यदि आप Google पर Search कर रहे हैं कि Paytm Personal Loan Kaise Le, Paytm App Se Loan Kaise Le, Paytm Se Loan Kaise Lete Hai या Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai तो बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए है क्योंकि आज मैं आपको Personal Loan लेना ही बताने जा रहा हूँ।
दोस्तों पैसों की आवश्यकता आजकल सबको रहती हैं और पैसे कमाने के लिए लोग बिजनेस और जॉब करते हैं लेकिन फिर भी पैसों की कमी रहती ही है इसीलिए इन कमियों को दूर करने के लिए हमें कभी-कभी Loan लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।
पेटीएम एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध भी है इसलिए लोगों का इस App पर भरोसा है और यदि यह कंपनी लोन देती है तो लोग इस पर भरोसा करके लोन के लिए अप्लाई भी करते हैं। आइए जानते हैं की Paytm क्या है और Paytm App से Personal Loan कैसे लिया जा सकता है।
Paytm App क्या है?
पेटम एक E-Commerce वेबसाइट है जो सन 2010 में स्थापित हुआ था और इसका स्वामित्व one97 communications के पास है जो पहले मोबाइल और DTH का रिचार्ज करती थी। Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile होता है और यह भारत की बहुत बड़ी मोबाइल Payments और e-commerce वेबसाइट है जो Online Personal Loan देने का भी कार्य करती है।
- Also Read : PhonePe Se Loan Kaise Le?
- Also Read : Google Pay Se Loan Kaise Le?
यह एक बहुत ही प्रसिद्ध E-Wallet भी है जिसके बहुत ज्यादा उपयोगकर्ता मौजूद है। इसकी मदद से आप Bill, Recharge, Electricity bill, DTH, Loan, shopping आदि जैसे सेवाओ का लाभ उठा सकते है। इसका हेड आफिस नोएडा में स्थित है।
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- आधार कार्ड
- Bank Statement
Paytm Personal Loan Interest Rate
जब भी हम पर्सनल लोन किसी संस्था, बैंक या सरकारी बैंक से लेते है तो हमे लिए गए loan पर EMI और ब्याज़ चुकाना पड़ता है। EMI तो ज्यादातर हम अपने हिसाब से decide कर लेते है लेकिन ब्याज़ दर बैंक या संस्था तय करती है। Paytm Loan की ब्याज दर (interest rate) की बात करे तो ये 4% से लेकर 13% तक होती है। आपका ब्याज दर आपके लिए गए लोन पर निर्धारित होता है।
Paytm से Loan कितने समय के लिए मिलता है?
जब कोई Loan लेता है तो उसको चुकाने की समय सीमा भी निर्धारित की जाती है जो ऋण देने वाला तय करता है। लोन भरने के लिए समय आपके Cibil Score , Job और Age के हिसाब से भी तय की जा सकती है। Paytm हमे Personal Loan न्यूनतम 4 महीने और अधिकतम 36 महीने यानी 3 साल के लिए देती है। यदि आप दिए गए समय के अंदर लोन नही चुकाते तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
Paytm Personal Loan Kaise Le | पेटीएम से लोन कैसे लें?
पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है और Paytm के द्वारा दिये गए सभी terms and conditions को Follow करना है-
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store से Paytm App को डाउनलोड कर लेना है।
- Paytm App Download करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना Account Open कर लेना है।
- खाता खोलने के बाद आपको अपनी KYC Complete कर लेनी है।
- इसके बाद Personal Loan विकल्प का चयन करिये।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितने रुपये तक का Loan चाहिए।
- Loan Amount भरने के बाद अब आपको बेसिक जानकारी भरनी है।
- फिर आपको जरूरी दस्तावेजो को Upload करना है।
- आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है फिर Paytm आपसे आपके Profession के बारे में पूछेगा जिसका जवाब बिल्कुल सही देना है।
- फिर Paytm आपके लोन की एप्लीकेशन को लोन देने वाली कंपनी को भेज देगी और वो Application को Review करेगी।
- Review के बाद आपको एक कॉल आएगा और कुछ वेरीफाई किया जाएगा और फिर Loan Approved हो जाएगा।
- Loan Approval के बाद पैसा आपके खाते में डाल दिया जाता है जिसको निकाल के उपयोग कर सकते है।
Paytm Personal Loan लेने के फायदे
- Paytm Loan की प्रक्रिया पूरी तरह से Online होती है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते है।
- Paytm पर्सनल लोन लेने में ब्याज दर अच्छा रहता है।
- Loan Approved होने के बाद पैसा सीधे खाते में आ जाता है।
- Loan भुगतान का समय 3 साल तक मिलता है।
- Paytm से Loan लेने पर Credit Score भी Improve होता है।
Paytm से कितना लोन मिलता है?
Paytm App लोगो को ₹10000 से लेकर ₹250000 तक का पर्सनल लोन देती है। कंपनी किसी को ₹10000 से कम और 250000 से ज्यादा का लोन नही देगी। आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके Cibil Score और paytm के terms and conditions पर भी निर्भर करता है।
Paytm Personal Loan Customer Care Number
Bank, Wallet & Payments | 0120-4456-456 |
Paytm Mall Shopping Orders | 0120-4606060 |
Travel and Hotels | 0120-4880-880 |
Paytm Personal Loan का निष्कर्ष
आज आपने सीखा की Paytm Personal Loan Kaise Le सकते है और लिए गए लोन पर ब्याज दर और फायदे क्या होते है। हमारा ब्लॉग किसी भी प्रकार का Loan नही देता है और यदि आप कही से भी लोन ले रहे है तो उनके ब्याज दरों और terms and conditions की पूरा जाँच कर ले उसके बाद ही Loan के लिए Apply करे।
FAQ
1. पेटीएम से कितना लोन मिल सकता है?
Answer : Paytm App लोगो को ₹10000 से लेकर ₹250000 तक का पर्सनल लोन देती है।
2. पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं?
Answer : Paytm से लोन लेने के लिए App Download करके Personal Loan option में जाकर लोन के लिए Apply कर सकते है।
3. Paytm से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है?
Answer : Paytm personal loan उन्ही को देता है जो कोई नौकरी या business करते है।
4. Paytm कितने ब्याज दर पर हमें लोन प्रोवाइड करती हैं?
Answer : Paytm हमें 4% से 6% के ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करती हैं।
ये भी पढ़े !
- Student Loan Kaise Le?
- Marksheet Se Loan Kaise Le?
- Pradhan Mantri Business Loan Yojana 2021
- Adhar Card Se Loan Kaise Le?
- Dhani App Se Loan Kaise Le?
mera naam Uday Kumar this loan application real estate property railway retired profit hai Mera clone chahie 10 lakh. mudra loan ka mere application hai Mera thoda jaldi se loan Ho Gaye