IDFC First Bank Se Loan Kaise Le: पाए 40 लाख तक पर्सनल लोन तुरंत

आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम जानेंगे की आप IDFC First Bank Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम IDFC First Bank की विशेषताओं, लाभ, ब्याज दर, पात्रता और दस्तावेजों के साथ-साथ इसके लिए आवेदन करने के तरीके को भी देखेंगे। आप Personal Loan कैसे ले सकते हैं इसलिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

जिस तरह आप IDFC First Bank से लोन ले सकते है, उसी तरह से आपको Google Play Store पर बहुत सारे Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे। Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको बिजनेस लोन प्रदान करती हैं। इन लोन Apps के जरिए आप Personal Loan लेकर अपनी आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकते हैं।

IDFC First Bank Personal Loan Highlight

बैंक का नामIDFC First Bank
लोन राशी ₹20,000 से लेकर ₹40लाख तक का पर्सनल लोन
ब्याज दर11% से 28% तक प्रतिवर्ष
लोन चुकाने का समय6 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 3.5%
लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से 60 वर्ष तक
ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखे
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप डाउनलोड करे
IDFC First Bank Personal Loan Highlight
IDFC First Bank Se Loan Kaise Le: पाए 40लाख तक पर्सनल लोन तुरंत
IDFC First Bank Se Loan Kaise Le: पाए 40लाख तक पर्सनल लोन तुरंत

IDFC First Bank से कितना लोन मिलता है?

IDFC First Bank की पर्सनल लोन राशि आवेदक के दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती हैं, और आवेदक की आय के अनुसार लोन दिया जाता है। वैसे Idfc First Bank Personal Loan ₹20,000 से लेकर ₹40लाख तक की देता हैं।

IDFC First Bank से लोन लेने पर लगने वाला ब्याज दर (Interest Rate)

IDFC First Bank पर्सनल लोन लेने पर आपको कम से कम 11% से 28% तक प्रतिवर्ष ब्याज लगेगा। यह दरें विभिन्न कारको पर निर्भर करते है जैसे लोन राशि, अवधि और आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से संबंधित अन्य कारक शामिल हैं। आपका Credit Score जितना बेहतर होगा, आपकी ब्याज दर उतनी ही कम होगी।

IDFC First Bank से लोन लेने पर लोन चुकाने का समय (Loan Tenure)

IDFC First Bank से पर्सनल लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 6 महीने से 60 महीने तक लगेंगे। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि का Repayment करना होता है।

IDFC First Bank Se Loan Kaise Le | आवेदन प्रक्रिया

IDFC First Bank Loan Apply Process
IDFC First Bank Loan Apply Process

IDFC First Bank से Personal Loan लेने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको IDFC First बैंक की ऑफशियल वेबसाइट idfcfirstbank.com पर जाना है।
  • उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद Home Page पर आपको  Loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करना है।
  • अब यहां पर आपको Personal Loan का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • Personal Loan पर Click करने के बाद आपके सामने एक Application Form खुलेगा उस पर आपको Click करना है।
  • अइसके बाद अब Application Form को अच्छी तरह से भर देना है और उसके साथ बैंक के द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज Upload कर देने है।
  • अब सबसे नीचे आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और आवेदन को Submit कर देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

IDFC First Bank से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

IDFC First Bank से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण ( जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
  • इनकम प्रूफ
  • एप्लीकेशन फॉर्म

IDFC First Bank से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

IDFC First Bank से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित हैं –

  • IDFC First Bank से लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का जरिया होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास लोन आवेदन के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

IDFC First Bank से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

IDFC First Bank से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
IDFC First Bank से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)

IDFC First Bank से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं –

  • IDFC First Bank से पर्सनल लोन के साथ कई सारे लोन ऑफर आपको देखने को मिल जाते हैं।
  • आप बिना बैंक गए IDFC First Bank Mobile App से लोन घर बैठे ले सकते हैं।
  • आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होगा।
  • आपको लोन समय से पहले भुगतान करने की सुविधा मिल जाती है।
  • जरूरत पड़ने पर आप लोन के साथ टॉप अप भी ले सकते हैं।
  • आपको 11% से 28% तक सालाना ब्याज जो आपके योग्यता के आधार पर ज्यादा भी हो सकता है।
  • बिना गारंटी और बिना किसी सिक्योरिटी के आपको IDFC First Bank से पर्सनल लोन मिल जाता है।
  • आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए IDFC First Bank से पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • भारत के किसी भी शहर से आप लोन आसानी से ले सकते है।
  • आपको लोन चुकाने के लिए 60 महीने तक का समय भी मिलता है।
  • अगर आप समय पर भुगतान करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है।

IDFC First Bank Customer Support

टोल फ्री नंबर 1860 500 9900, 1800 4194 332

FAQ’s- IDFC First Bank सबंधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं IDFC First Bank से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- IDFC First Bank से पर्सनल लोन लेने पर Processing Fee कितनी लगेगी?

Ans- IDFC First Bank पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को लोन राशि की 3.5% तक Processing Fees लगेगी।

Q.2- IDFC First Bank लोन की ब्याज दर किस पर आधारित है?

Ans- IDFC First Bank लोन की ब्याज दर मुख्यतः लोन लेने वाले की आयु, उसकी मासिक आय, जॉब ब्यौरा, कंपनी सैलेरी, लोन चुकाने का रिकॉर्ड, क्रेडिट स्कोर आदि पर आधारित होती है।

Q.3- IDFC First Bank से कितना लोन लिया जा सकता है?

Ans- IDFC First Bank से ₹20,000 से लेकर ₹40 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

Q.4- IDFC First Bank से लोन लेने की उम्र?

Ans- IDFC First Bank से लोन लेने की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक है।

निष्कर्ष

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि आप IDFC First Bank Se Loan Kaise Le सकते हैं, Home IDFC First Bank से आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं, Home Credit App के जरिए आपको कितने समय केे लिए लोन मिल सकता है। आपको IDFC First Bank से लोन लेने केे लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि जानकारी हमने आपके साथ हमारे आज के ब्लॉग पोस्ट में साझा की है।

ये भी पढ़ें :👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment