Professional Blogging Tips For Beginner के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योकि Blogging एक ऐसा जरिया हैं जिससे money और fame दोनों मिल सकते हैं और न कोई रोकने और टोकने वाला होता हैं जिसे हम अपनी passion या फिर कहे शौक के हिसाब से इसमे काम कर सकते हैं क्योंकि ये एक ऐसे काम हैं जिसमे हमे नौकरी करके Earn करने की जरुरत नहीं होती और इसमे हम online Earn करके पैसे कमा सकते हैं।
Blogging online Earning का सबसे बहतरिन तरीका हैं इसमे हमे अपनी hobby के हिसाब से Artical post करते हैं और किस का हम पर कोई ज़ोर नहीं होता हम अपनी मर्जी से कभी भी और कही भी काम कर सकते हैं इसमे काम करने की कोई limits नहीं होती।
एक Professional Blog बनाने के लिए हमे उन बातों की जानकारी होना अवस्यक हैं जिसकी मद्द से हम एक Professional Blog Create कर सके नीचे दी कुछ point हैं जिसकी मद्द से हम एक Professional Blog Create कर सकते हैं।
- Also Read: Bluehost Se Hosting Kaise Kharide?
- Also Read: Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
Professional Blogging Tips for Beginners in Hindi 2024
अगर आप ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये गए Professional Blogging Tips For Beginner को जरूर follow करे इससे आप एक नये ब्लॉग या वेबसाइट को आसानी से grow कर पाएंगे, तो चलिए इन सभी tips को बताता हूँ।
1. Choose a Niche Account as your Hobby
एक Professional Blogging करने के लिए सबसे पहले अपने अंदर छुपी हुई hobby हो पहचान करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि जितना आप अपनी hobby मतलब जिसे आप करना पसंद करते हैं जैसे technology के बारे मे जानना या फिर Education sector मे आपकी अच्छी जानकारी हो ऐसे कई विषय हैं बस आपको अपने interest के हिसाब से Blog बनाना हैं और जरूर एक Professional Blog बनेगा क्योंकि उस विषय मे आपको अच्छी पकड़ होगी।
यदि आपको interest नहीं हैं फिर भी आप blogging के बारे मे जानकारी ले रहे होंगे blogging करने के लिए तब आप इस विषय को चुन सकते हों क्योंकि knowledge can create जानकारी ही बनाता हैं।
2. Domain and Hosting
जब आप एक niche चुन ले तब उसके बाद आपको एक Professional Domain की आवश्यकता होगी जब आप अपने लिए किसी Domain को Purchase करे तो आपको ये बात ध्यान रखना हैं की आपको अपने Domain का URL लेते वक़्त उसमे आपके interest या फिर पूरे Blog को indicate करता हों।
जैसे मान लीजिये की मे एक sports news का ब्लॉग बनाना चाहता हूँ तब मुझे ऐसा Domain select करना होगा जिसमे Sports या उससे संबंध रखे वाले keyword मौजूद हो example Crickehindi.com क्रिकेट इसलिए क्योंकि क्रिकेट की जानकारी दे रहा हैं और हिन्दी इसलिए हिन्दी मे हैं ऐसे आप अपने Blog का Domain select कर सकते हैं।
फिर आती हैं Hosting की बात तो आप शुरुआत कर रहे तब आप free hosting का भी Use कर सकते हैं Like Blogger.com ओर WordPress.com बाद मे जब आपका ब्लॉग सही तरीके से Rank करने लगे तब आप उसे paid Hosting मे change कर सकते हैं।
3. Responsive Template (Theme)
जब हम Domain ओर Hosting ले लेते हैं तब उसके बाद बारी आती हैं एक Template ओर Theme की मेने बड़े बड़े Blogger की Theme को देखा तो research मे पाया की professional Blogger की theme simple होती हैं और White और Blue Color का इस्तेमाल ज्यादा blogger अपने Theme मे करते हैं जो simple और बहुत responsive होती हैं।
- Must Read: Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare?
- Must Read: Paytm Se Paise Kaise Kamaye?
इसका मतलब की उसे लोड होने मे ज्यादा Time नहीं लगता हैं इसलिए मे आपको एक Simple Theme के लिए Suggest करूंगा जिसे आप Free मे Download कर सकते हों और Theme मे Blogger हर एक Topic को अलग अलग Tab मे indicate करते हैं जिसे reader को Topic ढूंढने मे आसानी हों।
4. Home, About Us, Private Policy, Contact us, And Sitemap
Theme लगाने के बाद बारी आती हैं अपने Blog पर अपनी जानकारी को बताया जाए और ये लिखा जाए की ये Blog किसका और Blog के बारे मे जानकारी कैसे reader या company Blog के owner से contact कर सके इसके लिए उपर दिये गई page को अपने Blog पर बनाना बहुत जरूरी हैं।
इन page से ब्लॉग की Quality का पता चलता हैं और ऊपर दिये गए Page हमे Google Adsense का approvel लेने के लिए भी इन Page की बहुत ज्यादा जरूरत होती हैं इन page के बिना न तो reader का विश्वास बढ़ेगा न ही google Adsense approval मिलेगा तो ये Page की बहुत ज्यादा जरूरत होती हैं।
5. Article Writing is Important
अब Pages के बाद एक blogger को Article कैसे लिखा जाता हैं उसकी जानकारी होनी आवश्यक हैं कुछ जरूरी बाते हैं जो Article लिखते समय ध्यान रखने के लिए होती हैं क्योंकि जो Professional Blogger होते हैं उन्होने कहा हैं की content is king आपका article का topic क्या हैं इस पर निर्भर करता हैं।
Article मे जितनी जानकारी ज्यादा दी जाती हैं वो article उतना rank करता हैं वैसे तो article कम से कम 500 शब्दों का होना जरूरी हैं परंतु आप 1000 से 3000 शब्दों का article लिख सकते हैं जिससे Reader देर तक आपके blog पर पढ़ेगा और उतनी रैंकिंग बढ़ेगी, blog की heading को numeric मे लिख कर अलग से लिखना चाहिए ताकि reader को जानकारी मिले की क्या जानकारी दी जा रही हैं।
6. Create Image YourSelf
एक professional blogger अपने Blog के लिए image खुद बनाते हैं चाहे उसके लिए किसी और Image की Editing क्यो न करनी पड़े इसलिए एक Unique Image show your Profession और Self made Image Google Ranking को भी बढ़ावा देती हैं।
Copyright Image से Adsense का approval मिलने मे भी Problem Create होती हैं इसलिए आप जो भी Image अपने Blog मे इस्तेमाल करे उसे अपने आप बनाए या किसी और की Image को Edit करके अपने आर्टिक्ल मे इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. Link Your articles
जैसे ऊपर दी गई heading से पता चलता हैं की अपने एक article को दूसरे articles से जोड़ना चाहिए ताकि article पड़ने वाले को और ज्यादा article मे interest हो तो वो उनको उस Link पर click कर आसानी से पढ़ सके।
- Also Read: Hindi Blog Par Traffic kaise Badhaye?
- Also Read: Blogger mein table of contents kaise Add Kare?
इससे Blog की ranking भी improve होगी और reader को आसानी से पढ़ने को भी article search नहीं करना पड़ेगा जो आप article को link करेंगे उससे आपको Internal link भी create होगी जिससे backlink भी बनेगी जो आपके blog के performance के लिए अच्छा तरीका हैं।
8. Give Suggestions at the End
जैसे की मेने कुछ Blogger के articles को ध्यान से पड़कर पता चला की वो last मे अपने articles मे Suggestion या फिर Conclusion की heading डालकर उसमे अपने विचार या सुझाव देते हैं इससे दो फायदे होते हैं एक तो आपका ब्लॉग लंबा होगा दूसरा जो बातें ध्यान मे रखने के लिए हैं वो अंत मे देकर reader उसे अंत मे बढ़ेगा तो आपका Blog ज्यादा से ज्यादा scroll होगा।
Final Word on Professional Blogging Tips for Beginner
ऊपर दी गई सभी heading important हैं एक professional Blogger बनने के लिए But इनके अलावा भी बहुत ऐसे Topic हैं जो की एक Blogger बनने के लिए जरूरी हैं उपर दिये Topic सिर्फ आपके blog को अच्छा दिखने और reader का blog पर विस्वास बड़े इसके लिए ये जानकारी दी हैं Blogging के लिए कई technique की जरूरत होती हैं जिसे हम बताने की कोशिश करेंगे।