Payme India Se Loan Kaise Le | Payme India New App से पर्सनल लोन कैसे ले?

Payme India Se Loan Kaise Le (Payme India Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले) अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो आप कहीं ना कहीं से पैसों का जुगाड़ करते हैं, अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे को उधार मांगते हैं लेकिन कभी-कभी उधार नहीं मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे की Payme India Loan App से आप पर्सनल लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों क्या आपको पता है कि Google Pay भी आपको पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसीलिए हमने Google Pay से लोन कैसे ले? इस पर पूरी जानकारी दी है और साथ ही साथ PhonePe भी आपको Instant Personal Loan प्रदान करता है जिस पर हमने PhonePe से लोन कैसे लें? की आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी दी है।

जी हां आप Payme India Loan App की मदद से ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर किसी भी छोटे-मोटे काम को पूरा करके उस लोन की राशि को ब्याज के साथ चुका सकते हैं और यह लोन आपको ऑनलाइन ही कुछ बेसिक जानकारी देख कर ही प्राप्त हो जाती है।

Payme India Loan App क्या हैं?

Payme India Loan App एक इंडियन लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही साथ आरबीआई इस App को Approval भी दिया है। इस App में Personal Loan लेने के अलावा आप Mutual Funds में इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

Payme India Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

यदि आप Payme India Loan App की मदद से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि यह एप्लीकेशन आपको कितना लोन दे सकती है और साथ ही साथ यह लोन की अवधि कितनी होगी। हम आपको बता दें कि ऐप आपको ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्रदान करती है। आपको कितनी लोन मिलेगी यह कंपनी द्वारा ही डिसाइड किया जाता है क्योंकि यह राशि आपके नौकरी और तनख्वाह पर निर्भर करती है।

payme india loan app
payme india loan app

Payme India से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप Payme India Loan App से लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको ऐप 3 महीने से लेकर 24 महीने के बीच तक लोन चुकाने के लिए समय देती है। लेकिन यह अवधि आपके लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है।

Payme India से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)

Payme India App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन ही प्रस्तुत करने होते हैं। यही दस्तावेज आपको लोन देने में मदद करती हैं और लिए गए लोन को चुकाने में अहम भूमिका निभाती हैं। यह सभी दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

Payme India से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  2. लोन के समय अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है।
  3. आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  4. उधार करता एक Salaried Employee होना चाहिए।
  5. Monthly Salary कम से कम ₹15000 तक होना ही चाहिए।
  6. उसकी Work Experience कम से कम 6 महीने होनी चाहिए।

Payme India Loan App में कितना ब्याज दर लगता है?

Payme India Loan App में लोन लेने से पहले आपको उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में भी जान लेना आवश्यक है क्योंकि अगर इंटरेस्ट रेट काफी हाई हुआ तो आप को बहुत नुकसान हो सकता है वैसे इस ऐप में आप ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं और इन पर चुकाए जाने वाला ब्याज दर 18% से लेकर 35% p.a लगता है और इस पर प्रोसेसिंग fee भी 5% लगता है।

Payme India से लोन लेने के फायदे

  • लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है।
  • लोन को Repayment करने के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं।
  • घर बैठे अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा दी जाती है।
  • किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है।
  • इसमें आप ₹200000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Payme India Se Loan Kaise Le | Payme India से लोन कैसे लें?

अब आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की Payme India से लोन कैसे ले सकते हैं इस पूरी गाइड को ध्यान से पढ़ें-

  1. सबसे पहले Payme India Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  2. लोन ऐप को open करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप कर लेना है इसमें आपसे ईमेल आईडी भी पूछी जाएगी।
  3. उसके बाद आपको एक नया mpin इंटर करना है।
  4. फिर आपको 4 steps का प्रोसेस कंप्लीट करना पड़ता है।
  5. सबसे पहले आपको KYC पर क्लिक करना है और उसके बाद E-KYC पर क्लिक करके आपको अपना आधार नंबर डालना है और उस पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आप अपना पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होती है और साथ ही साथ एक live सेल्फी अपलोड करनी होती है।
  6. उसके बाद आपको back आ जाना है और अपनी बैंक डिटेल्स को फील कर देना है।
  7. उसके बाद आपको अपनी 3 महीने पुरानी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपलोड करनी होती है।
  8. उसके बाद आपका लोन पेंडिंग में यानी रिव्यू में दिखाता है और लगभग 24 घंटे के अंदर यह Approve कर दिया जाता है।
  9. फिर लास्ट में आपको एक और फॉर्म मिलता है जिसमें आपको पर्सनल डिटेल भरना होता है।

यह सारी चीजें कंप्लीट करने के बाद आपको इस ऐप के डैशबोर्ड में दिख जाएगा कि आपको कितने रुपए का लोन मिल सकता है आपको वही रकम दिखाई दे देती है।

payme india se loan kaise le
payme india se loan kaise le

पेमे इंडिया लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

Payme India Loan Customer Care Number

5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309

PayMe IndiaTel 0120-690 5690

PayMe IndiaFax 120-428-0000

PayMe India ceo email id [email protected]

FAQ

1. Payme India Loan में कितना % Interest लगता है?

आपको इसमें 18% से लेकर 35% तक का लोन इंटरेस्ट लग सकता हैं जो निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेते हैं।

2. Is PayMe India registered with RBI?

PayMe India Financial Services Private Limited is an RBI registered NBFC (Non-Banking Financial Company), founded in 2018.

ये भी पढ़े !

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment