Home Credit App Se Loan Kaise Le: पाए 5 लाख तक पर्सनल लोन तुरंत

आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप Home Credit App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Home Credit Personal Loan की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप Home Credit Loan App से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan Highlight

लोन का नामHome Credit Personal Loan
ब्याज दर20% से 49.5% सालाना
लोन राशी (Loan Amount)₹5 लाख तक
लोन चुकाने की अवधि (Loan Tenure)मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहक के लिए – 9 महीने से 51 महीने तक
नए ग्राहक के लिए – 6 महीने से 48 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशी का 5% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.homecredit.co.in
Home Credit Personal Loan Highlight
Home Credit App Se Loan Kaise Le पाए 5लाख तक लोन तुरंत
Home Credit App Se Loan Kaise Le पाए 5 लाख तक लोन तुरंत

Home Credit Loan क्या है?

Home Credit आरबीआई (RBI) रेगुलेटेड सुरक्षित एक Finance कंपनी है, जो कम से कम दस्तावेज पर लोन प्रदान करती है। इसकी सहायता से आप घर बैठे भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन लेने के लिए Apply कर सकते हैं।

Home Credit Loan App से कितना लोन मिलता है?

Home Credit Personal Loan App से आपको ₹10,000 से लेकर ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है। यह लोन की राशि आपकी मासिक आय और आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है।

यदि Home Credit Loan App से लिया गया लोन आपको कम पड़ता है और आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan देने वाली Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Finnable App से लोन और  PhonePe App से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन ऐप्स की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।

Home Credit App Se Loan Kaise Le (आवेदन प्रक्रिया)

Home Credit App Se Loan Kaise Le आवेदन प्रक्रिया
Home Credit App Se Loan Kaise Le आवेदन प्रक्रिया

Home Credit App Se Loan लेने के लिए आप 1.ऑनलाइन और 2.ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

Online Apply

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर Home Credit Loan App को Download करके Install करना है।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस ऐप में एक अकाउंट बनाना है।
  • इसके बाद आपको कुछ Permission मांगी जाएंगी उसे Allow करे।
  • अब आपके सामने Personal Loan का Option दिखाई देगा वहा पर Apply Now पर क्लीक करें।
  • इसके बाद अपनी Email I’d को चुनकर अपनी भाषा को चुने।
  • इसके बाद Submit Loan Application के Option पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको किस लिए लोन लेना है, आप क्या काम करते हैं, आपके जरूरी दस्तावेज आदि जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • अब अपनी एक सेल्फीऔर Pan Card की फोटो Upload करे।
  • इसके बाद ऐप में मांगी गई अपनी पर्सनल जानकारी को डाले।
  • इसके बाद आपको ऐप में कुछ सवाल पूछे जाएंगे उसमे Yes or No में जवाब दे।
  • इसके बाद Check My Offer पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने 2min का Timer आएगा उतना वक्त आपको Wait करना है।
  • इसके बाद आप जितना लोन लेना चाहते हैं उस लोन राशी को Select करे और Loan चुकाने की अवधि को ज़रूर देख ले और निचे अपनी EMI भी देख ले।
  • इसके बाद Terms And Condition को Allow करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अगर आपने बैंक अकाउंट डिटेल्स डाली नही होगी तो आपको बैंक की Details को Submit करना है।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड की फ़ोटो PDF Format में अपलोड करणी है।
  • Upload होने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा जहा पे आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी इसके बाद आपको निचे Activate पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक खाता add करना है जिसमे आप लोन राशि लेना चाहते हैं। Setup Debit पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Congratulations का Message दिखेगा यानी कि आपने चुनी हुई लोन राशी आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी है। बैंक अकाउंट में Balance चेक कर ले।

