Creditt App Se Loan Kaise Le: पाए 35 हजार तक लोन तुरंत

आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Creditt App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Creditt Loan App की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप Creditt Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Creditt Loan App Overview

एप्लीकेशन का नामCreditt Loan App
उम्र21 से 55 उम्र तक
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन राशी ₹10,000 से लेकर ₹35,000 तक
जरूरी दस्तावेजसेल्फी,पैन कार्ड,आधार कार्ड
Creditt Loan App Overview
Creditt App Se Loan Kaise Le: पाए 35हजार तक लोन तुरंत
Creditt App Se Loan Kaise Le: पाए 35हजार तक लोन तुरंत

Creditt Loan App क्या है?

Creditt Loan App एक Instant लोन प्रदान करने वाली लोन एप्लीकेशन है, इस ऐप से आप ऑनलाइन लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। Creditt Loan App की शुरुआत 29, जनवरी, 2019 को हुई थी और इसके अभी तक 1,000,000+ Download है।

Creditt App से कितना लोन मिलता है?

Creditt App से आपको न्यूनतम ₹10000 से लेकर अधिकतम ₹35,000 तक का पर्सनल लोन के तौर पर मिल जाता है।

यदि Creditt Loan App से लिए गए लोन राशी से आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Creditt App में लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

Creditt Loan एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 90 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Creditt Loan App में लगने वाला ब्याज दर (Interest Rate)

Creditt Loan App Se Personal Loan लेने पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 18% से 33% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

Creditt App Se Loan Kaise Le| Creditt App से लोन कैसे लें?

Creditt App Se Loan Kaise Le| आवेदन कैसे करें?
Creditt App Se Loan Kaise Le| आवेदन कैसे करें?
  • सबसे पहले आपको Creditt Loan App को गुगल प्ले स्टोर में जाकर Download करना है उसके बाद अपने मोबाइल में इस ऐप को Install करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है।
  • फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भर देना है।
  • इसके बाद KYC दस्तावेज अपलोड करने है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की जानकारी दे देनी है।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • लोन Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Creditt Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Creditt App से लोन लेने पर निचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • वेतन क्रेडिट दिखाने वाला कम से कम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

Creditt App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Creditt App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता है –

  • आवेदक वेतनभोगी पेशेवर होना चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक वेतन 20,000 रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Creditt Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits )

Creditt Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits )
Creditt Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits )
  • Creditt App से हमे 35,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।
  • Creditt App से हमे लोन चुकाने 90 दिनों का समय मिल जाता हैं।
  • इस ऐप में लोन लेने की 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन लेने के लिए कोई सैलरी स्लिप नही लगती है।
  • लोन लेने के लिए कोई प्रीपेमेंट फीस नहीं लगती।
  • किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती हैं।
  • कोई प्रीपेमेंट चार्जेस नही लगते है।
  • 100% अप्रूवल मिल जाता हैं।
  • लोन अप्रूव्ड होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Creditt Loan App Customer Support

FAQ’s- Creditt Loan App सबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Creditt Loan App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- Creditt App Se से कितना लोन मिलता है?

Ans- Creditt App Se Personal Loan लेने पर 10,000 से लेकर 35,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Q.2- Creditt App Se Loan पर कितना ब्याज लगता है?

Ans- Creditt Loan App Se Personal Loan पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 18% से 33% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

Q.3- Creditt App में लोन चुकाने का समय कितना मिलता है?

Ans- Creditt Loan एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 90 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Q.4- Creditt App Customer Care Number क्या है?

Ans- कस्टमर केयर नंबर: +91 2245811515

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Creditt App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Creditt Loan App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Khatabook App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Creditt App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment