PaySense App Se Loan Kaise Le: वर्तमान समय में पैसों की समस्या हर किसी को होती है चाहे आप एक स्टूडेंट हो या फिर आप नौकरी करते हैं या फिर आप बिजनेसमैन हैं, हर किसी को इस महंगाई के जमाने में पैसे की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास पैसे हैं तो आप हर वह काम कर सकते हैं जो आप सोचते हैं लेकिन यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आपको खाने के भोजन की भी कमी का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आप एयरटेल से लोन और साथ ही साथ आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल पढ़ना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि यह दोनों बहुत ही प्रतिष्ठित और भरोसेमंद संस्था है जहां से लोन लेने में दिक्कत नहीं हो सकती।
PaySense Loan App Review, PaySense Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? PaySense App से हमें कितने दिनों के लिए लोन मिलता? PaySense लोन ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं? PaySense ऐप से Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करते हैं इत्यादि सभी के बिंदुओं के माध्यम से हम PaySense Loan Application के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
PaySense क्या है?
सबसे पहले PaySense लोन एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं यह डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो नौकरी करने वाले सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन,या फिर छोटा मोटा काम करने वाले लोगों को तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। यह एप्लीकेशन RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है जो कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों जैसे credit Saison India, Fullerton, IIFL और payu Finance के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है।
PaySense मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर सहित भारत के 60+ शहरों में मौजूद है जहां पर आप ऑफलाइन अपने डॉक्यूमेंट Submit करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आजकल ज्यादातर लोगों के पास पैसे नहीं है ऐसे में या तो फिर किसी साहूकार के यहां से ब्याज पर पैसे ले लेते हैं जहां पर उन्हें भारी-भरकम इंटरेस्ट रेंट देना पड़ता है कई बार तो उन्हें अपनी जमीन घर से भी हाथ धो बैठते हैं। आज की आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे Instant Personal Loan App के बारे में बताएंगे जो आपको कम Interest Rate पर ज्यादा समय के लिए लोन प्रदान करता है, इसके अलावा इस लोन को आप धीरे-धीरे महीनों के किस्तों में जमा कर सकते हैं, इस ऐप का नाम PaySense है।
PaySense App Se Loan Kaise Le?
Paysense ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल के play store में जाकर paysense ऐप को इंस्टॉल करना होगा। अपनी पर्सनल जानकारी को सबमिट करना होगा, अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा, अप्रूवल मिल जाता है तो आपको लोन आपके द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस लोन को आप ऑफलाइन अपने नजदीकी PaySense Branch में अपने डॉक्यूमेंट Submit करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
PaySense App Loan Details
Paysense ऐप से पर्सनल लोन लेने से पहले आपको इसके बेसिक डीटेल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
App Name | PaySense |
Loan Type | Personal Loan App |
Loan Amount | 5000 to 500000 |
Tenure | 3 Months to 60 Months |
Safe | RBI And NBFC Approved |
PaySense App Se Loan Kaise Le – Paysense Personal Loan Apply Online
Paysense App से ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे Step By Step Process बताया गया है यदि आप इन स्टेप को फॉलो करेंगे आप को पर्सनल लोन मिल जाएगा-
- Step 1. सबसे पहले Paysense App को अपने फोन के Google Play Store से डाउनलोड करें।
- Step 2. अपने मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी से वेरीफाई करें।
- Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी दें जैसे नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि।
- Step 4. आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा।
- Step 5. अब आपको select Emi पर क्लिक करने के बाद लोन समय अवधि इत्यादि को चुनने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म Submit कर सकते हैं।
- Step 6. इसके बाद आपको अपनी केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है और अब आपको सैलरी वेरिफिकेशन करनी होगी।
- Step 7. फिर आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को सबमिट करना है और वेरीफाई करना है।
- Step 8. अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
- Step 9. कुछ समय तक इंतजार करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Note: लोन अप्लाई करते वक्त लोन जमा करने की समय अवधि को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही सम्मिट करें।
PaySense Loan Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- सेल्फी
- 6 Month Bank Statement
PaySense Loan Eligibility
- भारत के नागरिक होना चाहिए।
- आपके पास एक नौकरी होना चाहिए।
- आपकी आय कम से कम 18000 महीना होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए।
PaySense App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
आपको तुरंत पैसों की जरूरत है आप कम (Interest Rate) ब्याज दर पर लोन की तलाश में है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से 3 महीने से लेकर 30 महीनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसका भुगतान Monthly किस्तों में किया जा सकता है। लोन को समय पर जमा करने पर दोबारा लोन मिल सकता है।
PaySense Loan Interest Rate
आप paysense ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो यहआपको पता होना चाहिए कि आपको कितना इंटरेस्ट रेंट देना है। लोन लेने से पहले आपको अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। यदि हम बात करें paysense Loan App की तो इसके द्वारा दिए जाने वाले लोन राशि पर कम से कम 16% और अधिक से अधिक 36% तक का सालाना इंटरेस्ट रेंट देना होता है, इसके अलावा कुछ अन्य चार्जेस भी देना होता है।
Processing Fee | 2.5% of loan amount |
Foreclosure charge | 4% + 18% GST on the remaining principal amount |
Late Payment charge | 500 Rs + 18% GST (590) |
PaySense Loan Features
Paysense App अपनी विशेषताओं के कारण काफी ज्यादा जानी जाती है जो इंटरेस्ट अप्रूवल के साथ क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है इस ऐप की विशेषता निम्न प्रकार की है-
- यहां पर आपको लोन बिना किसी क्रेडिट स्कोर के मिल जाता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तब भी आप Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बस आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए।
- यह ऐप इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन की सुविधा देती है।
- Paysense Loan ऐप में मासिक किस्तों में लोन चुकाने की सुविधा मिल जाती है।
- Paysense Loan ऐप आपको पेपरलेस तरीके से घर बैठे ही लोन प्रदान करती है।
- Paysense Loan App से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- Paysense Loan ऐप से ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए भारत मे 60+ से ज्यादा शहरों में लोन अप्लाई करने की फैसिलिटी मौजूद है।
PaySense Loan का इस्तेमाल कहां- कहां किया जा सकता है?
इस लोन का प्रयोग निम्न कार्य को करने के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार है.
- Personal Loan for Marriage / weddings
- personal Loan for Education
- Personal Loan for New /Used Car and Two-wheeler
- Personal Loan for Consumer Durables
- personal Loan for Medical Emergencies
- Personal Loan for Credit Card Bills
- Paysense Loan for Travel
- Personal Loan for Home Renovation
PaySense Customer Care Number
Paysense App के पास कस्टमर केयर सर्विस नंबर नहीं है अगर आप paysense से संपर्क करना चाहते हैं तो आपको [email protected] पर ईमेल भेजना होगा.
e-mail [email protected]
Twitter: @gopaysense
FAQs: PaySense Loan से संबंधित अन्य सवाल
PaySense Loan App से जुड़े कुछ जरूरी सवाल जवाब निम्नलिखित है जिसको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Q.1- PaySense is Safe?
Paysense Loan App डेटाबेस की सुरक्षा के लिए मानव सुरक्षा और गोपनीयता मानकों के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह ऐप थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के साथ ग्राहक जानकारी साझा कर नहीं करता यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूवल है जो paysense services India Private Limited के नाम पर रजिस्टर्ड है।
Q.2- PaySense लोन को कैसे भरें?
आपने PaySense मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है तो आप लोन की रीपेमेंट ऑफिशियल वेबसाइट ,mpokket App के माध्यम से कर सकते हैं, इसके अलावा लोन को phonepe, paytm, Google pay, Amazon Pay द्वारा भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष (PaySense App Se Loan Kaise Le)
इस लेख में हमने आपको बताया कि PaySense App Se Loan Kaise Le सकते हैं और साथ ही साथ लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और किन कंडीशन में आप को लोन मिल सकता है सब की जानकारी बताई गई है।
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपकी कुछ ना कुछ मदद जरूर हुई होगी फिर भी मैं कहना चाहूंगा किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेने से पहले आपको उस संस्था के बारे में और उनके टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। एक बात का और ध्यान दें हमारा यह Blog किसी भी प्रकार का लोन प्रदान नहीं करता है।
ये भी पढ़ें 👇