Ayushman Bharat Golden Card Kaise Banaye 2023 | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं, Ayushman Bharat Golden Card Kaise Banaye, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं, आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है, अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले? प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे? आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं, आयुष्मान कार्ड क्या है, golden card list, गोल्डन कार्ड के फायदे।

देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, जो आर्थिक रूप से इतने कमजोर है कि वे अपना इलाज किसी हॉस्पिटल में करवाने में सक्षम नही है। आंकड़ो के अनुसार देश के करीब 50 करोड़ लोगों के पास अच्छी स्वास्थय संबंधी सुविधाएँ नही है। ऐसे में इन लोगों को अच्छी स्वास्थय संबंधी सुविधाएँ पहुचने के लिए भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना क्या है? इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं। प्रत्येक नागरिक इस योजना का लाभ कैसे ले, चलिए जानते है।

Ayushman Bharat
Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब या मजदूर वर्ग के लोग, जिनके परिवार की आर्थिक स्थति सही नही है। वे भी अपना इलाज किसी बड़े हॉस्पिटल में बिल्कुल फ्री करवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत इनको पांच लाख तक का हेल्थ कवरेज (बीमा) प्रदान किया जाएगा। इस योजना से जुड़े लोग किसी भी सरकारी या बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अपना इलाज करवा सकेगा. साल 2018 में सेंट्रल गवर्मेन्ट ने इस योजना कको लॉन्च किया था।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

इस योजना आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब वर्ग के लोगों तक अच्छी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ देना है. इस योजना से हर साल 10 करोड़ लोग लाभ प्राप्त कर सकेगे. इस योजना से जुड़े लोगो का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा. इस कार्ड को बनवाने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में पांच लाख तक इलाज फ्री में करवा सकते है, साथ ही सामान्य इलाज से लेकर गंभीर बिमारियों का इलाज भी करवाया जा सकेगा. इस योजना जुड़े लोग देश के किसी भी हॉस्पिटल में बड़ी सर्जरी, बड़े ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक जैसी 1300 बिमारियों का इलाज फ्री में करवा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना के क्या क्या लाभ है?

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े प्रत्येक नागरिक को पांच लाख का हेल्थ कवरेज (फ्री बीमा) प्रदान किया जाएगा. आप सामन्य इलाज से लेकर गंभीर बीमारी का इलाज फ्री में करा सकेंगे. इस योजना से देश के पचास करोड़ गरीब वर्ग के लोगो को लाभ मिल सकेगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है?

आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ से जुडी योजना है. देश के 10 करोड़ नागरिको को इसका फायदा मिलेगा. देश के नागरिको तक इसका लाभ पहुचाने के लिए भारत सरकार इन लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा रही है। यदि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना पड़ेगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के लाभ लेने के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना जरुरी है. इस कार्ड को बनवाने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी.

  • *आपका आधार कार्ड
  • *रजिस्टरड मोबाइल नंबर
  • *राशन कार्ड
  • *आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो

जिन पर ये (*) मार्क है ये डॉक्यूमेंट अनिवार्य है.

कैसे चेक करे कि आयुष्मान भारत लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने से पहले अपना नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में है या नही. यदि आयुष्मान भारत लिस्ट में आपका नाम नही है तो पहले आप अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवाएं।

इसके लिए सबसे पहले आपको PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर राईट उपर की तरफ “Am I Eligible” पर क्लिक करना है। एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपके रजिस्टरड मोबाइल नंबर और केपचा कोड एंटर करना है और फिर जनरेट ओटिपी पर क्लिक करना है।

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना है, अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको By नेम, By राशन कार्ड या मोबाइल से आपको कोई एक का चुनाव करना है। उसके बाद उससे सम्बन्धित जानकारी लिखनी है। एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप देख पाएंगे कि आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए एलिजेबल है या नहीं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं | Ayushman Bharat Golden Card Online Apply

Ayushman Bharat Golden Card Kaise Banaye
Ayushman Bharat Golden Card Kaise Banaye
  • अपने नजदीकी पब्लिक सर्विस सेंटर (psc) पर जाए।
  • वहाँ जाने पर सबसे पहले वहाँ की ऑथोरिटी लिस्ट में आपका नाम देखेगी।
  • आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम होगा तो आगे प्रोसेस शुरू करेंगे।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आदि संबंधित जानकारी बताए।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने पर वह आपको रजिस्ट्रेशन नंबर देगा।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद कुछ लगभग दस दिनों बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते है, इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं (अन्य तरीका)

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने का दूसरा तरीका यह है, रजिस्टरड गवर्मेन्ट हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल के जरिए भी बनवा सकते है।

  • किसी भी रजिस्टरड सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल जाएं।
  • वहाँ आवश्यक डॉक्यूमेंट और अपनी सामन्य जानकारी जैसे नाम, पता, पेशा आदि बताएं।
  • यदि लिस्ट में आपका नाम होगा तो रजिस्ट्रेशन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

निष्कर्ष (conclusion)

इस आर्टिकल में आपने जाना आयुष्मान भारत योजना क्या है? आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाएं? मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा आप से एक रिक्वेस्ट है इस पोस्ट को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से सबको शेयर करें ताकि सब लोग इस सरकारी योजना का लाभ उठा पाए।

FAQ

1. आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है इस योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है।

2. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के नागरिको केंद्र सरकार तरफ़ से गोल्डन कार्ड जारी किए जा रहे है जिसमे परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज होगा। जिसका उपयोग करके कोई भी नागरिक किसी भी पंजीकृत सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।

3. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कितने दिनों में बनता हैं?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन करने के 15 से 30 दिन में बन जाता हैं। जिसे आप जन सेवा केंद्र अधिकारी से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े !

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

Leave a Comment