RBI Approved Loan Apps In India: ये है 5 Best RBI Approved Loan Apps

दोस्तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको RBI Approved Loan Apps In India मतलब भारत में RBI द्वारा Approved किए गए Loan Apps कोनसे है इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद RBI द्वारा Approved किए गए Loan Apps की जानकारी ले सकते है। आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Online Loan App से लोन ले सकते हैं।

दोस्तो आपको घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के Personal Loan आज के समय में इस Loan App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि कैसे आप Branch App से Personal Loan ले सकते हैं।

Table of Contents

RBI Approved Loan Apps क्या है?

RBI Approved Loan Apps In India: यह लोन Apps वे होती है जो (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होती है। मतलब यह Apps RBI द्वारा अप्रूव्ड की गई Loan Apps होती हैं। इन लोन एप्लीकेशन को कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के द्वारा भी लाइसेंस प्राप्त होता है। Loan देने वाली जो Apps होती हैं,वह Apps (RBI) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की Guidlines को फॉलो करती है इन एप्लीकेशन को ही आरबीआई Approved / Registered लोन एप्स कहा जाता है।

RBI Approved Loan Apps In India ये है RBI द्वारा Instant Loan देने वाले Approved Apps
RBI Approved Loan Apps In India ये है RBI द्वारा Instant Loan देने वाले Approved Apps

आरबीआई Approved / Registered लोन एप्स को चेक करने के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI की वेबसाइट पर जाकर एनबीएफसी कंपनी का नाम चेक कर सकते हैं, जहां पर आपको उस कंपनी का CIN/FCRN/LLPIN/FLLPIN आदि होता है। अगर कोई एनबीएफसी कंपनी, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती है तो ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उसका लाइसेंस रद्द कर देता है। इसलिए,आरबीआई लोन एप्लीकेशन को समय-समय पर बंद करता रहता है। वर्ष 2023 की शुरुआत में ही 36 से अधिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन को बैन किया गया था।

RBI Approved Loan Apps In India Overview

दोस्तो आजके इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आरबीआई द्वारा Approved किए गए Loan Apps के बारे में जानकारी यहां पर हर एक Details आपके साथ साझा की है। दोस्तो यहां पर आपको टॉप 10 Loan Apps के अलावा 120 से भी अधिक आरबीआई Approved / Registered लोन देने वाले Apps के नाम यहां पर देखने को मिल जाएंगे। आरबीआई Approved / Registered लोन Apps की लिस्ट आपको हिंदी में जानने के लिए हमने आपको नीचे एक सारणी दी है। उस सारणी को आप चेक कर सकते हैं।

आर्टिकल का नाम RBI Approved Loan Apps In India
Lending कंपनी का नाम RBI Approved Loan Apps
ब्याज दर Starting from 12%
लोन चुकाने का समय From 3 months to 60 months
लोन लेने के लिए आयुBetween 21 years to 65 years
लोन राशिFrom ₹1,000 to ₹5,00,000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
RBI Approved Loan Apps Details

RBI Approved Loan Apps List

दोस्तो आरबीआई Approved / Registered Loan Apps लिस्ट एक ऐसी सूची है जो (आरबीआई) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित की गई है। दोस्तो नीचे दिए गए इस सूची में उन Loan Apps की सूची दी गई है जो व्यक्ति को आसानी से लोन प्राप्त करने में मदद करती है।

दोस्तो इन Loan Apps के माध्यम से व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए Instant Loan ले सकते हैं। इस सूची हमने लोन एप्लीकेशन का नाम, लोन ऑफर, समय अवधि, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

चलीए RBI Approved Loan Apps In India की लिस्ट देखते हैं-

Loan App NameLoan Amount
Kreditzy Upto 2 Lakhs
MIUpto 2 Lakhs
Dhani Upto 5 Lakhs
Paysense Upto 5 Lakhs
Lazypay Upto 1 Lakhs
Stashfin Upto 5 Lakhs
Freopay Upto 10 Thousand
NAVI Upto 5 Lakhs
Kredit Bee Upto 2 Lakhs
Cashbean Upto 50 Thousand
NIRA Upto 2 Lakhs
Avail Finance Upto 50 Thousand
IndialendsUpto 2 Lakhs
Branch Upto 50 Thousand
Kissht Upto 2 Lakhs
SmartcoinUpto 2 Lakhs
Mystro Loans Upto 5 Lakhs
FlexSalaryUpto 5 Thousand to 25 Thousand
One CardUpto 1 Lakhs
Amazon Pay LaterUpto 2 Lakhs
True Balance Upto 5 Lakhs
Zest Money Upto 1 Lakhs
Tata Capital Upto 1 Lakhs
Flipkart Pay Later Upto 2 Lakhs
Tata Neu Credit Card (Qik EMI Card)Upto 10 Thousand to 50 Thousand
JupiterUpto 2 Lakhs
Ola Money Pay Later Upto 50 Thousand
KhatabookUpto 1 Lakhs
Simply CashUpto 10 Thousand to 50 Thousand
SliceUpto 1 Lakhs
TruecallerUpto 5 Lakhs
KrazybeeUpto 2 Lakhs
BharatPeUpto 5 Lakhs
Paytm Personal Loan Upto 2 Lakhs
Paytm Postpaid Upto 2 Lakhs
Rupeek App (Gold Loan)Upto 1 Lakhs
MobikwikUpto 2 Lakhs
DigimoneyUpto 5 Thousand to 25 Thousand
SmartcoinUpto 2 Lakhs
CASHeUpto 1 Thousand to 3 Lakh
Simple Pay Later (Credit Line)Upto 1 Lakhs
Money TapUpto 50 Thousand
Fair Money Loan App Upto 5 Thousand to 25 Thousand
mPokketUpto 500ruppes to 30 Thousand
Money ViewUpto 10 Thousand to 5 Lakh
Rufilo LoanUpto 10 Thousand to 50 Thousand
Early Salary Upto 5 Thousand to 50 Thousand
IDFC Bank Upto 1500rs to 50 Thousand
IBL Finance Upto 1 Lakhs
Piramal Finance Upto 10 Thousand to 10 Lakh
imobile PayUpto 50 Thousand
Bajaj Finserv Upto 50 Thousand to 5 Lakh
Yono SBI AppUpto 8 Lakhs
Tata NeuUpto 10 Lakh
UpwardsUpto 25 Thousand to 5 Lakh
FinnableUpto 50 Thousand to 10 Lakh
PaisabazaarUpto 1 Thousand to 10 Thousand
RBI Approved Loan Apps List

Top 5 RBI Approved Loan Apps In India

दोस्तो RBI द्वारा Approved किए गए लोन एप्लीकेशन में बोहोत सारे लोन एप्लीकेशन Play Store पर मौजूद है। जो आपको Instant Personal Loan देती है। यहां पर हमने आपको Top 5 RBI Approved Loan Apps In India के नाम बताए हैं।

जिनसे आप कभी भी किसी भी समय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन Loan Apps का उपयोग करके आप ₹100000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। यह लोन आपको सिर्फ KYC Documents जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को जमा करने के बाद मिल जाता है। चलिए दोस्तो Top 5 RBI Approved Loan Apps In India के बारे में जानते हैं-

KreditBee Loan App

व्यक्तिगत लोन के लिए सर्वोत्तम लोन Apps के संदर्भ में KreditBee Loan App स्व-रोज़गार और वेतनभोगी पेशेवरों के लिए एक त्वरित व्यक्तिगत Loan App है। KreditBee एक ऐसा App है जो उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंक जैसे व्यक्तिगत App प्रदाताओं के बीच Loan लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।

दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता न्यूनतम है और पंजीकरण से लेकर संवितरण तक की पूरी प्रगति में औसतन 10 मिनट लगते हैं। इस ऐप की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और अनुमोदन पर, धनराशि तुरंत आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। रुपये के बीच तत्काल क्रेडिट के लिए तुरंत पर्सनल लोन ₹1,000 से 2 से 10 महीने के बीच 50,000 रुपये का निश्चित कार्यकाल मिलता है। जब 3 से 24 महीने के बीच कार्यकाल की बात आती है तो ऋण राशि 10,000 से रु. 3,00,000 तक बढ़ जाती है।

