Angel One Se Loan Kaise Le: पाए ₹50,000 तक पर्सनल लोन

दोस्तो आप Angel One Se Loan Kaise Le सकते हैं? इसकी जानकारी आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं । इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप Angel One App से आसानी से लोन ले सकते है। अगर आप Angel One से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह से आप Angel One App से लोन सकते है, उसी तरह से इंटरनेट पर बहुत सारे Online Loan देने वाले Apps मौजूद है, जिससे आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं साथ ही साथ अन्य और  Loan App की जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Angel Loan App क्या है?

Angel One Loan App यह एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली Loan App है। Angel One App यह एक श्रेष्ठ मोबाइल व्यापारिक एप्लिकेशन है। इस ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन Demat Account भी खोल सकते हैं और शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। Angel One की तरह आप चाहे तो Groww App से लोन ले सकते हैं।

Angel One Se Loan Kaise Le पाए 50,000 तक पर्सनल लोन
Angel One Se Loan Kaise Le पाए 50,000 तक पर्सनल लोन

Angel One Loan App Overview

लोन ऐप का नाम Angel One Loan App
लोन लेने की उम्र20 वर्ष से 60 वर्ष के बीच
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
इस ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? ₹2,000 से लेकर ₹50,000 तक
जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता आदि।
ऐप डाउनलोड कैसे करे?यहा क्लिक करें
Official Website यहां क्लिक करें
Angel One Loan App Overview

Angel One App से कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों अगर आपको लोन लेने की जरूरत है तो आप Angel loan App से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने पर आपको ₹50000 तक की लोन राशि मिल जाएगी।

Angel One App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है (Interest Rate)

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी यह होनी चाहिए की आपको ब्याज दर कितना लगेगा। दोस्तों अगर आप Angel One इस ऐप से लोन लेते है तो आपको Angel loan App में 10% से लेकर 27% लोन की वार्षिक ब्याज दर लगता है।

Angel One App लोन चुकाने का अवधी (Loan Tenure)

दोस्तों Angel One loan App से आप 91 दिन से लेकर 365 दिन के लिए लोन ले सकते हैं।आप इस ऐप से लोन लेने के बाद 91 दिन से 365 मतलब 1 साल के भीतर लिया गया लोन चुका सकते हैं।

Angel One Se Loan Kaise Le | Angel One से लोन कैसे ले?

Angel One Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित तरीके से आपको अच्छी तरह से बताई गई है –

  • Angel One App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Angel loan App को Download कर लेना हैं।
  • इसके बाद इस ऐप को Open करने पर आपसे फोन नंबर मांगेगा तो आप अपना मोबाईल नंबर डालें।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा इस ओटीपी को दर्ज करके अपने मोबाईल नंबर से इस ऐप में रजिस्टर्ड करें।
  • इसके बाद अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में अच्छी तरह से सभी जानकारी को ध्यानपूर्भवक भरे।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ Upload करे।
  • अब आपको सबसे नीचे Submit का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click कर देना हैं।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका Angel One के साथ डिमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • और जब आपका एंजेल वन के साथ अकाउंट पूरी तरह से खुल जाएगा तब आपको लोन का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब लोन से संबंधित आवेदन फार्म को भरकर प्रोसीड कर देना है और वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका लोन आपको मिल जाएगा।

Angel Loan App से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

Angel Loan App से लोन लेने की पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • Angel Loan App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आपकी आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपके पास वैध दस्तावेज होने चाहिए।
  • आपके पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

Angel Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Angel Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Angel Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

Angel One Loan App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी (ऐप द्वारा ली जाएगी)
  • इमेल आईडी
  • आधार से लिंक किया हुआ फोन नंबर

Angel One Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

Angel One Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Angel One Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

दोस्तों Angel Loan App से लोन लेने के फायदे हमने आपको निचे निम्नलिखित तरीको से बताए हैं –

  • Angel One Loan App से आप पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस ऐप में आप पर्सनल लोन पात्रता की जांच कर सकते हैं।
  • इस ऐप में पर्सनल लोन ₹2,000 से ₹50,000 तक उपलब्ध है।
  • दोस्तो आप इस ऑनलाइन लोन ऐप के माध्यम से त्वरित लोन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस ऐप में लोन लेने के लिए किसी गारंटर या संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है।
  • इस ऐप में बिना कागजी कार्यवाही के लोन ले सकते हैं।
  • आपको लोन लेते समय कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगेगा।

Angel One Customer Support

FAQ’S- Angel One ऐप संबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं Angel One Loan App से जुड़े सवाल और उनके जवाब –

Q.1- Angel One Loan ऐप की ब्याज दर कितनी हैं?

Ans- Angel One एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कम से कम 10 % और अधिकतम 27% का सालाना ब्याज देना होगा।

Q.2- Angel One Loan App से कितनी राशि मिल सकती है?

Ans- ₹2000 से लेकर ₹50000 रुपए तक की लोन राशि आपको Angel One Loan ऐप के माध्यम से मिल जाती हैं।

Q.3- Angel One Loan App से कितने दिन के लिए लोन ले सकते है?

Ans- Angel One Loan App से आप 91 दिन से लेकर 365 दिन के लिए लोन ले सकते हैं।

Q.4- Angel One Loan App में प्रोसेसिंग फ़ीस क्या है?

Ans- Angel One loan App से लोन लेने पर 0% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगती है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना हैं की आप Angel One Se Loan Kaise Le सकते हैं? साथ ही साथ Angel Loan App में लगने वाले Interest Rate,Loan Amount,Angel App से ऑनलाइन Apply कैसे करे, Angel Loan Tanrue Rate आदि जानकारी हमने आपके साथ साझा की है।

ये भी पढ़ें: 👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment