अगर आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है या आपके पास पैसे नहीं है और आप इसके लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप IIFL Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं। इसकी जानकारी हमने आपको आज के इस ब्लॉग पोस्ट में दी है। आप अपने किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए इस Personal Loan का लाभ उठा सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इस लोन ऐप के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है इसलिए आज की यह ब्लॉग पोस्ट अंत तक पढ़े।
जिस तरह आप IIFL App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन भी प्रदान करती हैं। इन लोन ऐप्स के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
IIFL Loan App Details
लोन का नाम | IIFL Personal Loan |
लोन देने वाली ऐप का नाम | IIFL Loans – Online Loan App |
ब्याज दर (Interest rate) | 12.75% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि (Loan amount) | 5 लाख रुपए तक |
लोन चुकाने का अवधि (Loan tenure) | 3 महिने से लेकर 42 महीने तक |
प्रोसेसिंग शुल्क (Processing fee) | लोन राशि का 2% |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
लोन लेने की उम्र | 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच |
IIFL Personal Loan App से कितना लोन मिलता है?
IIFL Personal Loan App से आप ₹5,000 से ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नही है तो शुरुआत में आवेदन करने पर आपको कम लोन राशि मिल सकती है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते रहेंगे और आपका क्रेडिट अच्छा होगा वैसे वैसे आपकी लोन limit बढ़ती रहेगी।
यदि आपको IIFL Loan App से लिया गया लोन कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा नही कर पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Finnable App से लोन और PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।
IIFL App से लोन लेने पर लगने वाला ब्याज दर (Interest Rate)
IIFL Personal Loan App से लोन लेने पर आपको अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 12.75% प्रति वर्ष से देनी पड़ सकती है। IIFL Loan App के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस पर्सनल लोन की ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |
IIFL Loan App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है?
IIFL Loan App से लोन लेने पर आपको न्यूनतम 3 महीने से 42 महीने तक का चुकौती अवधी दिया जाता है। आपने लिया हुआ लोन 3 महिने से लेकर 42 महिने के चुकौती के भीतर चुका सकते है।
IIFL Se Personal Loan Kaise Le | IIFL से पर्सनल लोन कैसे लें?
IIFL Loan App से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए निम्मलिखित स्टेप्स फॉलो करने है –
- सबसे पहले आपको IIFL Finance की App Or ऑफिसियल Website पर आना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Others के Option में Personal Loan का Option दिखाई देगा इस Option पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी।
- इसके बाद आपको यह जानकारी पूरी पढ़ लेनी है और अपनी पात्रता को चेक कर लेना है।
- अब आपको आवेदन करने के लिए इसी पेज पर आपको Apply Now का Option दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज अपर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
- अगर आपको लोन के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप IIFL Personal Loan Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।
IIFL Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
IIFL Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है –
- सेल्फी
- आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड
- पते का प्रमाण जैसे आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- 06 से 12 महीने का सीए/एसए बैंक का स्टेटमेंट
IIFL Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
- जो व्यक्ति इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है उसकी उम्र कम से कम 23 साल होनी आवश्यक है।
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपने स्थित रोजगार होना अनिवार्य है।
- Repayment के समय तक आवेदक की उम्र अधिकतम 63 साल होनी चाहिए।
- इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपने व्यवसाय में कम से कम 3 साल तक का Work experience होना आवश्यक है।
- लोन लेने के लिए आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है।
IIFL Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
IIFL Loan App से लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं –
- IIFL finance personal loan App में लोन चुकाने की अवधि (Loan tenure) 42 महीने तक की होती है।
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत खर्चे जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए खर्चा या अपने किसी भी प्रकार के अन्य निजी खर्चों के लिए IIFL ऐप में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके आप 5 लाख रुपए तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
- IIFL Loan App में लोन की ब्याज दर 12.75% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
- इस लोन ऐप में आप कम से कम दस्तावेजों के साथ आप इस पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- IIFL ऐप में आपको पर्सनल लोन को चुकाने के लिए 12 से 60 महीने की अवधि मिलती है।
IIFL Loan App Customer Support
- Number: 1860-267-3000, 7039-050-000
- Email ID: [email protected]
- Website: https://www.iifl.com/
- Address: Corporate Office – IIFL Finance Limited, 802, 8th Floor, Hubtown Solaris, N. S. Phadke Marg, Vijay Nagar, Andheri East, Mumbai – 400 069.
- Registered Office– IIFL House, Sun Infotech Park, Road No.16V, Plot No. B-23, Thane Industrial Area, Wagle Estate, Thane– 400604.
- Application Download Link: IIFL App Download
FAQ’S- IIFL Loan App संबंधित सवाल जवाब
आइए जानते हैं IIFL App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब
Q.1- IIFL Personal Loan App से कितना लोन मिलता है?
Ans- IIFL Personal Loan App से ₹5,000 से ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
Q.2- IIFL Personal Loan App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है?
Ans- IIFL Personal Loan App को न्यूनतम 3 महीने से 42 महीने तक की चुकौती के भीतर चुकाया जा सकता है।
Q.3- IIFL पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
Ans- IIFL Personal Loan की ब्याज दर 12.75% – 44% प्रतिवर्ष है।
Q.4- IIFL Personal Loan से लोन लेने के लिए कितनी उम्र चाहीए?
Ans- IIFL से लोन लेने के लिए 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए।
निष्कर्ष
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना है कि आप IIFL Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं, IIFL App से आपको कौन कौन से फायदे मिलते हैं, IIFL App के माध्यम से आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको IIFL App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।
ये भी पढ़ें :👇🏻
- Payrupik App Se Loan Kaise Le?
- Finnable App Se Loan Kaise Le?
- Smartcoin App Se Loan Kaise Le?
- Slice Pay App Se Loan Kaise Le?
- Moneyloji App Se Loan Kaise Le?
- Angle One App Se Loan Kaise Le?
- Home Loan Kaise Le?