Mobile Se Paise Kaise Kamaye: ₹30,000 महीना मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye) जाते हैं इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो हम आपको Proof के साथ Information देने जा रहे हैं। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको केवल उन्हीं तरीकों को बताएंगे जिसको आप अपने स्मार्टफोन से ही कर पाए। अगर आपके पास एक मोबाइल है तो वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताएंगे जिसको अपना कर ₹40000 से ₹50000 तक की कमाई आसानी से कर पाएंगे।

2023 में इंटरनेट की पहुंच और भी लोगों तक हो गई है और लोग ऑनलाइन पैसा कमाने की तरफ ज्यादा जा रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों ना इसमें कमाई भी तो ज्यादा है इसीलिए हम आपको बताएंगे कि 2023 में घर बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023

हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह जान लेते हैं क्या ऑनलाइन पैसे कमाना वाकई मुमकिन है। इस सवाल के उत्तर में मैं आपको बता दु की ऑनलाइन पैसे कमाना बिल्कुल मुमकिन है। बहुत सारे लोग पहले से ही ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए जा सकते क्योंकि उनके पास गलत जानकारी होती है। जब लोग Online Paise Kaise Kamaye सर्च करते हैं तो उनको सामने बहुत सारे ऐसे रिजल्ट देखने को मिलते हैं जो की पूरी तरह से गलत होते हैं। लोग बिना सोचे समझे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए किसी भी आर्टिकल पर विश्वास कर लेते हैं और झांसे में फंस जाते हैं।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Mobile से पैसा कमाना बहुत आसान हैं और इसमें आपका समय भी बचता है क्योंकि यह portable होता है इसे आप कही भी ले जा सकते है और साथ ही साथ कही से भी उपयोग कर सकते है अब आइये Mobile Se Paise Kaise Kamaye जाते है जानते है।

1.Reselling Business करके मोबाइल से पैसे कमाए

Reselling बिजनेस घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है क्योंकि इस कार्य को Housewife, Students या कोई भी इंटरनेट में थोड़ी बहुत जानकारी रखने वाला कर सकता है सबसे पहले Reselling क्या होता है इसको बताते हैं।

RE (फिर से) + SELL (बेचना) = RESELL

Reselling Business करके मोबाइल से पैसे कमाए
Reselling Business करके मोबाइल से पैसे कमाए

Reselling का मतलब किसी सामान को बिलकुल नए हालत में फिर से बेचना होता है सामान को दोबारा बेचते समय हम उसकी Price बढ़ा देते हैं ताकि हम अपना Profit निकाल सकें और यह प्रोडक्ट Reselling कंपनी द्वारा आपको फ्री में मिल जाता है। Reselling Business को करने के लिए Meesho, shop101 या Glowroad जैसी Reselling App को डाउनलोड करके ज्वाइन कर सकते हैं और अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं।

Reselling Business कैसे शुरू करें?

  • सबसे पहले Meesho, Shop101 या Glowroad App को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद आपको इन पर अपना Account Create करना है।
  • Account Create करने के बाद प्रोडक्ट को चुने और अपने सोशल मीडिया के Through शेयर करें।
  • उसके बाद आर्डर आने पर जिसको प्रोडक्ट चाहिए उनके एड्रेस पर अपना Margin Add करके आर्डर Place कर दे।
  • ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

2.Short Videos बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप Short Videos भी बना सकते हैं और आज के टाइम पर शार्ट वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है इसमें Earning करने के बहुत से तरीके हो सकते हैं जैसे इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप और अपनी खुद की प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं। कुछ Shorts एप्लीकेशन ऐसे हैं जिसमें Monetization फीचर भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके बिना कोई Extra काम किए भी मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है।

Shorts Video बनाने के Best Platform कौन है?

  • YouTube Short
  • Instagram Reels
  • Trell
  • MX Takatak

3.YouTube Channel बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

आप केवल मोबाइल की सहायता से एक YouTube Channel चला सकते हैं और उसका उपयोग करके आप ₹25000 से ₹30000 तक आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का लैपटॉप या Desktop की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि Video Editing, Thumbnails और Uploading का काम आप मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

YouTube Channel बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
YouTube Channel बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

आजकल लोग यूट्यूब को एक कैरियर की तरह लेकर काम कर रहे हैं और अपना पूरा 100% लगा रहे हैं यदि आपके अंदर कोई टैलेंट या क्रिएटिविटी या नॉलेज है तो आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर मोबाइल फोन का उपयोग करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

4.Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए

आजकल किसी को छोटी मोटी जानकारी चाहिए तो वह Direct Google करता है और गूगल में जो सर्च रिजल्ट आते हैं वह किसी न किसी वेबसाइट के आते हैं आप भी ऐसे एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर मोबाइल फोन से ही पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक Blog Create करना होगा और उस पर आर्टिकल लिखने होंगे। आर्टिकल लिखकर आप पब्लिश करेंगे तो उस पर गूगल से ट्रैफिक आएगा और इसी ट्रैफिक की वजह से आपको पैसे मिलेंगे क्योंकि आपकी साइट पर Ads Show होंगे गूगल ऐडसेंस के द्वारा।

Google AdSense के द्वारा आपकी वेबसाइट जब मोनेटाइज हो जाती है तो उस के Through आपकी कमाई होती है और जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic होगा उतनी ही ज्यादा आप कमाई कर पाएंगे तो कोशिश यही करें यदि आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिख कर उस पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाएं।

Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए
Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए

अभी यह जो पोस्ट आप पढ़ रहे हैं यह हमारी Blog पर पढ़ रहे हैं यानी कि आप मुझे कह सकते हैं मैं ब्लॉगिंग करता हूं तो इसी काम को आप भी करके मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं।

5.Online Earning Apps से पैसे कमाए

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Fake earning apps उपलब्ध है लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे Earning Apps बता रहा हूं जिन पर छोटे-मोटे टास्क कंप्लीट करके आप मोबाइल फोन से पैसे कमा सकते हैं और इसमें कुछ ऐसे Money Making एप्लीकेशन है जिस पर आप अच्छे ढंग से काम करेंगे तो प्रतिदिन ₹500 तक कमा सकते हैं।

कुछ एप्लीकेशन ऐसी हैं जो Refer And Earn करने के बदले आपको 100 से 150 रुपए तक प्रदान करती हैं और इन्हीं एप्लीकेशन का फायदा उठाकर आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

Online Earning Apps से पैसे कमाए
Online Earning Apps से पैसे कमाए

10 बेहतरीन पैसे कमाने वाला Earning Apps

नीचे मैं आपको कुछ 10 बेहतरीन Earning Apps के बारे में लिस्ट दे रहा हूं जिसको डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते हैं-

  1. Google Task Mate
  2. RojDhan
  3. TaskBucks
  4. Pocket Money
  5. DataBuddy
  6. Futwork
  7. Google Opinion Rewards
  8. Toloka : Earn Online
  9. Earn Karo
  10. Winzo

6.Instagram से पैसे कमाए

2022 में इंस्टाग्राम की मदद से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि भारत में 150 मिलियन+ यानी कि 15 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनमें से 1% से भी कम लोग इंस्टाग्राम से पैसा कमाना जानते होंगे और इसी का लाभ आप को उठा कर पैसा कमाना है।

इंस्टाग्राम केवल फोटो और Videos डालने का ऐप नहीं है आप यहां पर घर बैठे Online Earning भी कर सकते हैं बस आपको कुछ जरिया बनाना होगा पैसे कमाने के लिए। इंस्टाग्राम पर यदि आपके अच्छे फॉलोअर्स और Reach अच्छी है तो आप एक Sponsored Post डाल कर $200 से $1000 तक आसानी से Earn कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • स्पॉन्सरशिप
  • Paid स्टोरीज
  • प्रोडक्ट बेचकर कमाए

7.Online photo बेचकर पैसे कमाए

यदि आपको फोटो खींचने का बहुत शौक है तो आप इस शौक को अपने प्रोफेशन में बदल सकते हैं और साथ ही साथ इस से पैसे भी कमा सकते हैं आजकल के मोबाइल फोन के जो कैमरे आते हैं वह किसी DSLR से कम नहीं होते हैं तो क्यों ना इसका लाभ उठा कर आप कुछ पैसे कमा ले।

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने Original Photos को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं और अगर आपकी फोटो क्रिएटिव और अच्छी रहेगी तो एक फोटो के $100 तक लोग दे देते हैं।

ऑनलाइन फोटो बेचने की बेहतरीन Apps

  • Shutterstock Contributor
  • DreamsTime
  • Clashot – Take pics, make money
  • Snapwire – Sell Your Photos

निष्कर्ष (conclusion)

आज की इस पोस्ट में आपने देखा कि कैसे 2022 में Online Mobile se Paise Kaise Kamaye जाते है। जितने भी तरीके मैंने बताये वो सभी काम करती है जिसको आप भी try करके money online earn कर सकते है। पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे notification bell दिया गया है जहाँ से इस ब्लॉग को फ्री में subscribe कर सकते है और इस पोस्ट को शेयर करना मत भूले धन्यवाद।

Also Read :

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Leave a Comment