PNB Education Loan कैसे लें? आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है और अगर आप भी एक एजुकेशन लोन की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। इस ब्लॉग पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक शिक्षा लोन (PNB Education Loan) से संबंधित उन सभी विषयों पर चर्चा की गई है, जिसकी आपकों जरूरत है।
PNB Education Loan के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले है और कितने दिनों में पेमेंट करनी होती है, इसे जुड़ी सारी जानकारी हम आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाले हैं। साथ ही हमने हमारे ब्लॉग पोस्ट में अन्य और Personal Loan संबंधित जानकारी प्रदान की है उसे भी जरुर पढ़े।
PNB Education Loan Highlight
ब्याज दर | 9.50% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹20 लाख रुपए तक |
लोन अवधि | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 0% |
सह-आवेदक | हाँ |
PNB Education Loan क्या है?
PNB Education Loan मतलब पंजाब नेशनल बैंक आपकों उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन प्रदान करती है। भारत हो या विदेश जब उच्च शिक्षा की बात आती है तो ज्यादातर लोगों को पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प एजुकेशन लोन का होता है। भारत में कई सारे बैंक और वित्तीय संस्थाएं शिक्षा लोन प्रदान करती है। जिसमे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी शामिल है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) विभिन्न छात्रों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के PNB Education Loan योजनाएं प्रदान करती है। विदेशी शिक्षा लोन के लिए PNB बैंक की ब्याज दर निजी बैंकों की तुलना में काफी कम है। आप आकर्षक ब्याज दर पर 15 वर्ष तक की चुकौती अवधि के साथ PNB Education Loan का लाभ उठा सकते है।
PNB Education Loan की ब्याज दरें (Interest Rate)
Panjab National Bank Education Loan की ब्याज दर रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) पर आधारित है जो की 6.90% है और BSP 0.25% इतनी है। अन्य सरकारी बैंकों की तरह पीएनबी एजुकेशन लोन में भी छात्राओं के लिए ब्याज दर में 0.5% की कमी की गई है।
PNB Education Loan Scheme
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न निम्नलिखित शिक्षा लोन योजनाएं नीचे दि गई है-
पीएनबी प्रतिभा योजना
दोस्तों पीएनबी प्रतिभा योजना का लाभ आप प्रमुख भारतीय संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए उठा सकते है। इस योजना की निम्नलिखित विशेषताएं है जो आप निचे देख सकते हैं –
- ब्याज दर: दोस्तों आप पीएनबी प्रतिभा (PNB Pratibha) योजना का लाभ 8.55% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर उठा सकते है।
- लोन अवधि: दोस्तो बैंक आपकों 15 साल तक की चुकौती का अवधि प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।
पीएनबी कौशल योजना
पीएनबी कौशल योजना का लाभ आप भारत में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए उठा सकते है। इस पीएनबी कौशल योजना की विशेषताएं नीचे दी गई है-
- ब्याज दर: पीएनबी कौशल योजना का लाभ 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर उठा सकते है।
- लोन अवधि: पीएनबी कौशल योजना के तहत लोन राशि के आधार पर, चुकौती अवधि अलग-अलग है, जो आपको निचे अच्छी तरह से समझा दी है-
- 50,000 रुपये तक: दोस्तों अगर आप 50,000 रुपए तक की लोन राशि लेते है तो आपको 3 साल तक की चुकौती की अवधि दी जाएगी।
- 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक: यदि आप पीएनबी कौशल योजना के तहत 50,000 से 1 लाख रुपए की बीच लोन राशि लेते है तो आपको बैंक 5 साल तक की चुकौती की अवधि देती है।
- 1 लाख रुपये से अधिक: यदि आप 1 लाख रुपए से अधिक की लोन राशि लेते है तो PNB Bank आपको 7 साल तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं।
पीएनबी सरस्वती योजना
दोस्तों यदि आपको भारत में उच्च अध्ययन करने के लिए पैसों की आवश्यकता है, तो आप इस सरस्वती योजना के लिए आवेदन कर सकते है। PNB Saraswati योजना की विशेषताएं नीचे दी गई निम्नलिखित हैं-
- ब्याज दर: PNB Bank इस सरस्वती योजना के माध्यम से 11.25% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान करवाती है।
- लोन अवधि: दोस्तो बैंक आपकों 15 साल तक की चुकौती का अवधि प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।
पीएनबी उड़ान योजना
पीएनबी उड़ान योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए बनाई गई है, जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। इस योजना की नीचे दि गई निम्नलिखित विशेषताएं है-
- ब्याज दर: आप इस योजना के माध्यम से 10% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर धन राशि प्राप्त करके विदेश मे शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
- लोन अवधि: बैंक आपकों 15 वर्ष तक की चुकौती का अवधि प्रदान करता है।
- प्रोसेसिंग फीस: आपके द्वारा ली गई लोन राशि का 1% (न्यूनतम रु.10,000 रुपए)।
पीएनबी होनहार योजना
पीएनबी होनहार यह योजना विशेष रूप से केवल दिल्ली स्थित छात्रों के लिए है, जो छात्र उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए लोन राशी प्राप्त कर सकते है। इस होनहार योजना योजना की विशेषताएं निम्नलिखित है-
- ब्याज दर: पीएनबी होनहार योजना का लाभ 11.25% तक की ब्याज दर पर उठा सकते है।
- लोन अवधि: आपको लोन चुकाने के लिए 15 वर्ष तक की चुकौती का अवधि दिया जाता है।
- प्रोसेसिंग फीस: कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं।
PNB Education Loan लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
PNB Education Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो की निम्नलिखित हैं –
- आवेदक छात्र एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक छात्र को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक छात्र का पाठ्यक्रम बैंक द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए।
- आवेदक को प्रवेश परीक्षा या योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम अपने प्रवेश को सुरक्षित किया जाना चाहिए।
PNB Education Loan के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
PNB Education Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- बिजली बिल, पनि का बिल, टेलीफोन बिल
- 3 महीने की वेतन पर्ची या फॉर्म 16
- पिछले 6 महीनों के लिए छात्र/सह-उधारकर्ता/गारंटर का बैंक खाता विवरण
- शैक्षणिक दस्तावेज:
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा के सर्टिफिकेट
- आगे की शिक्षा के मार्क्स शीट
- प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
- जीआरई/आईईएलटीएस/टीओएफईएल/जीमैट की मार्कशीट
- अन्य कोई भी छात्रवृत्ति दस्तावेज यदि लागू हो।
- प्रवेश का प्रमाण।
PNB Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें (Apply Process)
पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसीलिए यह दोनों तरीका इस लेख में हम बता रहे हैं जो निम्नलिखित है-
Online Loan Apply Process
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की Official Website पर जाएं।
- इसके बाद Products के अंतर्गत, Loan Section में Retail Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगला पेज खुलने पर, Education Loans पर्याय पर क्लिक करें।
- अब आपको Apply For Online के तहत Education Loan पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज पर Education Loan पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- अब आप Apply Now पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, आदि जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्टर प्रक्रिया पूरी होने के बाद Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद PNB बैंक का एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा।
Offline Loan Apply Process
- पीएनबी शिक्षा लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मे जाएं।
- बैंक मे पहले डेस्क पर बेठे कर्मचारी को बताए की आप PNB Education Loan के लिए आवेदन करना चाहते है।
- इसके बाद वह कर्मचारी आपको Education Loan से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेगा।
- इसके बाद आपसे आवश्यक दस्तावेज लिए जाएंगे और उनकी जांच की जाएगी।
- यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही होती है तो आपका लोन स्वीकार कर लिया जाएगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Panjab National Bank Contact Support
आप PNB Education Loan से संबंधित किसी भी प्रश्न और समस्या के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों से कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है-
- टोल-फ्री नंबर- 1800 180 2222 या 1800 103 2222
- टोल नंबर- 0120 2490000
- लैंडलाइन नंबर- 011-28044907
- इमैल आइडी- care@pnb.co.in
दोस्तो यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए हो तो आप पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं।
FAQ’s- PNB Education Loan सबंधित सवाल जवाब
आइए जानते हैं PNB Education Loan से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो निम्नलिखित है-
Q.1- PNB Education Loan के लिए सह-उधारकर्ता कौन हो सकता है?
Ans- 1. माता – पिता 2. दादा – दादी 3. पति – पत्नी 4. सास – ससुर 5. अभिभावक (Guardian)
Q.2- नाबालिग PNB Education Loan के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं?
Ans- जी हां, आगे की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक नाबालिग माता-पिता या अभिभावकों के कानूनी प्रतिनिधित्व की मदद से शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q.3- Education Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कोई प्रावधान है?
Ans- हां, आप इस शिक्षा लोन का लाभ उठाने के लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q.4- पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा लोन पर कोई छूट है?
Ans- पंजाब नेशनल बैंक शिक्षा लोन (PNB Education Loan) की ब्याज दर पर छात्राओं को 0.50% की छूट देता है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए शिक्षा लोन पर पात्रता मानदंड और मार्जिन में छूट प्रदान करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बताया है कि आप PNB Education Loan कैसे लें सकते हैं, साथ ही हमने education Loan से जुड़े कुछ योजनाओं के मुद्दो को भी अच्छी तरह से जानकारी दी है। यदि दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का यह आर्टिकल पसंद आता है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
ये भी पढ़े: 👇🏻
- Ring App Se Loan Kaise Le?
- Money View Se Loan Kaise Le?
- Groww App Se Loan Kaise Le?
- SBI Education Loan Kaise Le?
- Privo App Se Loan Kaise Le?
- Kosh App Se Loan Kaise Le?