार दोनों व्यक्तियों के लिए आसानी से लोन प्रदान करते हैं।

Fairmoney App से कितना लोन मिलता है?

Fairmoney App से आपको न्यूनतम ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹60,000 तक का पर्सनल लोन के तौर पर मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लोन बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के मिल जाता है।

यदि Fairmoney Loan App से लिया गया लोन आपको कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

FairMoney App की ब्याज दर (Interest Rate)

FairMoney App Se Personal Loan लेने पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 12% से 36% प्रति वर्ष तक शुरू होती है।

FairMoney App Se Loan Kaise Le | FairMoney App से लोन कैसे लें?

Fairmoney App Se Loan Kaise Le | आवदेन कैसे करे
Fairmoney App Se Loan Kaise Le | आवदेन कैसे करे

Fairmoney App से लोन लेने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले FairMoney App को Google Play Store से Download कर लीजिए और इसे अपने मोबाइल में Install कर ले।
  • इसके बाद FairMoney App को Open करे और Sign Up With Phone Number वाले Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Next वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको एक Security Pin बनाने को कहा जाएगा, आप 4 अंकों का एक Security Pin बना लीजिए और Next पर क्लिक करें।
  • आपने जो Security Pin बनाया था उसे Confirm करके Next पर क्लिक करें और Security Pin को आपको याद रखना है।
  • अब आपके सामने एक Interface Open हो जाएगा, आपको Get Loan पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी कुछ Personal Information दर्ज करनी है जैसे कि –अपना नाम, Email I’d, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जानकारी दर्ज करणी है।
  • यह सारी Information भरकर Next पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपनी एक Selfie लेनी होगी. Take A Selfie वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी एक Selfie ले सकते हैं और Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने Document को Upload कर लेना हैं। जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • यह सब होने के बाद अब आपको लोन Offer दिया जाएगा।
  • अब आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन की राशि और Repayment Period Select कर लें।
  • अब लोन Offer स्वीकार कर सकते हैं।
  • अंत में आपको बैंक Detail भरनी है, जिस बैंक अकाउंट में आप लोन की राशि लेना चाहते हैं उसे यहाँ दर्ज कर लें।
  • यह सारी Process करने के बाद लोन की राशि 24 घंटे के अन्दर आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाएगी।

Fairmoney App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

Fairmoney App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता है जो इस प्रकार है –

  • Fairmoney App से लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आप Self Employed या किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  • आप की मासिक आय बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छा Internet Connection भी होना चाहिए।
  • आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी लोन राशि मिल सकें।
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • लोन आवेदन करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन भी मौजूद होना चाहिए।

Fairmoney App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

FairMoney App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

Fairmoney App में कितने समय के लिए लोन मिलता है (Loan Tenure)

Fairmoney App एक Short Term Loan एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 90 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Fairmoney App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Fairmoney App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Fairmoney App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Fairmoney App से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं-

  • FairMoney App में लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल आपका फ़ोन, आधार कार्ड और पैन नंबर की जरुरत होती है।
  • FairMoney App पर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देखी जाती है।
  • इस ऐप के माध्यम से अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो 5 मिनट के अन्दर आपके लोन के आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है।
  • इस ऐप में लोन को Repayment करने के लिए आपको अनेक विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि UPI, Wallet, Debit Card आदि।
  • Fairmoney App आपको Profile के आधार पर बहुत कम ब्याज दरों में भी लोन प्रदान करवा देती है।
  • इस ऐप में लोन की 100 प्रतिशत ऑनलाइन Process है किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं हैं।

Fairmoney Loan App Contact Details

  • Email – Help@Fairmoney.In
  • Address – Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025

FAQ’S- Fairmoney Loan App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Fairmoney App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- FairMoney Loan App Se कितना लोन मिलता है?

Ans- Fairmoney Loan App से आप ₹1,000 से लेकर ₹60,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Q.2- Fairmoney App में लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans- FairMoney App Se Personal Loan लेने पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 12% से 36% प्रति वर्ष तक शुरू होती है।

Q.3- Fairmoney App से संपर्क कैसे करे?

Ans- Email – Help@Fairmoney.In , Address – Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025

Q.4- Fairmoney App में लोन चुकाने का समय कितना मिलता है?

Ans- Fairmoney App एक Short Term Loan एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 90 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Fairmoney App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Fairmoney Loan App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Khatabook App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Fairmoney App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment