Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le: आज के इस तेज़ रफ़्तार युग में हर एक व्यक्ती को अपनीआवश्यकताओ की पूर्ती करणे के लिये पैसो की जरुरत पडती है, इस दुनिया मे ऐसा कोई भी व्यक्ती नही है जिसे पैसो की आवश्यकता ना हो। हर व्यक्ती पैसो के लिये दिन रात मेहनत करता है लेकीन उनको जितनी जरुरत है वह जरुरत के अनुसार उनकी उतनी कमाई नही होती है इसलिए वह लोग विभिन्न मार्गो से पैसे जुटाने की कोशिश मे लगे रहते है।
इसिलिए वे लोग Loan लेकर आगे बढना चाहते है। ऐसे व्यक्ती Bank से भी Personal Loan ले सकते हैं परंतु इन लोगो को Bank से लोन कैसे लेते है इसकी प्रक्रिया ही पता नहीं होती है इसीलिए दोस्तों आज हम आपको Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le इसकी पुरी जाणकारी हम आज इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको बताएंगे।
अगर आप किसी कारोबार को शुरू करना चाहते हैं, पर आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है, तो बैंकों के द्वारा आपको लोन देने की सुविधा प्रदान की जाती है। आप बैंक से लोन लेकर अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं। अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बड़ौदा बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे।
Bank Of Baroda Interest Rate
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है, जिसकी ब्याज दरें 10.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 7 साल तक है। यह बैंक पेंशन खाताधारकों को 11.65% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पेंशन लोन भी प्रदान करता है।
Bank Of Baroda Loan Tenure
ब्याज़ दर | 10.60% से 17.95% प्रति वर्ष तक |
लोन राशि | 50,000 से 20 लाख तक |
योग्यता आयु | 21 वर्ष से 65 वर्ष तक |
लोन अवधि | 12 से 36 महीने तक |
नोट : ब्याज दरें बदल सकती हैं और यह पूरी तरह से Bank of Baroda और RBI के विवेक पर निर्भर करेगा।
Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन कैसे ले?
बैंक ऑफ बडोदा से लोन आप 2 प्रकार से ले सकते हैं-
- Online: बैंक ऑफ बडोदा से लोन लेने के लिये आप लोगो को ऑनलाईन माध्यम से Loan के लिये Apply करना होगा।
- Offline: अगर आप ऑनलाईन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते तो आप लोग आपका जीस Bank Of Baroda शाखा मे आपका अकाउंट है , उस शाखा मे जाकर उस बैंक के Bank Manager से आप लोन के लिये उन से बातचीत कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बडोदा से लोन लेने के लिये आपको ऑनलाईन या ऑफलाईन तरीके से आवेदन करना होगा Online आवेदन के लिये आपको अपने Mobile के Play Store मे जाकर आपको बैंक ऑफ बडोदा का Official Application Download करना होगा। (BOB World) यह बैंक ऑफ बडोदा का Official Application है। इस के बाद आपको इस Application मे Login या Sign Up करना होगा।
Login होणे के बाद आप लोन सेक्शन मे जाकर डिजिटल लोन यह विकल्प को चुनिये। उसके बाद जो जाणकारी मांग रहे हैं वह जाणकारी डालकर और फिर लोन Amount Enter करके Submit करीये। अब आपके द्वारा दिये गयी लोन की जाणकारी आपके सामने दिखाई देगी। इस दि गई जानकारी को ध्यान से पढीये और Confirm करे। इस प्रकार आप Bank Of Baroda से लोन ले सकते हैं।
Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le Step By Step
- BOB WORLD ॲप डाउनलोड करे: अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से BOB WORLD ऐप के द्वारा आसानी से लोन ले सकते हैं। सर्वप्रथम आपको आपके मोबाईल मे BOB WORLD यह Application Play Store App से Download करके Install करना है।
- मोबाईल App मे लॉगिन करे: अब आपको Bob World App को Open करना है। Open करने के बाद आपको Username और Password मांगे जायेंगे। आपको username और Password को एंटर करके login कर देना है। यदी आप नये है आपने इस से पेहले यह ॲप मे कभी Login नही किया होगा तो आपको Sign Up विकल्प पे क्लिक करके Account Create करना है उसके बाद आप अपना Username और Password डालकर ॲप मे लॉगिन कर सकते हो।
- Digital Loan विकल्प को चूनिये: अब आपके सामने एक नया पृष्ठ ओपन होगा, जिसमें आपको Digital Loan का विकल्प दिखाई देंगा। आपको उस Digital Loan के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है।
- Pre-Approved Micro Personal Loan: अब आपके सामने दो ऑप्शन शो होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेने के लिए आपको प्रथम विकल्प Pre Approved Micro Personal Loan यह विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- Select Proceed Button: अब बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपके बैंक अकाउंट का Credit Score चेक करके बता दिया जायेगा की आप इस लोन के लिये प्राप्त है या नहीं। और आप इस बैंक से कितने रूपए तक का लोन ले सकते हैं। एक पेज पर यह सब आपको दिख जाएंगे। और नीचे Proceed का विकल्प दिखाई देंगा। आपको उस Proceed के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- Select Loan Amount: अब आपको अपने लोन को सिलेक्ट कर लेना है, कि आप कितने रूपए तक का लोन लेना चाहते हैं और EMI को भी सिलेक्ट कर ले। जैसे की नींचे दिये गये स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
- Accept Terms & Conditions: लोन डिटेल्स सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे अपनी डिटेल्स शो हो जाएगी। यहाँ आपको Term And Condition को सिलेक्ट करके नीचे Proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- Confirm Loan Details: अब आपकी जो लोन डिटेल्स प्राप्त हुई है, उसे अच्छी तरह से चेक कर लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है। अगर सभी जानकारी सही है, तो आपको नीचे Confirm बटण पर क्लिक कर देना है।
- Enter mPin: Confirm बटण पर क्लिक करने के बाद, आपसे mPin मांगा जायेगा। जो कि एक Transaction Pin होता है। आपको mPin को फील करके, ok के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Loan Approved Message ✅: Ok बटन को सेलेक्ट करने के बाद, आपके सामने एक मैसेज आयेगा। कि आपका लोन Successful Approved हो गया है और कुछ ही समय में आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
Bank Of Baroda से ऑफलाईन लोन कैसे ले?
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन नहीं लेना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी लोन ले सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेने के लिए कुछ शर्त भी रहती है, इतनी आसानी से आपको लोन नहीं मिलेगा, आपके बैंक अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन होने चाहिए तभी बैंक आपके बारे मे सोचेगी की आपको लोन देना है या नहीं।
- लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाना होगा जिस शाखा मे आपने अपना Account Open किया हो उस शाखा मे जाकर आपको जिस लोन को लेना चाहते हैं, उस लोन के फार्म को बैंक मैनेजर से प्राप्त कर लें।
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से लीख कर देना है , और उस फार्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी जरुर लगा दें। उस फार्म के साथ अगर आप अपना कारोबार करना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं। तो साथ में उस Business की Photo Copy डिटेल्स को भी लगा दें। अब तैयार किये गए फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास Submit कर दिजीए ।
- लगभग 1 हफ्ते के भितर में जब भी आपका Loan Approved होगा, तो बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में पैसे डाल दिए जायेंगे।
- इस प्रकार आप लोग Bank Of Baroda की शाखा मे जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या Offline आवेदन कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए, निचे दिए गए पात्रता मानदंडों पर विचार करने की आवश्यकता है-
- आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच।
- व्यवसाय कम से कम 1 वर्ष से चल रहा हो।
- बैंक और बड़ौदा से 2 लाख। 6 महीने से अधिक के पर्सनल लोन के लिए आवेदकों का बैंक के साथ कम से कम 6 महीने पुराना संबंध होना चाहिए।
- बीमा एजेंट आवेदक के मामले में, बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में कम से कम पिछले 6 महीने का एजेंट कमीशन जमा करना आवश्यक है।
Bank Of Baroda Loan Required Documents
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए जिन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है, वे निम्नलिखित हैं-
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म। इसके साथ ही फॉर्म 135 को भी सबमिट कराना होगा जिसमें देनदारियों और संपत्ति का ब्यौरा हो।
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेट की हुई पासबुक।
- पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आपकी कंपनी द्वारा जारी एंप्लॉयी आईडी, प्रैक्टिस सर्टिफिकेट और CFAI, ICAI, ICWA जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान दस्तावेज़।
- पते का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड यूटिलिटी बिल (गैस और बिजली बिल), अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट ई. दस्तावेजो की आपको जरुरत होगी।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
Q1- बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पर्सनल लोन की राशि के डिसबर्सल का कोई समय निर्धारित नहीं किया है। अधिकांश बैंक/ लोन संस्थान पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की तारीख से लोन राशि को 2-7 कार्य दिवस के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसके तहत आपको कागजी दस्तावेज सबमिट नहीं कराने पड़ते हैं और लोन राशि भी आपके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाती है। यह चुनिंदा ग्राहकों को प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई जैसे बैंक/ लोन संस्थान भी चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
Q2- क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ले सकता हूं?
हां, आपको 5 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं।
Q3- बड़ौदा बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है। इस लोन की ब्याज दरें 9.70% से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 7 साल तक है। यह बैंक पेंशन खाताधारकों के लिए 10.80% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पेंशन लोन भी प्रदान करता है।
Q4- बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन में कितना समय लगता है?
एक बार जब सभी दस्तावेजों की जांच हो जाती है और आपकी पसंद के बैंक द्वारा लोन स्वीकृत कर दिया जाता है, तो लोन आमतौर पर 48 घंटों के भीतर खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में बताया है और हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको एक बेहतरीन लोन प्राप्त करने में मदद किया होगा फिर भी जब कभी भी आप लोन लेने जाएं तो लोन लेने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।
यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके हमें बताएं और साथ ही साथ नीचे की तरफ नोटिफिकेशन बटन दिया गया है जिस पर क्लिक करके फ्री में सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले समय में आपको नये ब्लॉग पोस्ट आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन के जरिए पता चल जाए।
ये भी पढ़ें 👇