KreditBee Loan App Details

  • Loan Amount: Up to Rs. 4 Lakh
  • Interest Rates: 0% to 29.88%
  • Processing Fee: No Processing Fee

RedCarpet Loan App

RedCarpet Loan App ने विभिन्न आरबीआई-पार्टनर एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है। यह सबसे तेज़ Student Loan प्रदान करने वाला ऐप है। RedCarpet Loan App बहुत कम ब्याज दर पर तत्काल Personal Loan प्रदान करता है। RedCarpet Loan App की ब्याज सीमा Loan की वितरित राशि में से वर्तमान खर्च पर लागू होती है। ईएमआई विकल्पों के लिए आवेदन करने वाले उपयोगकर्ताओं के पास मूल राशि को तीन, छह, नौ और 12 महीने के भीतर चुकाने का विकल्प भी होता है। RedCarpet Loan App में रूबी कार्ड के साथ आप अपने फंड पर पहले जैसा नियंत्रण रख सकते हैं।

RedCarpet Loan App Details

  • Loan Amount: Up to Rs. 2 Lakh
  • Interest Rates: 0% to 40%
  • Processing Fee: No Processing Fee

Slicepay Loan App

SlicePay Loan App में छात्रों को No Cost EMI पर सर्वोत्तम Loan प्रदान करता है। इस ऐप में केवाईसी प्रक्रिया के लिए छात्र को अपना कॉलेज आईडी, पता प्रमाण और पहचान प्रमाण जमा करना होगा। उनके लोन की शर्तें 30 से 90 दिनों के बीच होती हैं। स्लाइसपे स्नातक कार्यक्रमों में छात्रों को 10,000 रुपये तक का ऋण प्रदान करता है। SlicePay हर महीने 3% की ब्याज दर लेता है। Slicepay ऐप की राशि यूपीआई के माध्यम से या आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दी जाएगी।

SlicePay Loan App Details

  • Loan Amount: Up to Rs. 5 Lakh
  • Interest Rates: 36%
  • Processing Fee: No Processing Fee

CashBean Loan App

CashBean Loan App सबसे अच्छा आरबीआई Approved Loan App है। CashBean Loan App में आपको ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की ऋण राशि 12% से 24% की वार्षिक ब्याज दर देखने को मिलती है। ब्याज दर आपकी ऋण राशि पर निर्भर करती है तो इस एप्लिकेशन को आप डाउनलोड करें और एक मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त करें।

CashBean Loan App Details

  • Loan Amount: Up to Rs. 10 Lakh
  • Interest Rates: 12% to 24%
  • Processing Fee: No Processing Fee

Navi Loan App

NAVI Loan App: जैसा कि आपसे हमने पहले ही कहा है कि अगर आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत है। तो लोन ऐप आपके लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। इसलिए यदि आप वास्तव में Personal Loan लेना चाहते हैं तो NAVI Cash Loan App भारत की आरबीआई सरकार द्वारा Approved ऐप है। यह ऐप सबसे अच्छे ऐप में से एक है, जिसका अर्थ है कि किसी भी धोखाधड़ी की सुविधा मिलने की कोई संभावना नहीं है। तो आप इस ऐप को बिना किसी हिचकिचाहट के इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

NAVI Loan App Details

  • Loan Amount: Up to Rs. 20 Lakh
  • Interest Rate: 9.9% – 45%
  • 100% Digital Process
  • Instant Money Transfer to Your Bank Account
  • No Security Deposit

RBI Approved Loan App से कितने प्रकार के लोन मिलते हैं?

  1. क्रेडिट लाइन लोन
  2. शॉर्ट टर्म लोन
  3. पर्सनल लोन
  4. बिजनेस लोन

RBI Approved Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले दोस्तो आपको Google Play Store से किसी भी RBI Approved/Registered Loan App को Download और Install कर लेना है।
  • अब अपने गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर से आपको Signup करना है।
  • इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको App में डालकर Verify करना है।
  • अब अपनी बेसिक डिटेल्स Add करनी है। जैसे की नाम, एड्रेस और PAN और आधार नंबर को सबमिट करें।
  • अब अपनी एक सेल्फी को अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट कर दीजिए।
  • अब क्रेडिट लोन के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आपके Bank Account में लोन राशि Transfer कर दि जाएगी।

RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

अगर आप RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Registered Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो दोस्तो आपके पास नीचे दी गई कुछ निम्न योग्यताएं होनी बोहोत जरुरी है। जिससे आपको अच्छी Credit Limit मिल जाए।

  • RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन करने वाला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए आय का प्रमाणपत्र / स्रोत होना चाहिए।
  • RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास Saving Account के साथ-साथ Internet Banking भी होनी चाहिए।
  • आपका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आपको यह भी जानकारी भी होनी चाहिए कि जिस ऐप से आप लोन लेना चाहते हैं वह आपके शहर में सेवा देती है या नहीं।
  • यदि आप ऊपर दी गई योग्यताएं रखते हैं तो आप बहुत ही आसानी से ऊपर दिए गए किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents)

RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ वे निम्मलिखित है-

  • फोटो आईडी प्रूफ (पैन कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • फोटो (सेल्फी)
  • डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
  • 6 महिने पहले का बैंक स्टेटमेंट आदि।

यदि आपके पास उपर दिए गए सभी दस्तावेज़ हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी App में रजिस्ट्रेशन करके लोन ले सकते हैं।

RBI Approved Loan App ब्याज दर (Interest Rate)

RBI Approved Loan App से लोन लेने पर इसमें आपको 12% से लेकर 36% तक का ब्याज देना पड़ सकता हैं।

RBI Approved Loan Apps के क्या-क्या फायदे हैं? (Loan Apps Benefits)

दोस्तो अगर आप RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर किए गए Loan Application का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके क्या फायदे है यह पता नहीं है तो आइये हम आपको समझाते हैं-

  • दोस्तों अगर आप RBI Approved किए गए Loan Apps से लोन लेते हैं तो आपने दि हुई सभी जानकारी का मौजूद डाटा सुरक्षित रहेगा।
  • आपको ब्याज कम लगेगा।
  • अगर आप समय पर अपने लोनका भुगतान करते है तो आपका CIBIL स्कोर बढेगा।
  • लोन के भुगतान के लिए सही समय मिलेगा।
  • आपको लोन लेने के लिए कम से कम डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे।
  • लोन के लिए किसी गारंटी और सिक्यूरिटी की जरूरत नहीं होगी।
  • इन लोन ऐप से आप 5 लाख तक लोन ले सकते है।
  • लोन ऐप से लोन शुरू में बहुत छोटी राशि मिलती है, लेकिन धीरे धीरे ये बढ़ती है।
  • पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको 10 मिनट से भी कम समय में लोन आसानी से मिल जाता है।
  • कई ऐसे Credit Line Loan App है जहाँ बिना ब्याज के भी लोन आपको मिल जाएगा।
  • आपको लोन लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे फ़ोन से Instant Loan Online आप ले सकते है।

RBI Approved Loan App Fees & Charges

  • RBI Approved Loan App से लोन लेने के बाद इसमें आपको 36% तक का ब्याज देना पड़ सकता हैं।
  • प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 3% तक।
  • Late Fees रोजाना 0.5% भी लग सकता हैं।
  • आपको कई सारे लोन ऐप में Loan Assessment Fees भी देना पड़ सकती हैं।
  • सभी प्रकार के चार्जेस पर आपको 18%जीएसटी भी देना पड़ती हैं।

RBI Approved Loan Apps कैसे Check करे?

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उस App को जरूर चेक करे की वह Loan App RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव है या नहीं। Reserve Bank Of India Registered Mobile Application की Status जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं-

  • सबसे पहले दोस्तो आपको RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की Official Website को Open करना है।
  • ईसके बाद आपको NBFC (Non Banking FinancialCompany), की List मिलेगी जिस पर आपको Click करना है।
  • इसके बाद आपको एक Pdf देखने को मिलेगी इसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
  • इस Pdf को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने Mobile में Open करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Registered Companies की पूरी List खुलकर आ जाएगी।
  • जिसमें आपको उस कंपनी का नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, पिन कोड इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देखने को मिल जाएगी।
  • दोस्तों इस तरीके से आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव किए गए मोबाइल से लोन देने वाले एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं, और उसके आधार पर आप ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

RBI Registered Loan App है या नहीं कैसे पता करे (Check RBI Registered Loan App Mca.gov.in)

आरबीआई रजिस्टर्ड NBFC कंपनी का स्टेटस जानने के लिए हमने आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

Step 01- सबसे पहले MCA.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।

Check RBI Registered Loan App Step-01
Check RBI Registered Loan App Step-01

Step 02- अब आपको यहा पर MCA Sevices पर्याय पर क्लिक करना है।

Check RBI Registered Loan App Step-06
Check RBI Registered Loan App Step-02

Step 03- इसके बाद अब आपको यहा पर Master Data पर्याय पर क्लिक करना है।

Check RBI Registered Loan App Step-05
Check RBI Registered Loan App Step-03

Step 04- इसके बाद अब आपको यहा पर View Company Or LLP Master Data पर्याय पर क्लिक करना है।

Check RBI Registered Loan App Step-04
Check RBI Registered Loan App Step-04

Step 05- अब आपको यहा पर कम्पनी नाम डालना है, जिस Loan App की आपको जानकारी चाहिए उसका नाम और कैप्चा कोड डालना है।

Check RBI Registered Loan App Step-03
Check RBI Registered Loan App Step-05

Step 06- अब आपको यहा पर उस एनबीएफसी कंपनी की सभी जानकारी मिल जाएगी।

Check RBI Registered Loan App Step-02
Check RBI Registered Loan App List Step-06

FAQ’S- RBI Approved Loan Apps संबंधित सवाल जवाब

Q.1- कौन से लोन Apps RBI द्वारा Approved हैं?

Ans- उपर्युक्त सभी ऐप्स आरबीआई द्वारा Approved हैं। इनके अलावा स्मार्टकॉइन, रुपे ऐप, मोबिक्विक, पेटीएम पर्सनल लोन, ट्रू कॉलर जैसे ऐप भी हैं।

Q.2- 2023 में भारत में Top 10 आरबीआई Approved Loan ऐप कौन से हैं?

Ans- ये भारत में Top10 RBI Approved Loan Apps हैं। PaySense, Rupeelend, CASHe, Loanfront, Mpocket, Anytime Loan, MoneyView, Born Credit, India Lends, CreditFair, Pay me India, LoanAdda, IDFC First, Loan Tap, Home Credit.

Q.3- RBI ने किस लोन ऐप पर प्रतिबंध लगाया है?

Ans- बीएनपीएल (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें) ऐप्स जैसे लेज़ीपे और किश्त और कई अन्य ऐप्स को हाल ही में आरबीआई द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Q.4- भारत में कौन से लोन ऐप्स वैध हैं?

Ans- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा Approved किए गए सभी Loan Apps भारत में वैध हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से RBI Approved Loan Apps In India जाना कि आरबीआई द्वारा मंजूरित लोन एप्स कौन-कौन से हैं। ये किन-किन तरह के लोन प्रदान करते हैं। और बैंकों से लोन लेने और लोन एप्स से लोन लेने में क्या अंतर हैं। Loan App की तुलना में बैंकों से लोन लेने के क्या फायदे हैं यह भी जाना है।

दोस्तो लोन एप के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं। इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि RBI Approved/Registered Loan एप का उपयोग कैसे किया जाता है,और इससे लोन कैसे लिया जाता है। तो दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे। धन्यवाद।

ये भी पढ़े: 👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment