LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le: ₹30000 तक पाये Instantly Loan घर बैठे!

यदि आप LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं की जानकारी चाहिए और आपको लोन की जरूरत है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Loanfront App से पर्सनल लोन ले सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के Instantly Loan आज के समय में मिल जाता है।

जिस तरह से Loanfront App आपको Personal Loan प्रदान करता है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan Lene Wala App मौजूद है, जैसे आप PhonePe का नाम तो सुने होंगे जी हां PhonePe से लोन कैसे लें सकते हैं इस पर भी हमने लेख प्रकाशित किया है और साथ ही साथ भारत पे से लोन कैसे लें की भी जानकारी हमने आपके साथ साझा की है।

LoanFront App Details

Loan App NameLoanFront App
Downloads65 Lakhs
Loan TypePersonal Loan
Loan Amount1500 – 200000
Active Users45 Lakhs+
LoanFront App

LoanFront App क्या है?

Loanfront App एक पर्सनल लोन प्रदान करने वाला ऐप है जो आरबीआई द्वारा पंजीकृत और NBFC रजिस्टर्ड है। यह App आपको Instant ₹30000 तक का लोन ऑनलाइन घर बैठे ही प्रदान कर सकता है यदि आप इस के पात्र होंगे।

loanfron personal loan app
loanfron personal loan app

इस App की खास बात यह है कि यह आपको ₹1500 से लेकर ₹200000 तक का लोन आसानी से प्रदान कर सकता है जिसमें आपको ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती है केवल कुछ ही दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन Verification के Through आपको लोन प्रदान किया जाता है।

Loanfront App के 65 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इस App में रजिस्टर्ड यूजर 45 लाख से भी ज्यादा है और साथ ही साथ इसने अब तक 800 करोड़ से भी ज्यादा का लोन प्रदान कर दिया है।

LoanFront Personal Loan के प्रकार

लोन फ्रंट आपको दो प्रकार का लोन देता है जिसकी अपनी-अपनी विशेषताएं हैं जैसे एक लोन में आपको किसी भी प्रकार की नौकरी करने की जरूरत नहीं है बस आपका सेल्फ एंप्लॉयड होना जरूरी है इसी आधार पर आपको लोन मिल जाएगा और दूसरा सैलरीड पर्सन के लिए लोन की व्यवस्था है जिसमें आपके पास नौकरी होनी चाहिए तभी आप लोगों को लोन मिल सकता है।

1. Personal Loan Self Employed (Flexi Loans)

इसमें आपको क्विक लोन मिलता है और तुरंत ही अप्रूवल होने के बाद आपको ₹30000 तक का लोन 30 सेकंड के अंदर आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यदि आपके पास किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं है तो भी आपको लोन मिलेगा बस आप Self Employed होने चाहिए।

लिए गए लोन की राशि को आप अपने मेडिकल खर्चे, व्हीकल की खरीदारी और पर्सनल जरूरतो के ऊपर खर्च कर सकते हैं और लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय दिया जाता है।

Flexi Loan Specification

Principal₹ 1500 – ₹ 30000
Tenure3 Months-12 Months
Interest Rates (per annum)17.95 % – 35.95 %
Processing Fees1 % – 7.5 % (₹ 100 – ₹ 1500 Max)
Life-Time Registration Fees (one-time fee)₹ 100 to ₹ 500
flexi Loan Specification

2. Personal Loan (Salaried)

यह लोनापुर तभी दिया जाता है जब आपके पास कोई नौकरी हो और मंथली बेसिस पर आप को सैलरी मिलती हो इसमें आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन मिल सकता है और लोन को चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय दिया जाता है। यदि लोन अप्रूव हो जाता है तो 30 सेकेंड के अंदर आपके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Personal Loan (Salaried) specification

Principal₹ 10000 – ₹ 200000
Tenure6 Months – 24 Months
Interest Rates (per annum)17.95 % – 29.95 %
Processing Fees1 % – 7.5 % (₹ 100 – ₹ 1500 Max)
Life-Time Registration Fees (one-time fee)₹ 100 to ₹ 500

LoanFront App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Loanfront App से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसकी मदद से ही आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर पाते हैं, यह जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 6 Month बैंक स्टेटमेंट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सेल्फी

LoanFront से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास एक Working Gmail ID और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • लोन चाहिए तो आपके पास एक एंड्रॉयड फोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले के पास Valid पैन कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति के पास ₹15000 हर महीने कमाने का उचित माध्यम होना चाहिए।

तो आपने ऊपर देखा की Loanfront App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन-किन Criteria को पूरा करना होता है।

LoanFront Personal Loan Interest Rate

जैसा कि आपको पता है Loanfront आपको दो प्रकार का पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसमें Flexi Loans में इंटरेस्ट रेट 17.95% से लेकर 35.95% तक ब्याज दर लगता है और जबकि पर्सनल लोन सैलरीड वाले में 17.95% से लेकर 29.95% तक का ब्याज दर लगाया जा सकता है इन दोनों के लोन के लिए अप्लाई करने पर आपको कुछ रजिस्ट्रेशन फीस भी देना पड़ता है जो ₹100 से लेकर ₹500 तक का हो सकता है। यह इंटरेस्ट रेट सालाना है तो इसमें किसी भी प्रकार आप कंफ्यूज ना हो जाए।

LoanFront से लोन चुकाने की समय अवधि (Loan Tenure)

यदि आप पर Loanfront से लोन लेते हैं तो आपको दो प्रकार का लोन दिया जाता है जिसमें Flexi Loans को चुकाने की समय अवधि 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का होता है और साथ ही साथ पर्सनल लोन Salaried में लिए गए Loan को चुकाने की समय अवधि 6 महीने से लेकर 24 महीने तक का मिलता है।

LoanFront App Se Personal Loan Kaise Le: LoanFront App Personal Loan Apply Online

Loanfront App Se Personal Loan Kaise Le
Loanfront App Se Personal Loan Kaise Le

लोनफ्रंट एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है और इन को ध्यान में रखकर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए सभी स्टेप्स निम्नलिखित है।

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर लोनफ्रंट पर्सनल लोन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर लेना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  3. अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, जॉब, व्यवसाय, इनकम आदि के बारे में जानकारी भरना है।
  4. आपके द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर आपके लोन लेने की पात्रता की जांच की जाती है और फिर आप को लोन के लिए ऑफर दिए जाते हैं।
  5. अब आप को दिए गए ऑफर में जो भी ऑफर अच्छा लगे उससे सिलेक्ट करने के बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और बैंक डिटेल भर के आवेदन सबमिट कर देना है।
  6. उसके बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन का Verification किया जाएगा और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद Approved Loan की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  7. उसके बाद दिए गए समय अवधि के भीतर आपको अपने लोन को चुकाना होता है।

LoanFront App Download Apk

यदि आप लोनफ्रंट ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बॉक्स में लोनफ्रंट टाइप करके सर्च कर लेना है और लोनफ्रंट के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन करके पर्सनल लोन ले सकते हैं।

FAQs- LoanFront App से सम्बंधित सवाल जवाब

अब हम आपको Loanfront App से संबंधित कुछ जरूरी प्रश्नों का उत्तर देने जा रहे हैं जो कि लोगों के द्वारा गूगल में टाइप करके पूछा जा रहा है, यह सभी प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं-

1. तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे लोन देने वाला ऐप मौजूद है जैसे Google Pay, PhonePe आदि लेकिन Loanfront आपको सबसे तेज और कम समय में लोन देता है।

2. पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

Loanfront App से आपको पर्सनल लोन ₹10000 से लेकर ₹200000 तक मिल सकता है।

3. 5 मिनट में लोन कैसे लिया जाता है?

यदि आप 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Loanfront App को डाउनलोड कर लेना है और अपना अकाउंट बना के लोन के लिए आवेदन करके आप आसानी से 5 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस लेख में हमने आपको बताया कि कैसे आप लोनफ्रंट ऐप का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपने आवश्यकताओं जैसे मेडिकल खर्च, शादी खर्च, Bike की खरीदारी आदि पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि हमारे द्वारा या लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसको लोगों तक शेयर करें और लोन लेने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा आपको धोखाधड़ी का सामना भी करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें 👇

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment