Mi Credit Loan Kaise Le: पाए 5 लाख तक Instant Personal Loan

Mi Credit Loan Kaise Le सकते हैं? आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं । इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप Mi Credit कार्ड से आसानी से लोन ले सकते हैं और अगर आप Mi Credit से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की यह ब्लॉग पोस्ट अंत तक पढ़े। साथ ही हमने हमारे ब्लॉग पोस्ट में अन्य और Loan प्रदान करने वाले Loan App की जानकारी दी है उसे भी पढ़े।

जिस तरह से आप Mi Credit App से लोन सकते है, उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Online Loan देने वाले Apps मौजूद है, जिससे आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। आप Privo App Se Loan Kaise Le सकते हैं? इस ऐप पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और  Loan App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Mi Credit Loan क्या है?

दोस्तों Mi Credit यह एक लोन प्रदान करने वाली Application है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन एप्लीकेशन Play Store App में भी रजिस्टर्ड है। Mi Credit Loan App के लगभग 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और अभी तक लगभग 60 हज़ार लोगों ने इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त कर लिया है और लोन का फायदा उठा रहे हैं। साथ ही साथ प्ले स्टोर में Mi Credit App की रेटिंग 4 स्टार है।

Mi Credit Loan Kaise Le पाए 5 लाख तक Instant Personal Loan
Mi Credit Loan Kaise Le पाए 5 लाख तक Instant Personal Loan

Mi Credit Loan App Overview

लोन प्रदान करने वाला ऐप का नाम Mi Credit Loan App
लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
लोन लेने के दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड आदि ।
इस ऐप से कितना लोन मिल सकता है ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक
ब्याज दर16% से लेकर 36% तक
App Download कैसे करें यहां क्लिक करें
Mi Credit Loan App Overview

Mi Credit Loan Kaise Le | Mi Credit लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Mi Credit Loan Kaise Le  लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Mi Credit Loan Kaise Le लोन के लिए आवेदन कैसे करें

MI Credit Loan App से Personal लोन के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • Mi Credit App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप Play Store से MI Credit Application को डाउनलोड कर लीजिये, और इसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिए।
  • इसके बाद MI Credit App की Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करके Agree And Continue वाले Option पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद MI Credit Loan App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिए।
  • इसके बाद आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next पर क्लिक करें, और आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Next पर क्लिक करें।
  • इस Process को Follow करने के बाद आपका MI Credit App में Account बन जाएगा।
  • लोन के लिए Apply करने के लिए आप Get Now वाले Option पर क्लिक कर लिजिए, और आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए Business या Personal Loan उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  • अगर आप सैलरी पर काम करते है तो Salaried वाले Option पर क्लिक कर लीजिये और अगर आप खुद का काम करते हैं तो Self Employed वाले Option को सेलेक्ट कर लीजिये और Confirm वाले Option पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • यह सारी Detail Fillup करने के बाद Continue वाले Option पर क्लिक करे।
  • सबसे पहले Mi Credit Loan App में KYC Document जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड कर ले, और साथ में अपने बैंक की Detail भी Fill कर लीजिए जिस बैंक खाते में आपकी लोन की राशि आएगी।
  • अगर आप लोन के लिए Eligible हो जाते हैं तो लोन की राशि कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाएगी ।
  • इस आसान Process को Follow करके आप MI Credit Loan App से लोन ले सकते हैं।

Mi Credit से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Mi Credit से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • Mi Credit से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • MI Credit App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • MI Credit से लोन लेने के लिए आपके पास आय का प्रमाण होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL Score Negative में नहीं होना चाहिए।
  • आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • Mi Credit Loan App में आवेदन के लिए Smartphone और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए।
  • आपके शहर में Mi Credit की सेवा है या नहीं जरूर जांच ले।

Mi Credit से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Mi Credit से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Mi Credit से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Mi Credit से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फी

Mi Credit से लोन लेने पर ब्याज दर कितना देना होगा (Interest Rate)

दोस्तों Mi Credit Loan App हमें 16% से लेकर 36% तक तक का ब्याज लगाती है । लोन में लगने वाले ब्याज का एक-एक प्रतिशत हमारी रीपेमेंट पर बहुत फर्क करता है क्योंकि Long Term में ब्याज का एक-एक प्रतिशत बहुत निर्भर करता है जिससे हमें लोन का 2 गुना पैसा चुकाना पड़ जाता है। इसीलिए हमें ब्याज के बारे में सबसे पहले जान लेना चाहिए क्योंकि ब्याज से ही हमारे लोन को अच्छा और खराब समझा जाता है।

Mi Credit से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

  • Mi Credit यह ऐप आपको पूरे भारत में कहीं पर भी लोन प्रदान करती है।
  • Mi Credit App में आपको 100% ऑनलाइन लोन मिल जाता है।
  • इस ऐप में आपको कहीं भी ऑफलाइन जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • इसमें आपको कम से कम दस्तावेज में लोन प्राप्त हो जाता है।
  • इस ऐप में आपको एक बड़ा अमाउंट का लोन प्राप्त हो जाता है।

Mi Credit से कितना लोन मिल सकता है?

अगर MI Credit Loan App पर लोन की राशि की बात करें तो आप Mi Credit इस ऐप से 5000 से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। जो कि अन्य Application की तुलना में एक अच्छी लोन राशि प्रदान करता है। अगर बिज़नेस लोन की बात करें तो आप MI Credit से 25 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं।

Mi Credit से कितने समय के लिए लोन मिलता है (Loan Tenure)

दोस्तों Mi Credit Loan App हमें 6 महीने से लेकर 24 महीनों तक का लोन प्रदान करती है। यह आपके लोन अमाउंट ओर Emi पर निर्धारित होता है। दोस्तों हमें लोन लेने से पहले लोन की अवधि को जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि हम अगर लोन ले रहे हैं तो हमारा इतनी जल्दी लोन चुकाना आसान नहीं होता है और अगर कोई कंपनी हमें थोड़े समय के लिए लोन देती है तो हम परेशानी में फंस सकते हैं।

इसलिए दोस्तो हमें Long Term के लिए लोन लेना चाहिए। अगर आप छोटे से छोटा लोन ले रहे हैं तो आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक का लोन लेना चाहिए परंतु इसमें आपकी Financially क्षमता भी आपकी लोन अवधि पर निर्धारित करती है।

Mi Credit से लोन लेने पर लगने वाले चार्जेस (Fees And Charges)

  • Processing Fees: 2% के साथ 18% GST
  • Late Payment Charges: अगर आप अपनी EMI का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको Late Payment लिए गए लोन राशी पर निर्भर करता है।

Mi Credit Customer Support Contact

  • Customer Care Number: 1800-258-6286 (Monday- Sunday, 8 A.M. To 11 P.M.)
  • Email: [email protected]
  • Official Website: https://www.Credit.Mi.Com/In
  • Office Address: Orchid Block E, Ground Floor To 4th Floor, Embasy Tech Village, Marathahalli, Sarjapura Outer Ring Road, Bangalore, Karnataka, India

FAQ’S- Mi Credit App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Mi Credit Loan App से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Q.1- MI Credit से कितना लोन लिया जा सकता है?

Ans- MI Credit Loan App से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है।

Q.2- MI Credit App से कौन लोन ले सकता है?

Ans- MI Credit से भारत के वह सभी लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और जिनके पास आय का कोई श्रोत है।

Q.3- क्या MI Credit Loan App सुरक्षित है?

Ans- दोस्तों कंपनी यही दावा करती है कि हमसे लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है। Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि MI Credit एप्लीकेशन सुरक्षित (Safe) है। फिर भी अपनी और से जाँच जरुर कर लेना।

Q.4- Mi Credit App में कितना ब्याज दर लगता है?

Ans- दोस्तों Mi Credit Loan App हमें 16% से लेकर 36% तक तक का ब्याज लगाती है । लोन में लगने वाले ब्याज का एक-एक प्रतिशत हमारी रीपेमेंट पर बहुत फर्क करता है क्योंकि Long Term में ब्याज का एक-एक प्रतिशत बहुत निर्भर करता है जिससे हमें लोन का 2 गुना पैसा चुकाना पड़ जाता है। इसीलिए हमें ब्याज के बारे में सबसे पहले जान लेना चाहिए क्योंकि ब्याज से ही हमारे लोन को अच्छा और खराब समझा जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Mi Credit Se Loan Kaise Le इसकी सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही आसान शब्दों में बताया है। अगर आपको MI Credit से लोन लेने में कोई भी परेशानी आती है तो आप MI Credit के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और आसान किश्तों में अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: 👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment