इन दिनों सही Blog Niche का चुनाव करने को लेकर काफी बहस चल रही है इसलिए मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से 10 Best profitable Blog Niche Ideas 2023 के बारे में बताऊंगा जिससे आप traffic के साथ साथ Earning यानी की पैसा भी दबाकर कमा पायेंगे।
एक blogger अपनी वेबसाइट के जरिये जब पैसा नहीं कमा पाता है तो उसे आम तौर पर successful blogger का दर्ज़ा नहीं मिल पाता है जिसका मुख्य कारण गलत blog niche selection होता है लेकिन आप tension मत लो आपका भाई है अभी जो आपको 10 profitable blog niche ideas के बारे में अच्छे बतायेगा जिससे कमाई भी हो सकती है।
Directly हम niche पर जाने से पहले आपको कुछ basic बातो को जानना चाहिए जो निम्नलिखित है।
- Must Read: WordPress Par Website Kaise Banaye?
- Must Read: Godaddy Se Domain Kaise Kharidey?
Blogging में Niche क्या होता है ?
एक ब्लॉग “Niche” अनिवार्य रूप से Specific market है जिसे आप अपने ब्लॉग पर content के साथ target कर सकते है। यह Niche आपके लिए जितना चाहें उतना Broad या specific हो सकता है।
यहाँ एक उदाहरण है:
- Broad Niche: Animals
- Specific Niche: Monkey
आम तौर पर आप अपने Niche के साथ जितने Specific होंगे, आपके followers उतने ही Passionate होंगे आपका post पढ़ने के लिए।
किस तरह का Blog पैसा कमा सकता है ?
सच्चाई यह है कि लगभग हर प्रकार का ब्लॉग कुछ न कुछ पैसा जरूर कमा सकता है। हम इस पर पूरा विश्वास रखते है। ऑनलाइन दुनिया में पैसा वही ब्लॉगर कमाता है जो creative होने के साथ साथ problems को भी solve करता है। लेकिन अगर आप यह सवाल पूछ रहे हैं, तो मुझे लगता है कि मैं वास्तव में आपको बताना चाहता हूं कि-
“सबसे Profitable Blogging Niches क्या हैं?”
10 Popular और Profitable Blog Niche Ideas 2023 (हिन्दी)
हम कुछ कारणों के आधार पर इस list को बता रहे है :
- सफलता के Proven मॉडल,
- Google पर मिलने वाली Cost Per Click (cpc)
- प्रत्येक field में personal अनुभव।
1. Earn Money Online
आप वर्तमान में एक ऐसे ब्लॉग पर हैं जो आपको blogging से पैसा कमाना सिखा रहा है कि कैसे पैसे कमाएँ, जबकि आप इसी Niche को अपनाकर अच्छी खासी income generate कर सकते है।
- Also Read: Google Adsense Approval Tips And Tricks Latest !
- Also Read: Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
हाँ हम आपको बता दे कि इस प्रकार के ब्लॉग बहुत अधिक कमाई वाले होते हैं क्योकि आप यदि Adsense का use करेंगे तो High CPC मिलेगी और यदि affiliate marketing करेंगे तो refferal program से earning कर पायेंगे।
2. Teach Investing (Stock, Crptocurrency etc.)
आप शायद यह ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम अभी भी पैसे के बारे में बातचीत कर रहे हैं … हमने इसे बनाने, इसे सहेजने के बारे में बात की है, और अब हम इसे निवेश करने के बारे में बात कर रहे हैं।
मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम लोकप्रिय है, या शायद प्रतिस्पर्धी सही शब्द है, क्योंकि इसमें पैसे कमाने या इसे बचाने की तुलना में उच्च स्तर के ज्ञान की आवश्यकता होती है।
यदि आपको stock marketing या अन्य किसी तरह के investment के तरीको के बारे में knowledge है तो आप इस टॉपिक पर भी अपना blog niche ideas में शामिल कर सकते है।
3. Lifestyle Influencer
जब मैंने पहली बार सुना कि Kim Kardashian $ 100,000 + प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाती है तो मैं shocked रह गया। लेकिन यह वास्तविकता है और आपको भी कि Powerful influencer बनने की कोशिश करनी चाहिए।
शायद यह सब उसके बट या एक वयस्क फिल्म के साथ शुरू हुआ था, लेकिन किम ने अपने लिए एक साम्राज्य बनाया है। आप lifestyle पर ब्लॉग बनाकर product को अपने audience को बेच सकते है और अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।
4. Health And Fitness
Good looking दिखने के लिए लोग हमेशा नए तरीके खोज रहे हैं जिसमे health and fitness का scope बढ़ता जा रहा है। वजन कम करने का idea बहुत अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि खराब diet और no exercise की वजह से maximum लोगो का weight बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य और स्वास्थ्य की सभी श्रेणी में भी कई Sub niche होती हैं जैसे – वेगन, पैलियो, केटो, क्रॉसफिट, योगा, बीच बॉडी, एब्स, आदि। इनमे आप keyword research करके अपना एक profitable blog niche ideas select कर सकते है।
5. Fashion Blog Niche
यह ब्लॉगिंग के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय Niche में से एक है। बहुत सारे फैशन ब्लॉगर भी “lifestyle blogger ” की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि वे मेकअप, भोजन आदि के बारे में भी ब्लॉग करते हैं।
यह समझ में आता है क्योंकि अगर मैं आपके आउटफिट से प्यार करता हूं और आपको सुंदर लगता है, तो मैं भी motivate हो सकता हूं कि आप अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए किस मेकअप का उपयोग करते हैं और आप किस आहार का उपयोग करते हैं जिससे कि आउटफिट इतना अच्छा लगता है!इसलिए आप fashion blogger बनकर भी selling कर सकते है और adsense से भी कमा सकते है।
6. Food And Recipes
आप food and recipes के बारे में भी लिख सकते है क्योकि लोगो को खाना बनाने और खाने का बहुत शौक होता है और लोग इसके लिए classes भी join करते है लेकिन आप ऑनलाइन recipes के बारे में बताकर massive traffic ला सकते है।
आप अपने ब्लॉग में paid videos भी add कर सकते है recipes की ताकि आप अपने videos के माध्यम से भी कमाई आसानी से कर पाए।
7. Financial Guidance
आप चाहे तो financial guidance के ऊपर भी ब्लॉग बना सकते है क्योकि ऐसे बहुत से लोग है जो पैसा तो बहुत कमा लेते है लेकिन उन्हें पैसे बचाने और उसको इन्वेस्ट करने में कोई समझ नहीं होती है। आप उसमे ये भी बता सकते है की पैसे से पैसे कैसे कमाये जा सकते है। पैसे कमाने के बहुत से business ideas भी इस blog में आप सहरे कर सकते है।
8. Movies Review Blog
Movies review की site बहुत जल्दी रैंक करती है क्योकि उसमे बहुत से long tail keywords को आप use करते है जिसकी वजह से amazing traffic आने लगता है। Movies review साइट आपके लिए तभी benefit देगा जब आपको Google AdSense का approval भी मिल जाये। क्योकि अप्रूवल में अभी बहुत problem आ रही है।
9. Agriculture Blog Niche
Agriculture इन दिनों बहुत popular हो रहा है क्योकि lockdown होने से खेती बारी की तरफ लोगो का interest बढ़ा है और लोग farming के नए नए तरीके भी online search कर रहे है। आप इस blog niche ideas में खेती कैसे करे या खेती कम जगह में कैसे करे आदि के बारे में बता सकते है और यह पॉपुलर भी होगा।
10. Product Review Site
किसी specific product को choose करके उसी से related ब्लॉग बनाते है तो ज्यादा chances है की वो ब्लॉग आपका रैंक करेगा और affiliate income generate करके देगा। मुझे उम्मीद है ये सभी blog niche ideas Hindi में आपको पसंद आये होंगे।
3 बड़ी गलती जो नये Blogger जरूर करते है !
- अपने passion को search करना जिसमे profit नहीं होता।
- Profit देखकर ब्लॉग शुरू कर देना जिसमे knowledge ही नहीं।
- Competitive keywords पर Blog शुरू कर देना।
Final Word on Blog Niche Idea
इस पोस्ट में मैंने आपको top 10 profitable blog niche ideas के बारे में बताया हु और अब आपको decide करना है कौन सा आपके लिए बेस्ट niche होगा। इस पोस्ट को निचे दिए गए social media icon से जरूर शेयर करे और comment box में अपना question जरूर पूछे ब्लॉग्गिंग से related धन्यवाद।
- Must Read: Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare?
- Must Read: Bluehost Se Hosting Kaise Buy Kare?
superb your blog is wonderful