Godaddy Se Domain Kaise Kharide 100% Easy Guide In Hindi

क्या आप Domain name buy करने के लिये सोच रहे है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की Domain कहा से और कैसे ख़रीदे तो हमारी post Godaddy Se Domain Kaise Kharide 100% Easy Guide In Hindi को पूरा पढ़े, इससे आपकी problem solve हो जायेगी।

दोस्तों हमे Domain name एक अच्छे company से खरीदना चाहिए और Domain के मामले में Godaddy से अच्छा शायद ही कोई platform हो। 

यदि आप Blogging करते है या Blogging के field में अपना career बनाने की सोच रहे है तो एक अच्छा Domain name और Hosting खरीदना आपके लिये बहुत ज़रूरी हो जाता है। इसके लिए आप हमारी Best Hosting Kaise Buy Kare पोस्ट को जरूर पढ़े।  

Blogging से related पूरी जानकारी पाने के लिये आप हमारे website Bloggingskill को ज़रूर follow करे क्योकि हम यहां पर Blogging की complete guide Hindi में share करते है। 

तो चलिये अब बात करते है की Domain name को Godaddy से ही क्यों खरीदे जबकि और भी Domain provide करने वाली companies available है। 

Godaddy से Domain क्यों ख़रीदे ?

Domain provide करने के मामले में Godaddy इस वक्त number 1 Domain name provider company है क्योकि यह सबसे सस्ते दाम पर Domain sell करती है। 

Godaddy Se Domain Kaise Kharide 100 Easy Guide In Hindi
Godaddy Se Domain Kaise Kharide 100 Easy Guide In Hindi

आपके website के Domain में कोई भी technical issue आ जाता है तो Godaddy का support बहुत fast होता है और खास बात की ये Hindi और English दोनों भाषा में call support देते है। 

Domain name खरीदने से पहले Domain name क्या है ये जानना भी आपके लिये अतिआवश्यक है। 

Domain Name क्या है ?

Domain name किसी भी website का वो address या url होता है जो हम browser की मदद से access करने के लिये use करते है। 

जैसे www.bloggingskill.com हमारा domain name है और यदि इसे कोई Google में कोई search करता है तो हमारे website पर वो आसानी से पहुंच जाता है।

आसान भाषा में कहु तो किसी website पर पहुंचने के लिये जिस ip address या Domain को हम internet पर search करते है वही Domain name कहलाता है। 

किसी भी Domain name के साथ ip address जुड़ा होता है, लेकिन हम ip address से अपनी website को access नहीं करते क्योकि यह याद नहीं रहता इसीलिए Domain name system को invent किया गया। 

Godaddy Se Domain Kaise Kharide Step By Step 

Godaddy से Domain name खरीदने से पहले आपके पास दो चीज़े होना आवश्यक है, जिसमे से एक email id और दूसरा credit card/debit card या paytm wallet, upi का payment option होना चाहिए। 

अब चलिये बिना time गवाये Godaddy Se Domain Kaise Kharide step by step बताता हूँ –

  • सबसे पहले Google में Goadaddy search करे। 
  • इसके बाद Goadaddy के official website पर जाये। 
create account on godaddy
create account on godaddy
  • यदि आपके पास पहले से ही Godaddy account है तो sign in पर click करे। 
  • यदि Godaddy account नहीं है तो create my account पर click करे। 
godaddy sign up form
godaddy sign up form
  • पहले option में Facebook से log in कर सकते है।
  • दूसरे option में आप Google से log in कर सकते है।  
  • तीसरे option में email id, user name, strong password और any request pin डालकर अपना account create कर ले। 
  • इस तरह से आपका Godaddy पर account create हो जाएगा।
  • अब आप अपना credential डालकर Godaddy में log in कर ले और अपना Domain name search करे। 
Search Domain name
Search Domain name
  • Domain available है तो उसको add to cart कर ले। 
  • Continue to cart पर click करे। 

अब Godaddy यहां पर कुछ feature अपने अतराफ़ से add कर देता है जिसको आप uncheck या no thanks कर दे और continue with these के button पर click करे। 

privacy on godaddy
privacy on godaddy

जितने साल के लिये Domain को आप खरीदना चाहते है उसको select करे। 

Godaddy payment complete option
Godaddy payment complete option
  • Payment option को चुने जो आपके लिए suitable हो। 
  • Required information को भर कर payment को complete कर दे, उसके बाद आपको Goadaddy की तरफ से email receive हो जाएगा।

congratulation आपने Domain खरीद लिया है अब आप अपने Domain पर काम करके अपनी website या Blog create कर सकते है। 

Final Word (निष्कर्ष)

इस post में मैंने आपको Godaddy Se Domain Kaise Kharide 100% Easy Guide In Hindi में बताया और मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपको ज़रूर पसंद आयी होगी।

Domain name से related कोई भी सवाल हो तो comment के ज़रिये ज़रूर पूछे और इस post को निचे दिये गये social handle से ज़रूर share करे धन्यवाद।    

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment