आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि Jio Data Loan Kaise Le? और Jio Emergency Data Loan का भुगतान कैसे करें। इस सभी सेवाओं के बारे में आज हम आप लोगों को इस पोस्ट की मदद से बताएंगे तो चलिए दोस्तों इसके बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।
अगर आपका डेटा अचानक खत्म हो जाता है तो Jio आपको Data Loan आसानी से प्रोवाइड कर देता है और इसके लिए आपको बस इस Article को तसल्ली से पूरा पढ़ लेना है। 1GB Data Loan आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
Jio data loan kya hai | जियो डाटा लोन क्या है?
जिओ का यूजर बेस देश में सबसे बड़ा है। और बहुत सारी service offer कराती हैं। उन्हीं सर्विसओ में से एक है। Data Loan। जिओ अपने इस सुविधा को बहुत पहले ही announce किया था। जिओ के इस सुविधा की मदद से यूजर्स कहीं और कभी भी डाटा लोन ले सकते हैं। आपको मैं बता दूं काफी सारे ऐसे यूजर्स हैं।
जो Online work करते हैं और work करते समय उनका डाटा खत्म हो जाता है। और उनके पास पैसे नहीं हैं। इन्हें सब को देखते हुए jio ने इमरजेंसी डाटा लोन वाउचर फैसिलिटी अनाउंस किया था। Jio Data Loan लेने के लिए यूजर्स को my jio app की जरूरत होगी यूजर्स My jio aap को login करके लोन ले सकते हैं।
Jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले?
दोस्तों आप सभी लोग अपने फोन में जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और आपके साथ कभी ऐसा होता है कि आपका पूरा डाटा दिन में ही खत्म हो जाता है। और आपका कोई जरूरी का रुका होता है। जैसे आप कोई ऑनलाइन मूवी देख रहे हो या फिर आपको कोई मैसेज भेजना है। और आपका डाटा खत्म हो गया है। इसी सब को देखते हुए jio ने एक बहुत ही अच्छी सुविधा दी है। जिसकी मदद से आप Data Loan के तौर पर ले सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। Jio Data Loan कैसे लें इसके बारे में हमने नीचे पूरी जानकारी दी है।
- दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में my jio app को Open करना है।
- उसके बाद आपको my jio app में 3 डॉट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- अब आपको यहां पर Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New पेज Open हो जाएगा उसके बाद वहां पर आपको Get Emergency Data का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Get Emergency Data के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में 1GB डाटा Active now का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके फोन में 1GB डाटा आ जाएगा जिसके बाद आप Internet का प्रयोग कर पाओगे।
- आप Jio से 1GB Data Loan पांच बार प्राप्त कर सकते हैं।
Jio Data Loan’s Terms and Conditions
Jio अपने सभी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी डाटा वाउचर पेश किया है। यह उन यूजर्स के लिए बहोत ही लाभकारी साबित होगा जिनका का डाटा खत्म हो गया है। और उनके पास उस समय पैसे नहीं है। इसी को देखते हुए Company ने Emergency डाटा पेश किया है। जिसमें यूजर्स डाटा को लोन में लेकर डाटा प्राप्त कर सकते हैं। अगर बात करें Jio Data Loan’s Terms and Conditions की तो सबसे पहले आपको अपने फोन में My jio app ओपन करना होगा।
ओपन करने के बाद आपके फोन की बाई तरफ 3 डाट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने इमरजेंसी डाटा वाउचर का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपके फ़ोन में Active now का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप को क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपका डाटा एक्टिवेट हो जाएगा।
Jio Emergency Data Loan का भूगतान कैसे करे। Jio Data Loan कैसे चुकाए
दोस्तों काफी सारे ऐसे यूजर्स हैं। जिनको jio Emergency डाटा लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में मालूम है। परंतु उनको यह नहीं पता होता है कि इसका भुगतान कैसे करें। तो चलिए दोस्तों इसके बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं। इस प्रकार से चुकाए डाटा लोन
- सबसे पहले आपको my jio app को ओपन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Emergency डाटा वाउचर का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक कर है।
- इसके बाद procced के ऑप्शन पर क्लिक करके Pay के option को select कर लेना है।
- वहां पर आपको jio से लिए गए लोन की बकाया राशि दिखाई देगी जिसका भुगतान आप online माध्यम से कर सकते हैं।
JIO Emergency Data Loan से जुड़े खास बातें।
दोस्तों जिओ Emergency Data Loan से जुड़ी बहुत सी खास बातें हैं। जिनके बारे में आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं। जियो जो है वह अपने सभी costumer की सुविधाओं के लिए बहुत सारी service offers कराती हैं। jio अपने यूजर्स को लोन के तौर पर डाटा प्रदान करती है।
इसकी खास बात यह है कि। अगर आपका डाटा दिन में ही खत्म हो जाता है। और आपको डाटा की बहुत जरूरत है। तो my jio aap के माध्यम से आप डाटा लोन ले सकते हैं। और मैं आपको बता दूं jio में 10GB डाटा लोन पाने के लिए अपने मोबाइल मैं 1299 डायल करना होगा डायल करें के बाद आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखेगा। उसके बाद आपको वहां से 10GB डाटा को सिलेक्ट करके एक्टिवेट कर लेना है। जिसके बाद आप के फोन पर 10GB डाटा उपलब्ध हो जाएगा।
Jio Data Loan number 2023 (New update )
दोस्तों काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनका डाटा खत्म हो जाता है। और उनके पास पैसे नहीं होते हैं। तो वह लोग उस समय my my jio aap के जरिए डाटा लोन लेते हैं। और कुछ लोग जिओ डाटा लोन नंबर के जरिए डाटा लोन लेते हैं। आप लोगों में से कुछ लोगों को अभी तक जिओ डाटा लोन नंबर ही मालूम नहीं है। तो मैं आप लोगों को बता दूं जिओ डाटा लोन नंबर 1299 है। जिसके जरिए आप लोग कॉल करके डाटा लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion(निष्कर्ष)
तो इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि (Jio Data Loan Kaise Le) जियो डेटा लोन कैसे ले सकते है। मुझे उम्मीद है आपको अब Jio Emergency Data Loan Kaise Le सकते है समझ मे आ गया होगा और यदि यह Blog Post आपको अच्छा लगा हो तो वेबसाइट पर दिए गए Bell Button पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लीजिए इससे आपको नए पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाएगी।
FAQ
1. जिओ में 1GB डाटा लोन कैसे लें?
Answer : > दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में my jio app को ओपन करना है।
> उसके बाद आपको my jio app में 3 डॉट का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप को क्लिक करना है।
> अब आपको यहां पर Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
> क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद वहां पर आपको Get Emergency Data का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
> जैसे ही आप Get Emergency Data के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में 1GB डाटा Active now का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
> उसके बाद आपके फोन में 1GB डाटा आ जाएगा जिसके बाद आप Internet का प्रयोग कर पाओगे।
2. 1GB डाटा कितने घंटे का होता है?
Answer : जो आपने अपना Jio Recharge Plan लिया है उसकी जो वैलिडिटी होगी आपका Data भी उतने दिन के लिए वैलिड रहेगा।
3. जिओ में फ्री डाटा कैसे पाये 2023?
Answer : Jio में Free Data तभी मिलता है जब कोई Offer मिलता है और अभी 1299 Dial करके देख सकते है कि आपको फ्री डेटा मिलता है या नही।
4. Jio Data Loan number 2023
Answer : मैं आप लोगों को बता दूं जिओ डाटा लोन नंबर 1299 है। जिसके जरिए आप लोग कॉल करके डाटा लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read –
- Paytm Personal Loan Kaise Le?
- PhonePe Se Loan Kaise Le?
- Google Pay Se Loan Kaise Le?
- Marksheet Se Loan Kaise Le?
1 GB data emergency I am requested him