Payrupik App Se Loan Kaise Le: पाए 20 हजार तक Personal Loan

आज की ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है की आप Payrupik App Se Loan Kaise Le सकते हैं। Payrupik Loan App की सभी जानकारी हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में अच्छी तरह से बताई है। Payrupik App से आप बोहोत आसानी से अपने लिए Personal Loan ले सकते है। अगर आप Payrupik App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े। हमने इस ब्लॉग पोस्ट में इस ऐप की सभी जानकारी आपके साथ साझा की है।

जिस तरह आप Payrupik App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन भी प्रदान करती हैं। इन लोन ऐप्स के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Payrupik App Details

लोन का प्रकारPersonal Loan
लोन देने वाले का नामPay Rupik Loan App
लोन राशि₹20 हजार तक
ब्याज दर12% से लेकर 35 % प्रतिवर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर निर्भर करती है।
लोन अवधिअधिकतम 365 दिन तक 
Payrupik App Details

Payrupik App क्या है?

Payrupik App Se Loan Kaise Le पाए 20हजार तक Personal Loan
Payrupik App Se Loan Kaise Le पाए 20हजार तक Personal Loan

Payrupik Loan App एक Online Loan प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है। PayRupik Loan App यह एक ऐसी ऐप है जिसके माध्यम से आप Personal Loan ले सकते हैं । Payrupik Loan App द्वारा ली गई लोन राशि बहुत जल्द आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है । Payrupik ऐप को लोगो द्वारा गुगल प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली है। Payrupik एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद कुछ प्रोसेस होती है उस प्रोसेस को पूरा करके आप बहुत ही आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Payrupik App से कितना लोन मिलता है?

Payrupik Instant Personal Loan App के माध्यम से आपको कम से कम ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹20000 तक का पर्सनल लोन देती है। शुरुआत में आवेदन करने पर आपको कम लोन राशि मिल सकती है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते रहेंगे और आपका क्रेडिट अच्छा होगा वैसे वैसे आपकी लोन limit बढ़ती रहेगी।

यदि आपको Payrupik Loan App से लिया गया लोन कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Finnable App से लोन और साथ ही साथ  PhonePe से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Payrupik App Se Loan Kaise Le| आवेदन प्रक्रिया

Payrupik App Se Loan Kaise Le आवेदन प्रक्रिया
Payrupik App Se Loan Kaise Le आवेदन प्रक्रिया

PayRupik App से लोन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको आसान स्टेप्स के जरिए नीचे बताया है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सरलता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • Payrupik App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और PayRupik Loan App को Download करके Install कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन को Open करना है और “Get My loan” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन Complete करना है।
  • Registration होने के बाद आपको आधार कार्ड के आगे और पीछे की फोटो को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड के आगे पीछे की फोटो को अपलोड करना है।
  • अब आपको अपनी बैंक खाते की डिटेल्स को सबमिट करना है।
  • आपने सबमिट की गई जानकारी के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी चेक करके आपको लोन लिमिट दे दी जाएगी।
  • अगर आप लोन लेने के पात्र है तो इस प्रक्रिया के अनुसार लोन आवेदन करने पर आपको अपने बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनटों में लोन राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Payrupik App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents)

PayRupik Loan App से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि नीचे बताए गए हैं और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आपको लोन मिलेगा।

  • ऐड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • सेल्फी फोटो

Payrupik App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Payrupik App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • PayRupik Loan App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • भारतीय नागरिक होने के साथ आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए जिसमे आपकी लोन राशि को credit किया जाएगा।
  • आपकी Annual Household Income 3 लाख रूपये से ज्यादा होनी चाहिए।

Payrupik App में लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)

PayRupik App से पर्सनल लोन लेने पर लोन चुकाने की अवधि कम से कम 91 दिनों से लेकर अधिकतम 365 दिनों तक रहती है। इस चुकौती अवधि का चुनाव आप खुद नहीं कर सकते बल्कि इसका पूरा अधिकार Pay Rupik App के पास होता है।

Payrupik App से लोन लेने पर लगने वाले ब्याज दर और अन्य चार्जेस (Fees & Charges)

Payrupik इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 35% रहने वाली है। अगर आपकी लोन राशि कम है तो ब्याज प्रतिशत में कमी देखने को मिल सकती है।

Payrupik Loan App में ब्याज के अलावा आपको यहां पर न्यूनतम ₹80 से लेकर अधिकतम ₹2000 रुपये तक Processing Fees देनी होगी। Processing Fee पूर्ण रूप से लोन अवधि और लोन राशि पर निर्भर करती है। साथ ही Processing Fees पर अलग से 18% GST भी जुड़ने वाला है।

Payrupik App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Payrupik App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Payrupik App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
  • PayRupik App से बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है।
  • इस ऐप में आसान ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाएगा।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • इस ऐप में लोन लेते समय किसी गारंटर की लोन लेते वक्त आवश्यकता नहीं होती।
  • इस ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।
  • PayRupik App में लोन पर किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्जेस और फीस नहीं ली जाती।
  • आपकी लोन धनराशि डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर की जाती है।
  • इस ऐप के जरिए हर वक्त आपको कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध मिलेगी।

Payrupik Loan App Customer Support

  • Email: service@payrupikloan.in
  • Number: 0224-8930118
  • Address: Agyathuri, Chamajali, Amingaon Guwahati Kamrup, Assam 781031

FAQ’S- PayRupik App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Payrupik App से जुड़े कुछ सवाल जवाब –

Q.1- Payrupik Loan App की लोन राशि कितनी है?

Ans- PayRupik Loan App की लोन राशि अधिकतम 20 हजार रुपए तक है।

Q.2- PayRupik Loan App की लोन राशि की ब्याज दर कितनी है?

Ans- PayRupik Loan App की लोन राशि की ब्याज दर अधिकतम 35 % प्रति वर्ष है।

Q.3-PayRupik Loan App की लोन राशि की लोन अवधि कितनी है ?

Ans- PayRupik Loan App की लोन राशि की लोन अवधि 365 दिन तक है।

Q.4- PayRupik Loan App सुरक्षित है या नहीं?

Ans- PayRupik Loan App पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन (RBI) आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Sayyam Investments Pvt Ltd के साथ जुड़ी हुई है जो कि आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है। इसी के साथ ही यह एप्लीकेशन अपने कस्टमर के डाटा और प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखती है।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Payrupik App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Payrupik App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Payrupik App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Payrupik App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment