Money View Se Loan Kaise Le: मनी व्यू से लोन कैसे लें?

दोस्तों आप Money View Se Loan Kaise Le सकते हैं, इसकी जानकारी हमने आज की इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ साझा की है। आप Money View Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं। आपकों लोन लेने के लिए कौनसी प्रक्रिया करणी है, लोन लेने के लिए पात्रता क्या चाहिए सभी की जानकारी हमने आपके साथ साझा की है।

जिस तरह से आप Money View App से लोन ले सकते है, उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps मौजूद है, जिससे आप Personal Loan ले सकते हैं। आप PhonePe App Se Loan Kaise Le सकते हैं? इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया है और साथ ही साथ अन्य और  Loan App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Money View Loan App क्या है?

दोस्तों सबसे पहले यह जानते हैं कि मनी व्यू क्या है? दोस्तों मनी व्यू (Money View) यह एक मनी मैनेजमेंट लोन एप्लिकेशन है।यह डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (digital lenders association of India) यानी डीएलएआई (DLAI) की फाउंडिंग मेंबर है। इस ऐप की स्थापना 2016 में हुई थी।

Money View Se Loan Kaise Le 2023 मे मनी व्यू से लोन कैसे लें
Money View Se Loan Kaise Le 2023 मे मनी व्यू से लोन कैसे लें

दोस्तो Money View लोन एप्लिकेशन का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है। Money View इस ऐप की सहायता से आप भारत के किसी भी शहर में 5 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर ले सकते हैं। Money View एप्लिकेशन के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है।

Money View Loan Highlight

ब्याज दर (Interest Rate)1.33% प्रति महीने
लोन राशि कितनी मिलेगी (Loan Amount)10 लाख रुपए तक
प्रोसेसिंग फी (Processing Fees)ली गई लोन राशि का 2% तक
लोन चुकाने का अवधि (Loan Tenure)5 साल
Money View App Download Link यहां क्लिक करें
Money View Loan Highlight

Money View से कितना लोन मिल सकता है?

Money View से आपको 5,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। Money View App की ब्याज दर 1.33% प्रति महीने से शुरू होती है। Money View से आप कुछ ही घंटों मे लोन प्राप्त कर सकते है। Money View App पर लोन आवेदन करने की प्रकिया पूरी तरह से पपैर लेस और डिजिटल है।

Money View से लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा (Interest Rate)

यदि आप Money View ऐप से लोन लेते हैं तो आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर 1.33% (16% Annually) देनी होती है। Money View App की सहायता से ₹5000 से अधिक भारतीय शहरों में 5,000 से लेकर ₹10,00,000 तक इंस्टेंट लोन 1.33% (16% Annually) ब्याज दर पर आप ले सकते हैं।

Money View से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

चलिए दोस्तों आपको इस Money View App पर्सनल लोन से जुड़ी खास बातें बताते हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

  • Money View App के जरिए 5 हजार रूपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है।
  • Money View App से लोन लेने के लिए शून्य कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होती है।
  • आप Money View App से लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं, इस बात की जांच मिनटों में इस App में हो जाती है।
  • Money View App में आवेदक को उसकी आवश्यकतानुसार एक साल से लेकर पांच साल तक की लोन रिपेमेंट (loan repayment) की सुविधा मिलती है।
  • कम क्रेडिट या कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति भी पर्सनल लोन के हकदार होते हैं। इसके लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 अथवा एक्सपेरियन स्कोर 650 होना आवश्यक है।
Money View Se Loan Kaise Le  मनी व्यू से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें
Money View Se Loan Kaise Le मनी व्यू से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें

Money View Se Loan Kaise Le | मनी व्यू से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Money View App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Money View App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आप के होमपेज से क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को Verified कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लिकेशन में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को अच्छे से भर लेना है जैसे की आपका नाम, पता, जन्म तिथि आदि अन्य जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आपका अपना पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर देना है।
  • अब आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर हो जाएगी।
  • अब इस क्रेडिट लिमिट को बैंक में लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक कर लेना है।
  • कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि Money View द्वारा Transfer कर दी जाएगी।

Money View App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Money View App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-

  • पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • आप जहा रहते हैं उस पते का प्रमाण
  • वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Money View App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Money View App से लोन लेने के लिए निचे दि गई निम्नलिखित पात्रता है-

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए।
  • आप एक Salaried और Self- Employed होने चाहिए।
  • आपकी आय ₹13,500 या उससे अधिक की मासिक In Hand आय होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपकी आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए.
Money View Processing Fees & Charges
Money View Processing Fees & Charges

Money View Processing Fees & Charges

ParameterValue
Loan Amount ₹5,000 से ₹10,00,000 तक
Loan Tenure 3 महीने से 5 साल तक
Yearly Interest Rate 16% -39%
Processing Fees2% से 8%
Money View Processing Fees & Charges

Money View App Safe है या नहीं?

Money View App की सुरक्षा प्रणालियों को देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुरूप बनाया गया है। यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपके द्वारा दिया गया सारा डेटा Safe और Secure है क्योंकि यह ऐप डेटा प्रबंधन के लिए 256- Bit Encription का उपयोग करती है।

Money View Customer Care Number

FAQ’S- Money View संबंधित सवाल जवाब

आईए जानते हैं लोगों द्वारा पुछे गए Money View से जुड़े कुछ सवाल जवाब –

Q.1- क्या आपकों Money View से दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है?

Ans- Money View से आपको दूसरा पर्सनल लोन तभी मिल सकता है, जब आप अपना पहला पर्सनल लोन पूरी तरह से चुका दें।

Q.2- Money View से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

Ans- दोस्तों जब आप एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो Money View App 24 घंटों के भीतर आपके खाते में लोन राशि प्रदान कर देता है।

Q.3- Money View Loan की पेपरलेस प्रक्रिया क्या है?

Ans- Money View का लोन प्रसंस्करण प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और इस App के माध्यम से किया जाता है। आपको कोई भौतिक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रक्रिया को पेपरलेस प्रक्रिया कहा जाता है।

Q.4- Money View App के जरिए अधिकतम कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

Ans- Money View App के जरिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में जाना की आप Money View Se Loan Kaise Le सकते हैं। यह App आपको कितना लोन प्रदान करती हैं। Money View App से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं यह सब हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना है।दोस्तो Money View App से जुड़ी सभी जानकारी हमने आज के इस आर्टिकल में आपके साथ साझा की है।

ये भी पढ़ें:👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment