Instamoney Se Loan Kaise Le: ₹25000 तक पाए Personal Loan

दोस्तो आप Instamoney Se Loan Kaise Le सकते हैं इसकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Instamoney App से लोन ले सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के Personal Loan आपको आज के समय में इस Instamoney Loan App से मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने अपने पिछले Blog Post में बताया कि कैसे आप LazyPay App से Business Loan ले सकते हैं।

जिस तरह से Instamoney App आपको Loan प्रदान करता है उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan Lene वाले Apps है, जैसे की आप PhonePe का नाम तो सुने होंगे इस PhonePe App से लोन कैसे लें सकते हैं । इस पर भी हमने आपके लिए एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और Loan Lene वाले App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर शेअर की है।

Instamoney Loan App क्या है?

Instamoney Se Loan Kaise Le ₹25000 तक पाए Personal Loan
Instamoney Se Loan Kaise Le ₹25000 तक पाए Personal Loan

Instamoney यह ऐप आपको एक लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। यह Instamoney ऐप आपको तुरंत पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है। Instamoney यह मोबाइल एप्लीकेशन (आरबीआई) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा Approved ऐप है। Instamoney यह ऐप LenDenClub – Innofin Solution Pvt के – नाम से रजिस्टर्ड है।

Instamoney इस ऐप को 4 जून 2018 को Google Play Store पर लॉन्च किया गया था। इस Instamoney App को वर्तमान समय में 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। और इस App को लोगो द्वारा 3.8 की रेटिंग मिली है। भारत में इसके एक्टिव यूजर 3 मिलियन से अधिक है।

Instamoney App Details

आर्टिकल नाम Instamoney Se Loan Kaise Le?
Loan का नाम Instant Personal Loan
Loan App का नामInstamoney Loan App
App Download LinkDownload Instamoney App
Loan जमा करने का अवधि 3 महिने से लेकर 5 महिने तक
Interest Rate (ब्याज दर)24% से 35.88% per year
Official Website Click Here
Review & Rating3.8/5
Instamoney App Details
Instamoney Se Loan Kaise Le Apply Process
Instamoney Se Loan Kaise Le Apply Process

Instamoney Se Loan Kaise Le: Apply Online Step By Step

Instamoney App से लोन लेने के लिए आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर इस App का नाम Search बार में डालकर आपको प्लेस्टोर से Instamoney App को डाउनलोड करना है। App Download करने के बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना है। और इस App में मांगी गयी सभी Details को डालकर सबमिट करना है।

  • Instamoney App से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले गुगल Play Store में जाकर InstaMoney Application को Download करना है।
  • Instamoney ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको एक Gmail या Facebook Account से Login करना है।
  • Instamoney App से आपको पूछी गई अपनी सभी जानकारी को भरना है।
  • जैसे कि: नाम, पता, जन्मतिथि, आप जहा रहते हो उस जगह का एड्रेस प्रुफ, इनकम आदि।
  • Instamoney App में समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे।
  • अब आपको लोन अप्रूव होने तक का इंतजार करना है।
  • दोस्तों जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है, लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note: यदि आपको इस Instamoney ऐप लोन लेना है तो आपसे यह ऐप सबसे पहले Extra Processing Fee मांगती है। इसलिए आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है। जो लोन एप्लीकेशन आपसे Pre Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती है। इसके अलावा लोन को अप्लाई करते समय सभी Terms And Conditions को अच्छे से पढ़े और Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें।

Instamoney App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Instamoney App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) वे निम्मलिखित है-

  • Instamoney App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 Years और ज्यादा से ज्यादा 55 Years तक होनी चाहिए।
  • Instamoney App से लोन लेने के लिए मंथली आय का जरिया होना चाहिए।
  • Instamoney App से लोन लेने के लिए क्रेडिट हिस्ट्री सिर्फ इन शहरो के लिए जरूरत होगी जैसे New Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, Odisha, Jharkhand, Chattisgarh And West Bengal।
  • Instamoney App से लोन लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरूरत होगी।
  • आपकी आय कम से कम 12000 होना चाहिए, महीने का और वो आपके बैंक स्टेटमेंट में दिखाई देना चाहिए।

Instamoney App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

Instamoney App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents) वे निम्मलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ आदि दस्तावेज की जरूरत है।

Instamoney App से लोन लेने का ब्याज दर (Interest Rate)

दोस्तों आपको Instamoney App से किसी भी प्रकार का लोन लेना है तो आपको लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है। Insta Money Loan App से आप 24% से 35.88 तक की वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस आदि अन्य भी फीस देनी होती है। इस बात का ध्यान रख कर आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

Instamoney App Fees & Charges

Instamoney Annual Interest 24% to 35.88% per annum
Period Of Repayment From 3 Months To 5 Months
Instamoney Loan Processing Fee Depending On The Loan Amount
GST FeesAccording To 18%GST
Loan Sevice FeesDepending On The Loan Amount
Late FeesYou May Have To Pay If Emi Is Delayed
Instamoney Fees & Charges

Instamoney App Se Kitna Loan Milega?

InstaMoney यह App एक डिजिटल Mobile Application है। जिसके माध्यम से Short Time के लिए शुरुआत से ही आपको 5000 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन 25 हजार रुपए तक मिल सकता है। इस Instamoney App से इतना लोन तो मिल सकता है जो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होता है।

Instamoney App से लोन चुकाने का अवधि (Loan Tenure)

जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है की InstaMoney यह App एक Short Time लोन देने वाली एप्लीकेशन है। InstaMoney Loan App से लोन चुकाने का अवधि आपको Sun Cash Loan app से 3 महीने से लेकर 5 महीनों के लिए Instant Loan लिया जा सकता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिना गारंटर, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है।

Instamoney App से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं? (Loan Benefits)

Instamoney App से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं (Loan Benefits)
Instamoney App से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं (Loan Benefits)

Instamoney App से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं, वह निम्नलिखित हैं-

  • दोस्तों InstaMoney App से आपको Instant Loan मिल जाता है।
  • Instamoney यह ऐप 100% Online है।
  • Instamoney ऐप में आपके दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।
  • Instamoney App पर आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Instamoney से Online लोन ले सकते हैं। और इस App में Instant Approval मिल जाता है।
  • ईसकी वजह से लोन लेने में समय की बचत होती है।
  • बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आप लिए गए लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है।
  • अगर आप लिए गए लोन को समय पर जमा करते हैं तो आपकी इस ऐप में क्रेडिट लिमिट बढ़ती है।
  • इस ऐप में किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती।

Instamoney App से लोन लेने के क्या-क्या नुकसान हैं? (Loan Disadvantages)

Instamoney App से लोन लेने के क्या-क्या नुकसान हैं, वह निम्नलिखित हैं-

  • InstaMoney Loan App से लोन लेने के बहुत सारे नुकसान है।
  • Instamoney से लोन लेने के बाद लोन समय पर जमा न करने पर आपको रेफरेंस नंबर पर कॉल आ सकता है।
  • इस ऐप में आपको अत्यधिक इंटरेस्ट रेट देखने को मिलेगा।
  • इस ऐप में आपको प्रोसेसिंग फीस देनी हो पड़ती है।
  • यदि आप लिए गए लोन को समय पर जमा नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है।
  • लिए गई लोन राशि समय पर जमा ना करने पर InstaMoney App आपके मोबाइल नंबर में मौजूद Contact List से किसी भी व्यक्ति को कॉल करके कह सकते हैं कि आपने लोन जमा नहीं किया। यह बोहोत गलत है।

अगर आप लोन लेना चाहते है तो अपनी जिम्मेदारी पर लीजिए। भविष्य में आपके साथ कुछ भी हो उस समस्या के लिए हमारा ब्लॉग जिम्मेदार नहीं रहेगा, हम आपको बस जानकारी प्रदान करते हैं। लोन लेना है या नहीं वह आप पर निर्भर रहेगा। कृपया इस बात को ध्यान में रखकर लोन लिजिए।

Instamoney App Is Real Or Fake?

दोस्तो Instamoney यह ऐप Review Youtube, google और इस ऐप का खुद का रिव्यू देखकर लिखा गया है। इसमे आपको इस एप के बारे में सारी चीज़े जानने को मिलने वाली है।यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 Star rating के साथ देखने को मिलता है।

इस Instamoney ऐप को 1 million से भी ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड किया है। Instamoney यह ऐप 2018 से प्ले स्टोर पर मोजूद है। बहुत सारी reviews पर देखा गया है की यह एप असली में लोन देता है। उसके साथ देखा गया है की ऐसा कुछ परेशानी भी नहीं देखने को मिलती है जैसा की अन्य लोन ऐप में देखने को मिलता है।

Instamoney App Contact Support

  • Web- InstaMoney.App
  • Email- Loan@Lendenclub.Com
  • Address – Unit No. 5, Mezzanine Floor, DLH Park, S.V. Road, Goregaon West, Mumbai – 400062

FAQs- लोगों द्वारा पुछे गए Instamoney Loan App संबंधित कुछ सवाल जवाब

Q.1- InstaMoney Loan App का ब्याज दर कितना है?

Ans- इस ऐप का ब्याज दर सालाना 24% से 36% का है।

Q.2- Instamoney App Is Safe Or Not?

Ans- हाँ, यह ऐप लोन देता है ओर कुछ हद तक सैफ भी है लेकिन इस में प्रोसेसिंग फीस ओर charges बहुत ज्यादा लगते है।

Q.3- क्या InstaMoney Loan App RBI approved है?

Ans- हाँ, Instamoney Loan App RBI द्वारा approved है ओर INFCs के पार्टनर है।

Q.4- यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, तो क्या मुझे InstaMoney से लोन मिल सकता है?

Ans- जी हां आपको लोन मिल सकता है, लेकिन आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए Instamoney App Se Loan Kaise Le इसकी जानकारी दी है। जिसमें हमने आपको Instamoney Personal Loan से जुडी सभी जानकारी के बारे में हमने आपको Step By Step बताया है।

जैसे की Instamoney App से लोन लेने के लिए आपको कैसे अप्लाई करना है, आपको लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके लिए क्या-क्या Eligibility Criteria है, और क्या यह Instamoney Loan App आपको सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमने आपको हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में दिए है। अगर आपको हमने दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

ये भी पढ़े:

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment