SBI Ka Bank Balance Kaise Check kare : आज के समय मे हर कोई अपने काम को Digital तरीको से घर बैठे बैठे करना चाहता है और आज के समय हर काम अपने मोबाइल फोन के जरिये दो मिनट में कर सकते है और जानकारी को हासिल कर सकते है ऐसे में अगर आपका Account SBI Bank में है तो आपको अपने शाखा में जाने की ज़रूरत नही है आप घर बैठे ही अपने Bank का Balance Check कर सकते है जिसके लिए आपको अपने फ़ोन में Net Banking, Google Pay होने चाहिए।
तो चलिए दोस्तो हम अपको बताते है कि क्या क्या करके आप अपने SBI Bank में account Balance कैसे check कर पायेंगे।
ATM से भी बैंक का Balance Check कर सकते है
अगर आपका SBI में Bank account है तो आप अपने Debit Card के ज़रिये ATM पर जाकर अपने Bank का Balance Check कर सकते है Balance check करने के लिए आपको क्या करना होगा मैं आपको बताता हूं।
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM machine के पास जाना होगा और ATM में अपने Debit Card को Swipe करना होगा उसको बाद आपको अपने ATM का PIN number डालना होगा जिसके बाद आपको Balance Enquiry का Option दिखेगा जिसपर आपको Click करना है उसके बाद आपके सामने आपके Screen पर आपके Bank का Balance सामने होगा।
Toll-Free Number से कैसे Check करे Balance
दोस्तों आपको अपने SBI Bank का Account Balance check करने के लिये आपको अपने Ragister किये गये phone Number से 09223766666 पर call करना होगा आपके Call करते ही 3 या 4 Second के बाद Automatic Call cut हो जायेगी जिसके कुछ Second बाद ही आपके Phone number पर एक SMS आयेगा जिसमे आपके Bank Account के Balance की जानकारी दी गयी होगी।
Passbook से Balance Check करना
अपने Bank Account की पूरी जानकारी रखने के लिये आपको अपने Passbook को हमेशा update रखना होता है ताकि आप अपने Account का Current rate हमेशा देख पाये अपने Passbook को Update कराने के लिए आपको अपने नजदीकी Branch पर जाना होगा।
Net Banking से Balance Check करना
अगर आप Net banking चलाते है तो आप बड़े आसानी से अपने Bank Account का Balance check कर सकते है जिसके लिये आपको अपने Net Banking के page पर जाना होगा जिसके बाद आपको login Id और Possword डालना होगा उसके बाद आपको Account Section में जाना होगा जहां पर आप अपने Bank Account का Balance आसानी से check कर सकते है अगर आपको कही भी परेशानी होती है तो हमे नीचे comment box में Comment करके बताये।
SMS के ज़रिये Balance Check करना
सबसे पहले आपको SBI का Missed call Service के लिए Registration करना होगा। इसके बाद आपको अपने Bank में Register मोबाइल Number से 09223488888 पर SMS करना होगा।
SMS आप कुछ इस तरह का होगा REG Account Number से इसे 09223488888 पर भेज देना है जिसके बाद आपका मोबाइल नम्बर SBI Bank की Miss call के लिए Activate हो जायेगा। एक बात का आपको खासा ध्यान रखना होगा की यह Miss call Service तभी activate होगा जब आपके phone number SBI bank के Account में रजिस्टर होगा।
दोस्तों अगर अपने अबतक अपना फ़ोन Account से लिंक नहीं करवाया है तो आपका सबसे पहला काम यही होना चाहिए आप अपने bank में जाकर अपने फ़ोन number को अपने बैंक से Register करवाये और अपने अगर अपने phone Number को SBI BANK से Register करवा लिया है तो नीचे बताये गये तरीको को अपना कर अपना कर Bank Balance Check कर सकते है।
Some FAQ on SBI Bank
Q.1 SBI बैंक अकाउंट कैसे चेक करें?
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है। जिसमें आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर को डायल करना है। आपके मोबाइल पर बैलेंस से संबंधित पूरी जानकारी आ जाएगी। अगर आपका SBI में अकाउंट है तो आप अपने डेबिट कार्ड के जरिए ATM जाकर भी बैलेंस चेक सकते हैं
Q.2 बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ऑनलाइन?
आपको सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट में विजिट करना होगा
अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें
लॉग इन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करे
अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे
आपके बैंक खाते में मौजूद रही कितनी आपको दिख जाएगी
Q.3 घर बैठे अकाउंट कैसे चेक करें?
ग्राहक अकाउंट का बैलेंस टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर कॉल करके और मिनी स्टेटमेंट 1800 1800 270 3355 पर कॉल करके जान सकते हैं। इसके अलावा चेक बुक 1800 270 3366 पर कॉल करक प्राप्त कर सकते हैं।
Q.4 SBI बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें?
सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM पर जाये और अपना ATM कार्ड Insert करे। अब स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको mobile registration को select करना है और अपना PIN नंबर डाले और continue पर क्लिक करे। यदि आप नया नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो mobile number registration को select करे।
Q.5 एसबीआई में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
आपको बता दें कि आप SBI के मोबाइल ऐप से भी लॉग इन करके नंबर अपडेट कर सकते हैं-
आपको सबसे पहले SBI मोबाइल ऐप को लॉग इन करना होगा.
इसके बाद माई प्रोफाइल पर जाना होगा.
यहां आपको एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद नया मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
Q.6 सभी अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे?
बैंक जाकर भी बदल सकते हैं मोबाइल नंबर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप बैंक जाकर भी अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा जाकर मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरना होगा. इसके अलावा आपको अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी. इसके बाद बैंक आपका मोबाइल बदल देगा.
Final Word On SBI Ka Bank Balance Kaise Check kare
आज की इस पोस्ट में हमने आपको SBI Ka Bank Balance Kaise Check kare के बारे में पूरी Detail में बताया उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए Social Media Handle Button जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारा ये आर्टिकल पहुँचे और उसे पढ़ कर लोग SBI का Account Balance Check कर सके धन्यवाद।
Read More :