Offline Apply

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Home Credit Loan की Branch में जाना होगा।
  • उसके बाद सम्बन्धित Home Credit के कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा।
  • कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा।
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट को Verify किया जाएगा।
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो उसके बाद लोन प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।
  • अगर आपका लोन Approved हो जाता है तो उसके बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Home Credit Loan App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Home Credit Loan App से लोन लेने कि पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 68 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होना आवश्यक है ।
  • Home Credit से Personal Loan के लिए वेतनभोगी, Employed और पेंशन प्राप्त करनें वाले आवेदक पात्र मानें जाएंगे।
  • आवेदक की मासिक आय 10 हजार रुपये से कम नही होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हो।

Home Credit Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Home Credit Personal Loan App से लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि।
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट

Home Credit Personal Loan की ब्याज दरें (Interest Rate)

Home Credit Personal Loan App की ब्याज दर 20% प्रति वर्ष से शुरू होती है और 49.5% प्रति वर्ष तक जा सकती है। यह दरें विभिन्न कारको पर निर्भर करते है जैसे लोन राशि, अवधि और आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से संबंधित अन्य कारक शामिल हैं। आपका Credit Score जितना बेहतर होगा, आपकी ब्याज दर उतनी ही कम होगी।

Home Credit App मे लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)

Home Credit App से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 48 महीनों के लिए समय मिलता है। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि का Repayment करना होता है।

Home Credit App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Home Credit App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Home Credit App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Home Credit Personal Loan App से लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं –

  • Home Credit Loan App से आप कम से कम दस्तावेज के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • आप अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए इस लोन को ले सकते है जैसे: शादी के खर्चो, अपने घर का नवीनीकरण (Home Renovation), अपना पसंदीदा गैजेट खरीदने या किसी अन्य अनियोजित खर्च के लिए आदि।
  • इस ऐप में Loan Approved होने के बाद लगभग 5 दिन के अंदर लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • Home Credit Personal Loan App की प्रोसेसिंग फीस लोन राशी का 5% तक हो सकती है।
  • Home Credit Personal Loan App के जरीए आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • मौजूदा व्यक्तिगत लोन पर आप टॉप-अप (Top Up Loan) का भी लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस ऐप में लोन के साथ आपको भुगतान अवकाश, प्रारंभिक फौजदारी और जीवन बीमा का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
  • मृत्यु के मामले में आप लोन राशि के 1.25 गुना तक का जीवन बीमा इस ऐप में प्राप्त कर सकते है।
  • आप कभी भी अपने लोन को फोरक्लोज़ कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

Home Credit Loan App Customer Support

  • Email: [email protected]
  • Website: https://www.homecredit.co.in/
  • Address: Home Credit India Finance Private Limited, DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurugram-122002

FAQ’s- Home Credit Loan App संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Home Credit Loan App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- Home Credit Loan App से लिए गए पर्सनल लोन की अधिकतम अवधि क्या है?

Ans- Home Credit Loan App अपने पर्सनल लोन पर अधिकतम चुकौती अवधि 48 महीने तक देता है।

Q.2- Home Credit Loan App से कितने अमाउंट तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है ?

Ans- Home Credit Loan App से आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

Q.3- क्या Home Credit Loan App सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है?

Ans- Home Credit Loan App एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो mca.gov.in पर रजिस्टर्ड है। इसके अलावा यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को भी फॉलो करती है।

Q.4- Home Credit Loan App से पर्सनल लोन को कौन कौन ले सकता है?

Ans- Home Credit Loan App से पर्सनल लोन भारत का हर वह नागरिक जिसकी उम्र 19 वर्ष से ज्यादा है, और वह किसी कार्य में कार्यरत है वह ले सकता है। Home Credit पर्सनल लोन के लिए हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, छोटे दुकानदार, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, सैलरीड पर्सन, छोटा मोटा काम करने वाले, आदी इस लोन को अपने नजदीकी होम क्रेडिट स्टोर से ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप Home Credit App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Home Credit App से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Home Credit App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको Home Credit App से लोन लेने केे लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment