अगर आपको पैसों की जरूरत है तो Loan Apps की मदद से अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं और इसी को ध्यान में रखकर RupeeRedee App Se Loan Kaise Le सकते हैं की पूरी जानकारी अपने पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं। सब कुछ मिलाकर आज आप सभी जानकारी के साथ- साथ साथ RupeeRedee Loan App Review भी देखेंगे।
RupeeRedee Loan App में आप कैसे आसानी से Personal Loan ले सकते हैं, इसमें आपको कितना ब्याज लगेगा, प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी, Eligibility Criteria क्या होगा, Required Documents क्या लगेगा और साथ ही साथ आपको कितना लोन मिलेगा इन सभी की जानकारी मिलेगी।
RupeeRedee क्या हैं?
RupeeRedee एक Personal Loan App है जो लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस Loan App का नारा है कि “छोटा लोन बड़ी खुशी” और RupeeRedee Loan App आपको 10 मिनट में कुछ आसान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्रदान करती है। यह एक RBI के साथ NBFC रजिस्टर्ड कंपनी है।
यह App आपको दो प्रकार के लोन प्रदान करती है जिसमें पहला Flexi Loan है और दूसरा Personal Loan For Self Employed & Salaried है। RupeeRedee के द्वारा लिए गए लोन से आप मेडिकल इमरजेंसी, शॉपिंग, पर्सनल उपयोग या किसी अन्य आवश्यकताओं में खर्च कर सकते हैं।
RupeeRedee Loan App Details in Hindi
App Name | RupeeRedee App |
App Type | Personal Loan App |
कितनी Loan मिलेगी? | 2,000 से लेकर 30,000 तक |
Finance Company | FincFriends Private Limited |
RBI Approved? | Yes |
Required Documents | Pan Card, Aadhar Card, Bank Account |
Where to Apply? | App or Official Website |
RupeeRedee App से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं? (RupeeRedee Loan Tenure)
RupeeRedee App के अंदर आपको दो प्रकार के लोन मिलते हैं जिसमें Flexi Personal Loan लेते हैं तो आपको 3 महीने से लेकर 4 महीने तक का लोन चुकाने का समय दिया जाता है और अगर आप Personal Loan For Self Employed And Salaried वाला लोन लेते हैं तो लोन चुकाने की समय अवधि 3 से 6 महीने तक दी जाती है।
RupeeRedee App Se Loan Kaise Le | रूपीरेडी से लोन कैसे मिलेगा?
आईए जानते हैं कि कैसे आप RupeeRedee App से पर्सनल लोन ले सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है और आप इस App की मदद से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आराम से लोन प्राप्त कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको Google Play Store से RupeeRedee App Download करके Install कर लेना है।
- अब आपको App को Open करना है और जो Permission मांगा जाए उन्हें पढ़कर Allow कर देना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP की सहायता से अपना Account Verify कर लेना है।
- फिर आपको अपनी Personal Information जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि की जानकारी सबमिट कर देना है।
- इतना करने के बाद आपको अपना KYC Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर को Enter करना है।
- अब आपका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको वेरीफाई करना होगा।
- एक बार जब आपका आधार कार्ड का डिटेल वेरीफाई हो जाता है तो उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को भरना होता है।
- और अंत में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर देना है।
Note- ध्यान दें कि यहां पर आपको शुरुआत में ₹5000 तक का लोन मिलेगा जो 5 मिनट के अंदर ही एक्टिवेट हो जाता है और जैसे ही समय पर आप लोन का भुगतान कर देते हैं तो आपको ₹25000 से लेकर ₹30000 तक का लोन मिल सकता है।
RupeeRedee App से लोन लेने के लिए योग्यता (Rupeeredee Loan Eligibility Criteria)
RupeeRedee App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है और Rupeeredee लोन की Eligibility Criteria निम्नलिखित है-
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- इस App से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मंथली इनकम ₹15000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
RupeeRedee App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
RupeeRedee App से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है अन्यथा आप लोन के लिए काबिल नहीं है और यह दस्तावेज निम्नलिखित है-
- Address Proof (आधार कार्ड)
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट
RupeeRedee App से कितना लोन मिल सकता है?
जैसा कि आपको पता है कि RupeeRedee App आपको दो प्रकार के लोन प्रदान करता है जिसमे पहले है Flexi Personal Loan और इसमें आपको ₹2000 से लेकर ₹25000 तक का लोन मिलता है और दूसरा है Personal Loan For Self Employed And Salaried है और इसमें आपको ₹2000 से लेकर ₹30000 तक का लोन मिलता है।
RupeeRedee Loan Interest Rate क्या हैं?
जब कभी भी किसी App से लोन लेते हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना अति आवश्यक है कि यह Loan App आपसे कितना ब्याज लेने वाली है, उसके बाद ही आपको लोन लेना चाहिए RupeeRedee App की बात करें तो यह आपसे 1% से लेकर 3% तक मासिक ब्याज दर ले सकती है।
RupeeRedee Loan Fees और Charges क्या हैं?
Interest Rate | 1%-3% Monthly |
Approval Fees | 4% Of Loan Amount (GST Inclusive) |
Online Secure Fees | 6% Of Loan Amount (GST Inclusive) |
Account Management Fees | 7% Per Monthly Installment (GST Inclusive) |
RupeeRedee Loan Features
- इसमें आपको साधारण EMI मिलती है इसको आप 3 से 6 महीने के अंदर जमा कर सकते हैं।
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और Paperless होती है।
- जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तब आपको पूरी Transparency के साथ सारी चीज Mention रहती हैं और कोई भी Hidden Charges नहीं होते हैं।
- Loan Approved होने के बाद कुछ ही मिनट के अंदर पैसा आपके खाते में जमा कर दिया जाता है।
RupeeRedee Loan Example
Representative Example of the total cost of loan is provided in example below:
Description All Amount are in INR
Loan Amount: ₹10000
Loan Tenure: 3 Months
Approval Fees (4% Inc GST) = ₹400
Online Secure Fees (6% Inc GST)= ₹600
Interest (36%)= ₹ 514
Account Mgmt Fees Per Installment (7% Inc GST) = ₹2100
Amount Disbursed: ₹9000
Repayment Schedule Below:
First Installment: ₹4333
Second Instalment: ₹4203
Third Instalment: ₹4077
Total Repayment ₹12614
RupeeRedee App Customer Care Number
Rupeeredee से आप संपर्क बनाना चाहते हैं तो आपको ईमेल मिल जाता है इसके Through आप 24/7 घंटे कांटेक्ट कर सकते हैं।
Mail: care@rupeeredee.com
FAQs: कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब
रूपी रेड्डी ऐप से संबंधित कुछ जरूरी सवाल है जो गूगल पर सर्च किए जाते हैं जिनका उत्तर इन इन क्षेत्र में दिया जाता है।
Q.1- मुझे 25000 रुपये का लोन तत्काल चाहिए?
अगर आपको ₹25000 का लोन तत्काल चाहिए तो आप RupeeRedee Loan App का सहारा ले सकते हैं, यह App आपको 5 मिनट के अंदर ही लोन अप्रूव होते ही आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देती है।
Q.2- 5 मिनट में कौन सा एप्स लोन देता है?
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन लेना चाहते हैं तो रूपी रेडी अप आपको 5 मिनट मे लोन देती है बस आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए।
Q.3- क्या RupeeRedee App आरबीआई से Approved है?
जी हां बिल्कुल यह App आरबीआई द्वारा Approved NBFC रजिस्टर्ड कंपनी है।
निष्कर्ष
तो इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे आप RupeeRedee App की मदद से ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं जैसे मेडिकल खर्च, घर बनवाना, उधार चुकाना या पर्सनल खर्च में उपयोग कर सकते हैं।
Note- किसी भी संस्था अप या बैंक से लोन लेने से पहले आपको उसकी सबसे पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि भविष्य में आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी न हो पाए हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य बस आपको फाइनेंस से संबंधित जानकारी प्रदान करना है और हमारा यह Blog किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करता है।
ये भी पढ़ें 👇
- BharatPe Se Loan Kaise Le?
- Paytm Se Personal Loan Kaise Le?
- True Balance Se Loan Kaise Le?
- Education Loan Kaise Le?
- UCO Bank Se Loan Kaise Le?
- PhonePe Se Loan Kaise Le?
- Jio Data Loan Kaise Le?