₹1000 ka loan kaise le | 1000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा?

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि आप ₹1000 ka loan kaise le सकते हैं। आज के समय में हर किसी को कभी ना कभी तो लोन लेने की जरुरत पड़ती हैं चाहे फिर वह ₹1000 का लोन हो या 1 लाख का लोन। अगर आप 1000 रूपये का Loan लेना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए Mobile Loan App से बिना किसी Interest rate के आसानी से 1000 रूपये का लोन ले सकते हो।

दोस्तों देखा जाए तो ₹1000 की लोन राशि आज के समय में काफी छोटी है ,पर कही बार ऐसा समय आ जाता है की किसी जरुरी काम के लिए हमारे पास ₹1000 भी नहीं होते है। ऐसे समय में हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगते है पर उनसे भी कोई मदत नहीं मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल लोन एप्लीकेशन की जानकारी देंगे जिसके मदत से आप 1000 rs का loan तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है वह भी बिना किसी ब्याज दर के।

₹1000 ka loan kaise le 1000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा
₹1000 ka loan kaise le 1000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा

Table of Contents

₹1000 ka Loan kaise Le?

Technology के इस दौर में Google आप के सभी सवालो के जवाब देता है, बोहोत सारे लोग Google Assistant से यह सवाल करते है की मुझे ₹1000 का लोन कैसे मिलेगा? तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके इसी सवाल का जवाब देनेवाले है। दोस्तों यहाँ हम आपको उन लोन Apps की जानकारी देंगे जो आपको बिना ब्याज दर के लोन देंगे और वह भी 15 दिन से लेकर 30दिनों तक इसमें आपका फायदा हो सके।

₹1000 से ₹10000  का Loan देने वाले 5 Loan App

आइए जानते है ऐसे कौनसे 5 लोन App है जिनसे आप बिना Interest Rate के तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि हम आपको जो Loan App बताएँगे वह App आपको लोन देते वक़्त आप के Cibil Score और आपके मौजूदा लोन के बारे में जानकारी लेकर आपको लोन देंगे। साथ ही आपको लोन की जो भी राशि मिलेगी कम या ज्यादा वह आप के सिबिल स्कोर और आप के इनकम के आधार पर दी जाएगी।

₹1000 से ₹10000  का Loan देनेवाले 5 Loan App
₹1000 से ₹10000  का Loan देनेवाले 5 Loan App

1. Freopay Loan App

Freopay Loan App आपको बिना ब्याज के 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की लोन राशि प्रदान करता है वह भी पुरे 1 महीने के लिए। Freopay Loan App का इंटरफेस साधा और अच्छा है जो हर किसी को आसानी से समझ में आ जाता है।

Freopay Loan App से आपको पहले छोटे लोन राशि की लिमिट प्रदान की जाती है लेकिन जैसे जैसे आप Freopay Loan App का इस्तेमाल करते जाते हो उस वक़्त आप के लोन राशि की लिमिट को बढ़ाया जाता है।

Freopay Loan App से ₹1000 ka Loan लेने के लिए पात्रता –

  • Freopay App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL Score 700 या 750 के ऊपर होना चाहिए जिससे लोन मिलने की संभवना बढ़ जाती है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आप की उम्र २१ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास एक मोबाइल नंबर चाहिए जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।
  • आप के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आप को Freopay Loan App में KYC को पूरा करना होगा।

Freopay Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • आपके पास आपका बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

FreopayLoan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर से Freopay Loan App को Download करना है।
  • अब आपको Freopay Loan App को अपने मोबाइल में Install करके अपनी KYC को पूरा कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर Freopay Loan App आपकी Credit Eligibility को चेक करेगा।
  • इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए पात्र हो जाते हो तो 1घंटे से लेकर 24 घंटे के बीच आपको Freopay Loan App से लोन मिल जाएगा।

2. PostPe Loan App

PostPe Loan App आपको बिना Interest Rate के 1000 रूपये से लेकर 50000 तक की लोन राशि प्रदान करता है। Post pe App आपको जो भी क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है उस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल आप किसी भी Bharat Pe के QR को payment करने के लिए कर सकते है। साथ ही आप Post Pe के लिमिट कोअपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है।

दोस्तों Post Pe App से आपको जो क्रेडिट लिमिट मिलती है उसका इस्तेमाल आप सिर्फ Bharat Pe के QR को Pay करने के लिए कर सकते हो। जिस पर आपको 2500 रूपये तक के QR पेमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है पर 2500 रूपये के ऊपर के राशि के लिए आपको चार्जेस देने होते है।

Postpe Loan App लोन लेने के लिए पात्रता –

  • Postpe App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • Postpe से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 45 साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।
  • आप के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आप को Post Pe Loan App में KYC को Complete करना होगा।

Postpe Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज-

  • आपके पास बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Postpe Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर Postpe Loan App को Download करना है।
  • इसके बाद अब आपको Postpe Loan App को अपने मोबाइल में Install करके अपनी KYC को पुरा कर लेना है।
  • आपकी KYC पूरी होने पर Postpe Loan App आपकी Credit Eligibility को चेक करेगा और अगर आप इस ऐप से लोन लेने के लिए पात्र हो जाते हो तो आपको आपके द्वारा चुनी गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

3. Paytm Post Paid Loan App

Paytm Postpaid Loan App दोस्तों आप सब Paytm मोबाइल App के बारे में तो जानते ही होंगे पर क्या आप को पता है Paytm Postpaid App आप को 1000 रूपये से लेकर 60,000 तक की pay letter फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। दोस्तों आप Paytm Loan App से एक महीने के लिए बिना ब्याज की क्रेडिट लिमिट पर आसानी से ले सकते हैं।

Paytm Post Paid से लोन लेने की पात्रता-

  • आप के पास Paytm मोबाइल App होना जरुरी है।
  • आप का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
  • आप की उम्र 18 साल से 45 साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आप के Paytm Payment Bank से लिंक है।
  • आप को Paytm Postpaid Loan App की KYC को Complete करना होगा।

Paytm Post Paid से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आपके पास Paytm का अकाउंट होना चाहिए।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

Paytm Post Paid Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर Paytm App को Download करना है।
  • अब आपको Paytm Loan App को अपने मोबाइल में Install करके अपनी KYC को पुरा कर लेना है।
  • KYC पूरी होने के बाद Paytm Loan App आपकी Credit Eligibility चेक करेगा और अगर आप लोन लेने के लिए पात्र हो जाते हैं तो आपको आपके द्वारा चुनी गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

4. Mobikwik Loan App

Mobikwik App अपने ग्राहकों को Buy Now Pay letter की सुविधा देता है जिसकी क्रेडिट लिमिट ₹1000 से लेकर ₹60000 तक होती है। Mobikwik Loan App आपको बिना ब्याज दर के 60000 तक का लोन 15 दिनों के समय के लिए देता है। Mobikwik Loan App एक Trusted Payment App है जो ग्राहकों को कही pay letter के साथ ही पर्सनल लोन की सुविधा भी देती है।

Mobikwik Loan App से लोन कैसे ले?

  • आप के पास Mobikwik मोबाइल ऍप होना जरुरी है।
  • आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आप की उम्र १८ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिएजो आप के Bank से लिंक है।
  • आपको Mobikwik Loan App की KYC को पूरा करना होगा।

Mobikwik से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • आपके पास Mobikwik का अकाउंट होना चाहिए।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

Mobikwik Loan App से Loan कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर Mobikwik App को Download करना है।
  • अब आपको Mobikwik Loan App को अपने मोबाइल में Install करके अपनी KYC को Complete कर लेना है।
  • KYC Complete होने के बाद Mobikwik Loan App आपकी Credit Eligibility को चेक करेगा और अगर आप लोन लेने के लिए पात्र हो जाते हैं तो आपको आपके द्वारा चुनी गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

5. LazyPay Loan App

LazyPay Loan App एक बेहतर Loan प्रदान करने वाली ऐप है जो आपको 100000 तक की क्रेडिट लिमिट देता है वह भी पुरे 15 दिनों के लिए। दोस्तों LazyPay Loan App अपने Paperless KYC Process और Quick Credit Line के लिए ज्यादा जाना जाता है। LazyPay Loan App अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन कस्टमर केयर सुविधा देता है जिससे आपको लोन लेने में कोई भी मुश्किल नही आती है।

LazyPay App से लोन लेने की पात्रता –

Lazypay App से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित है- जो इस प्रकार है:

  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 22 से 55 वर्ष की होनी चाहिए।
  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आपका बैंक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना जरूरी है।
  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और उसके साथ एक मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरूरी है।
  • Lazypay App से लोन लेने के लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जैसे की: आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि।

LazyPay App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

LazyPay App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-

  • LazyPay App से लोन लेने के लिए आपकी एक सेल्फी।
  • फोटो
  • आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि।
  • Address Proof: आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल आदि दस्तावेज।
  • LazyPay App से लोन लेने के लिए पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप।
  • LazyPay App से लोन लेने के लिए पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेट

LazyPay App से Loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर LazyPay App को Download कर लेना है।
  • अब आपको LazyPay Loan App को अपने मोबाइल में Install कर के अपनी KYC को पुरा कर लेना है।
  • KYC पूरी होने के बाद LazyPay Loan App आपकी Credit Eligibility चेक करेगा और अगर आप लोन लेने के लिए पात्र हो जाते हैं तो आपको आपके द्वारा चुनी गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

FAQ’s- ₹1000 रुपए लोन संबधित सवाल जवाब

आइए जानते हैं ₹1000 रुपए से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब –

Q.1- क्या ₹1000 का लोन लिया जा सकता है?

Ans- ₹1000 का लोन वर्तमान समय में Google Play Store पर मौजूद लोन एप्लीकेशन अपना अकाउंट बनाकर, अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके लिया जा सकता है।

Q.2- क्या Loan एप्लीकेशन से Loan लेना सुरक्षित है?

Ans- जी हां लोन एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है, बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि वह लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड हो।

Q.3- आधार कार्ड से ₹1000 का लोन ले सकते हैं या नहीं?

Ans- जी हां आधार कार्ड से आप ₹1000 का लोन ले सकते हैं, और लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Smartcoin App को इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

निष्कर्ष

आजके आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप ₹1000 ka loan kaise Le सकते है। उम्मीद करते है की हमारे इस ब्लॉग पोस्ट से आपको जरुरत के समय पे ₹1000 ka loan मिल गया होगा। अगर आप को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेअर करें।

ये भी पढ़ें :👇🏻

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment