Kosh App Se Loan Kaise Le: 3 लोगों के समूह में पाए 2 लाख तक लोन

दोस्तो आप Kosh App Se Loan Kaise Le सकते हैं इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Kosh App से 3 लोगों के समूह में लोन ले सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको Personal Loan आज के समय में इस Kosh Loan App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि कैसे आप LazyPay App से Business Loan ले सकते हैं।

जिस तरह से Kosh App आपको Loan प्रदान करती है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan Lene वाले Apps है, जैसे की आपने PhonePe का नाम तो सुना ही होगा इस PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं । इस पर भी हमने आपके लिए एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Online Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर शेअर की है।

Kosh App क्या हैं?

Kosh App यह एक Loan App है जिस पर 1 लाख से भी अधिक भारतीय लोग भरोसा करते हैं। यह ऐप में आप सुरक्षित समूह लोन, व्यक्तिगत लोन और गृह लोन का लाभ उठा सकते है। ईएमआई विकल्पों के माध्यम से अपने लोन का आसानी से पुनर्भुगतान करें और अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते है। उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और पूरी तरह से पेपरलेस है । आप इस Kosh App से ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अपने बैंक खाते में जल्दी लोन राशी प्राप्त कर सकते हैं।

Kosh App Overview

एप्लिकेशन का नामKosh Loan App
लोन का प्रकार Instant Personal Loan
लोन लेने के लिए उम्र20 से 65 वर्ष के बीच
लोन कितना मिलेगा₹20,000 से लेकर 2लाख तक
ज़रूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची आदि।
Kosh Loan App Download LinkDownload Kosh App
Kosh App Overview

Kosh App से कितना लोन मिलता है?

Kosh App में लोन को ग्रुप मेंबर के साथ मिलकर लिया जा सकता है इसका प्रयोग अपने व्यापार को बढ़ाने तथा अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, पर्सनल जरूरतों के लिए आदि अन्य कार्यों के लिए लिया जा सकता है। इस Kosh App से आपको ₹20000 से लेकर 2 लाख रुपए तक ले सकते हैं। इस लोन को छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, पेशेवर, सेल्फ एंप्लॉय आदि अन्य लोग ज्यादातर इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदन करते है।

Kosh App Se Loan Kaise Le| कोष ऐप से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

Kosh Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें –

  • Kosh App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर Kosh Loan App को Install कर लेना है।
  • Kosh App Install करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद आपको समूह ऋण के लिए अपने समूह के सदस्यों को जोड़ना है।
  • अब आपको अपनी लोन राशि जांचने के लिए अपना मूल विवरण भरना है।
  • अब आपको अपनी पसंद का लोन और ईएमआई राशि चुनना है।
  • इसके बाद आपको सेल्फी और आधार के साथ केवाईसी पूरा करना है।
  • अब आपको लोन राशि के लिए बैंक विवरण दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी प्रदान करने के बाद आपका लोन अप्रूव के लिए जाएगा।
  • इसके बाद लोन अप्रूव होने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई लोन राशि तुरंत आपके बैंक में टांसफर कर दी जाएगी।

Kosh App Se Loan लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • Kosh App से लोन लेने के लिए आप भारतीय होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 20 से 60 साल तक होना चाहिए।
  • आपका CIBIL Score ठीक होना चाहिए।
  • आप Group बना कर लोन ले सकते है।
  • आपका सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना ज़रूरी है।
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास आवेदन करने के लिए फ़ोन के साथ इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Kosh App Se Loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Required Documents)

Kosh App Se Loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Required Documents)
Kosh App Se Loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Required Documents)

Kosh App Se Loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप / एम्प्लॉयमेंट आईडी

Kosh App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज दर देना होगा (Interest Rate)

Kosh App से लोन लेने के लिए आपको वार्षिक 18% से लेकर 33% तक वार्षिक ब्याज दर देना होगा। साथ ही साथ आपको इसकी Terms And Condition भी ध्यान से पढ़ना है। लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और वार्षिक ब्याज दर जरूर चेक करे।

Kosh App से लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)

Kosh Loan App आपको लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure) 3 महिने से लेकर 10 महिने तक लोन चुकाने का समय देता है। यह लोन छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, सेल्फ एंप्लॉयड आदि अन्य लोग ले सकते हैं।

Kosh App Fees & Charges

  • Kosh Loan App में आपको Processing Fees – 2% और ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये देना होगा।
  • Kosh Loan App में आप अपना EMI समय पर भुगतान नहीं करते तो आपको 2% पुरे लोन का पेनालिटी देना होगा।
  • GST – सभी Charges के ऊपर 18% का GST देना होगा।
  • आपको शुल्कलोन से पहले आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा, अगर आपसे लोन से पहले कोई मांग की जा रही है तो लोन के लिए आवेदन ना करे।

Kosh App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Kosh App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Kosh App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Kosh App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits) निम्नलिखित हैं –

  • Kosh App से आप 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • Kosh App आपके बैंक अकाउंट में तत्काल लोन की राशि ट्रांसफर करती है।
  • Kosh App बिना कागजी कार्रवाई के लोन प्रदान करती है।
  • Kosh App में आप केवल आधारकार्ड और पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं।
  • Kosh Loan App से प्राप्त लोन की राशि का भुगतान आप आसान EMI के आधार पर कर सकते हैं।
  • Kosh App में लोन की राशि का Repayment आप 10 महीनों के अंदर कभी भी कर सकते हैं।

Kosh App Customer Care Number

यदि आप किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो आप Kosh App के कस्टमर केअर से संपर्क करने में संकोच न करें।

  • कस्टमर केयर नंबर : 8826790791
  • ई-मेल आईडी : [email protected]
  • Website: https://getkosh.com/
  • Address : Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd. #456,Sector 45, Gurgaon, Haryana 122003.• Application: Kosh App

FAQ’s- Kosh App संबंधित सवाल जवाब

Q.1- Kosh App RBI Registered है या नहीं?

Ans- नहीं, यह ऐप NBFC और RBI द्वारा अप्रूव्ड नहीं है लेकिन आप इस ऐप का यूज लोन के लिए कर सकते हैं।

Q.2- क्या Kosh ऐप पैसे कमाने का मौका देती है?

Ans- जी हां, यह ऐप पैसे कमाने का मौका देती है, इसके माध्यम से अपने दोस्तों को Invite करके ₹1000 से भी ज्यादा की राशि कमा सकते हैं। जिसके लिए अपने आप को रजिस्टर्ड करना होता है और लोन राशि को सेल करना होता है।

Q.3- Kosh App Se कितना लोन मिलता है?

Ans- Kosh App Se आप 20,000 से 2,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Q.4- Kosh App Se Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Ans- Kosh App Se लोन लेने पर 18% – 33% प्रति वर्ष ब्याज दर लगता है।

Q.5- Kosh App Se लोन कितने समय के लिए मिलता है?

Ans- Kosh App Se लिए गए लोन को न्यूनतम 3 महीने से 10 महीने तक की चुकौती के भीतर चुकाया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की आप Kosh App Se Loan Kaise Le सकते हैं। यह ऐप कितना लोन प्रदान करते हैं और इस ऐप से लोन लेने के क्या फायदे हैं यह भी जाना है। दोस्तो Kosh लोन एप के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं यह भी हमने आज के इस आर्टिकल में जाना है। इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि Kosh Loan एप का उपयोग कैसे किया जाता है,और इससे लोन कैसे लिया जाता है। तो दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे। धन्यवाद।

ये भी पढ़े: 👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment