इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है की आप slice app se loan kaise le सकते हैं। इसकी जानकारी हमने आपको आज की इस ब्लॉग पोस्ट में बताई है। Slice App से आप आसानी से Personal Loan ले सकते है अगर आप slice App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
जिस तरह आप slice App से लोन सकते है, उसी तरह से आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। इन लोन App के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं साथ ही साथ अन्य और Loan App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।
Slice App Details
लोन देने वाली ऐप | Slice Pay |
Slice Pay से लोन लेने की आयु | 18 वर्ष से अधिक |
Slice Pay App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
Slice Pay लोन ब्याज दर | 0% ब्याज दर (1 महीने का लोन लेने पर) |
Slice Pay लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन |
इस ऐप से कितना लोन मिल सकता है | 5 लाख तक का लोन |
Slice Pay App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है | 1 Cr+ Downloads (Play Store) |
Slice App Download करे | Slice Pay App |
Slice App क्या है?
Slice App एक Instant Loan दिलाने वाला एप्लिकेशन है जो कि सभी ऑनलाइन प्रक्रिया पर आधारित है। Slice Pay App Student के लिए बहुत मददगार साबित होता है। आजकल के Students के बहुत सारे खर्चे होते हैं जैसे कि कॉलेज की फीस देना Hostel की फीस देना तो इस प्रकार के खर्चे इस Slice ऐप के जरिए बिना किसी समस्या के पूरा कर सकते हैं।
Slice App से कितना लोन ले सकते हैं?
Slice App के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकतम ₹60000 तक का लोन आसानी से ले सकता है। इस ऐप पर आवेदन करने वाले हर एक व्यक्ति को एक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसमें उसका सारा बैलेंस दिखाई देता है इसके माध्यम से वह किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहता है, या कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है या फिर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना चाहता है तो इस Slice ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
यदि आपको Slice Pay App से लिया गया लोन काम पड़ता है तो आप दूसरी App का भी इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आप Groww App से Loan और साथ ही साथ PhonePe से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।
Slice App पर लगने वाला ब्याज दर (Interest Rate)
Slice App पर आवेदक जो भी लोन लेता है तो उसको एक अलग प्रकार का इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है जैसे कि आवेदक अगर ली गई लोन को 12 महीनो के बाद वापस करता है तो आवेदक को 12% से लेकर 15% तक का इंटरेस्ट रेट लगेगा। अगर अमाउंट को 6 महीने के अंदर वापस करता है तो Interest Rate 6 से लेकर 8% के बीच में लगता है। इसलिए जब भी Slice ऐप पर आवेदन करें तो अपने वापस करने की तिथि को ध्यान में रखकर ऑनलाइन आवेदन करें जिससे आपको इंटरेस्ट रेट चुकाने में भी आसानी होगी।
Slice App Se Loan Kaise Le | Slice App से Loan के लिए Apply कैसे करे?
Slice App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Slice Pay ऐप को Download करना है।
- इसके बाद आपको ऐप Open करके अपनी भाषा को चुनना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप में रजिस्टर करके Sign Up करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को ऐप द्वारा मांगी गई अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी Eligibility Criteria को चेक करना होगा।
- आपकी योग्यता के हिसाब से आपको Loan Ammount दी जाएगी।
- अब आप को जितना लोन चाहिए उतनी लोन अमाउंट चुने ।
- आवेदक को अपने सभी योग्यता क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा और अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके द्वारा चुनी गई लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Slice App में क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे?
- Slice App को Google Play Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- इसके बाद Slice Pay ऐप का मेंबर बनने के लिए आपको इस ऐप पर Log In करना होगा ।
- इसके आगे की प्रक्रिया में आपको अपने कार्ड को Activate करना होगा जिसमें से आवेदक की डिटेल को Verify किया जाएगा।
- आवेदक अपने इस कार्ड की मेंबरशिप को इस्तेमाल कर सकता है और कार्ड के सभी लाभ उठा सकता है।
- आवेदक द्वारा ली गई लोन की भुगतान को आवेदक UPI डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से वापस कर सकता है।
Slice App से लोन लेने कि पात्रता (Eligibility Criteria)
Slice App से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होनी बोहोत जरुरी है नही तो आपको लोन नही मिल पाएगा। आइए जानते हैं कोणसी पात्रता आपके पास होनी चाहिए –
- Slice App से लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। तभी आपको लोन मिल पाएगा।
- यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको प्रूफ के तौर पर आपकी 10th, 12th की मार्कशीट आपके पास होनी चाहिए।
- आपके पास Kyc डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
Slice App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
Slice ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो निम्नलिखित है –
- एड्रेस प्रूफ
- आईडेंटिटी आईडी प्रूफ
- आवेदक जैसे कि Student हो या कोई Salaried Person के पास अपना आईडी प्रूफ होना चाहिए।
- जैसे की स्टूडेंट है तो कॉलेज का आईडेंटी प्रूफ और कोई एंप्लॉय है तो उसका कंपनी रजिस्ट्रेशन का होना आवश्यक है।
Slice Pay App में लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)
Slice Pay एप्लिकेशन से आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने का समय मिलता है। इस ऐप द्वारा लिया गया कोई भी लोन राशि आपको 6 महीने के अंदर वापस करनी होती है।
Slice App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Slice App से लोन लेने के बोहोत सारे फायदे हैं जो कि हमने आपको निचे बताएं है –
- Slice App यह एक Safe Secure और Smart एप्लिकेशन है।
- इस ऐप का आप भारत में कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप में No Cost Emi है।
- Slice App में जरिए आपको Emergency Personal Loan मिल सकता है।
- इस ऐप में कोई भी Hidden Charges नही है।
- Slice App के जरिए आप Easy Repayment कर सकते हैं।
- अपने Slice Pay Bill को आप अगले 3 महीने के लिए EMI में Convert करके भी भुगतान कर सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी तरह का Extra ब्याज नहीं देना होगा।
Slice App Customer Support
- Website– https://sliceit.com/
- Cin U72900KA2015PTC080871
- Address 747, 4th – Block,Koramangala, Bangalor e-560034
FAQs- Slice App संबंधित सवाल जवाब
आइए जानते हैं इस Slice Pay App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –
Q.1- Slice Pay App से कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?
Ans- Slice App में 0% ब्याज दर (1 महीने का लोन लेने पर ) लोन ले सकते है।
Q.2- Slice Pay App में लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)
Ans- Slice Pay एप्लिकेशन से आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने का समय मिलता है। इस ऐप द्वारा लिया गया कोई भी लोन राशि आपको 6 महीने के अंदर वापस करनी होती है।
Q.3- Slice Pay App से कितना लोन ले सकते है ?
Ans- Slice App से 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
Q.4- Slice App से लोन लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
Ans- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।, क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, Kyc डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप Slice App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Slice App से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते है। आपको Slice App से लोन लेने केे लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपको हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बताई है।
हमारे द्वारा बताई गई यह सभी जानकारी लोन लेने से पहले आपको पता होनी चाहिए और जितनी भी जानकारी हमने आपको दि हैं वह सभी जानकारी आपके फायदेमंद है इसलिए लोन लेने से पहले सभी प्रकार के आवश्यक जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करे।
ये भी पढ़ें :👇🏻