आज की इस पोस्ट में आपको Cashbean Se Loan Kaise Le, Cashbean App Loan Details in Hindi, Cashbean App Loan Interest Rate, Cashbean Customer Care Number, Cashbean App से Personal Loan कैसे लें और Cashbean से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
कभी-कभी हमें तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाती है लेकिन समय की स्थिति ऐसी होती है कि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं और उस समय उधार मांगने में भी शर्म आती है ऐसी ही परिस्थिति में Loan Apps बहुत काम आती है। आज हम Cashbean Loan App से कैसे Instant Personal Loan लिया जाता है की पूरी जानकारी देने वाले हैं आप कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करके आसानी से घर बैठे ही Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Cashbean Loan App है जो हमें पर्सनल कार्य के लिए कुछ ही घंटों के अंदर हमारे खाते में लोन प्रोवाइड कर देता है लेकिन कैशबीन एप हमें लोन कैसे देता है, क्या प्रक्रिया रहती है, इस पर Interest Rate कितना लगता है, क्या यह लीगल है, इन सभी चीजों के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
- Also Read : PhonePe Se Loan kaise Le | फ़ोन पे से लोन कैसे ले?
- Also Read : Google Pay Se Loan Kaise Le | गूगल पे से लोन कैसे ले?
Cashbean Loan App क्या है | Cashbean App Loan Details in Hindi
Cashbean एक Personal Loan App है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NBFC कंपनी है। Cashbean के माध्यम से आप घर बैठे Online Loan प्राप्त कर सकते हैं और यह भारत का Instant Digital Lending मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफार्म है, सबसे अच्छी बात यही है कि यह लोन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही उपलब्ध है।
Cashbean Loan App की मदद से आप कम से कम ₹1500 और अधिकतम ₹60000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप के लाखों यूजर्स हैं और अभी तक लाखों लोग इस ऐप पर लोन की सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं।
Cashbean Loan Interest Rate
जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले ब्याज दर (Interest Rate) आता है और यह पूरी तरह स्वाभाविक भी है क्योंकि हम चाहते हैं की हमें कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए।
कैशबीन लोन एप से यदि आप लोन ले रहे हैं तो इसकी ब्याज दर (Interest Rate) 0.07% प्रति दिन एवं 25.55% प्रति वर्ष के हिसाब से देना पड़ता है और साथ ही साथ आपको लोन की राशि के आधार पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ₹90 से लेकर ₹2000 तक और 18% GST देने पड़ जाते हैं।
Cashbean Loan App से कितना लोन मिल सकता हैं?
जब भी लोन लेने की बात आती है तो उसमें Loan Apps बहुत से उपलब्ध होते हैं इसलिए हमें यह ध्यान दे रहा होता है कि कौन सा ऐप कितना लोन दे रही है क्योंकि हम उसी लोन एप का चुनाव करेंगे जो हमारे Required Loan Amount को दे सके। कैशबीन लोन एप मिनिमम ₹1500 और अधिकतम ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं।
Cashbean किस प्रकार के लोन देता है?
कैशबीन एप कई प्रकार की लोन प्रदान करती है क्योंकि बहुत से लोगों को लोन के आ सकता है अलग-अलग प्रकार की ही होती हैं इसलिए कैशबीन निम्नलिखित प्रकार के लोन प्रोवाइड करती है
- Private Loan
- Online Loan
- Salary Advance Loan
- Cash loan
Cashbean Personal Loan कौन ले सकता हैं?
कैशबीन लोन एप से ऋण प्राप्त करना काफी आसान है क्योंकि अप्लाई करने के लिए किसी भी Credit History की जरूरत नहीं पड़ती है इसके अलावा कैशबीन से लोन कौन कौन ले सकता है आइए जान लेते हैं-
- लोन लेने वाले की आयु 18 वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- हर महीने कमाई का साधन उपलब्ध होना चाहिए
- Salaried और Self-Employed दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- कैशबीन एप से लोन प्राप्त करने के लिए आपका आवश्यक वेतन कम से कम ₹25000 महीना होना चाहिए।
Cashbean से लोन लेने के लिये जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
कैशबीन एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- नवीनतम फोटो
- वेतन पर्ची (Salary Slip)
- स्थाई पता प्रमाण पत्र : इसमें आप आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस का प्रूफ दे सकते हैं।
Cashbean Se Loan Kaise Le | Cashbean App से लोन कैसे ले?
कैशबीन एप से लोन लेने के लिए हमारे द्वारा बताए गए नीचे के सभी स्टेप्स ध्यान से फॉलो करें
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Cashbean Loan App Download कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद Cashbean App में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है।
- उसके बाद Cashbean में लॉगिन हो जाएंगे और कैशबीन लोन अप्लाई पर आपको क्लिक करना है।
- कैश बीन लोन अप्लाई पर क्लिक करने के बाद अब आपको पर्सनल डिटेल्स देने होते हैं जैसे नाम, आधार नंबर और एड्रेस आदि।
- उसके बाद आपको कैशबीन लोन एप द्वारा कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद अब आपको लोन Application सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी लोन एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए Cashbean के पास चली जाती है।
- कुछ ही घंटों के बाद आपको आपकी लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा और आपके लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Cashbean Customer Care Number
Customer Service Email: [email protected]
Customer Service Hot line: 18005728088, 0124-6036666
Address: Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC Bank, Kapashera, New Delhi-110037
Cashbean Loan वापस कैसे करे?
कैशबीन से यदि आपने लोन लिया है तो उसे आप ऑनलाइन ही EMI के द्वारा Pay कर सकते हैं जिसका प्रोसेस काफी आसान है इसके लिए आपको कैशबीन एप पर जाना होगा और वहां पर लॉग इन कर लेना है, Login करने के बाद आपको वह ऑप्शन सेलेक्ट करना है जिसके माध्यम से आप लोन चुकाना चाहते हैं जैसे कि PhonePe, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर, PayTm etc. उसके बाद अपनी EMI का चुनाव करके EMI भेज सकते हैं।
Cashbean से लोन लेने के फायदे क्या है?
- No credit history required
- Paperless and digital process on your mobile
- Available Pan India
- Variety of convenient repayment options
- Get 24*7 access to loan anytime, anywhere
Frequently Asked Questions (FAQs)
1. कॅश बीन क्या है?
कैशबीन एक पर्सनल लोन एप है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत एनबीएफसी कंपनी है कैशबीन के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
2. क्या CashBean legal है?
CashBean app पूरी तरह से legal है यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NBFC company है जो की P C Financial Services Pvt. Ltd. का ही एक product है।
3. क्या Cashbean CIBIL स्कोर देखता है?
नहीं, कैशबीन बिना Civil Score देखें ही आपको ऋण प्रदान करता है।
ये भी पढ़े !