100% Google Adsense Approve Kaise Kare – Ultimate Guide

नये Bloggers को ज्यादातर यही परेशानी रहती है की उनको पता ही नहीं होता है की Google adsense approve kaise kare , वो भी अपने पहले attempt में ही लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है|

इस article में कुछ important Adsense approval tips देने वाला हु जिसको अपनाकर Adsense को approve करा सकेंगे वो भी बिना दिक्कतों का सामना किये| 80% Blogger जब Adsense के लिए apply करते है और उन्हें अप्रूवल नहीं मिलता है तो demotivate हो जाते है और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है या Adsense का approved account buy करने के बारे में सोचने लगते है|

यदि blogging को लेकर serious है तो खुद से ही अप्रूवल पा सकते है| हर blogger का सपना होता है की वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमाये और Adsense ही उस सपने को साकार करने में ज्यादा सक्षम है क्योकि इसमें हमे ज्यादा earning होती है|

Google adsense approve kaise kare जानना चाहते है तो इसको पूरा step by step देखिये|

Google Adsense Account Approved नहीं होने के कारण

जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल आपका ऐडसेंस अकाउंट कुछ कारण देकर रिजेक्ट कर देता है इसीलिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्यों अप्रूव्ड नहीं किया जा रहा है।

  • ब्लॉग या वेबसाइट पर insufficient content होने के कारण
  • ब्लॉग content Adsense friendly ना होने के कारण
  • Black Hat SEO के प्रयोग के कारण
  • Copyright material use करने के कारण
  • About us, Contact us, Privacy Policy, Disclaimer page नहीं होने के कारण
  • Google Adsense code को सही तरीके से सबमिट नहीं करने के कारण
  • पहले से ही गूगल ऐडसेंस अकाउंट होने के कारण
  • Clear Navigation system नहीं होने के कारण
  • वेबसाइट पर मालवेयर और एडल्ट कांटेक्ट होने के कारण
  • वेबसाइट under construction होने के कारण

जब आपका Google Adsense Account Approved नहीं होता है तो ऊपर बताए गए इन्हीं कुछ चीजों में से आपकी वेबसाइट पर कमी होती है इन कमियों को पता करके fix करने के बाद आप फिर से गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Google Adsense Approve Kaise Kare in Hindi

Google Adsense
Google Adsense

Google AdSense account approve करने के लिए ब्लॉग का 6 महीने पुराना होना चाहिए दोस्तों ये केवल एक अफवाह है क्योकि मैंने अपनी वेबसाइट के लिए 1 महीने के बाद ही AdSense को approved करा लिया था|

Adsense का approval लेने से पहले कुछ tips मैं आपको बता रहा हूँ जिसको अपनाकर अपने ब्लॉग पर approval पा सकते है|

Remove Extra Link

आपको पता होगा maximum ब्लॉगर जो होते हैं Free theme, template को use करते हैं उसमें आपको कुछ extra link मिलते हैं जो आपके ब्लॉग पर negative impact डालते हैं इसीलिए उनको remove करने के बाद ही आपको ऐडसेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करना चाहिए।

Use Custom Domain

यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट blogspot पर है तो सबसे पहले आप custom domain का इस्तेमाल करे क्योकि google custom domain use करने वाले website को जल्दी Adsense approval दे देता है|

Njtechnicalhindi ब्लॉग पर मैंने एक महीने के तुरंत बाद ही GoDaddy से (.com) domain ख़रीदा था जिसके बाद मेरी वेबसाइट को approval मिल गया था|

जब भी डोमेन खरीदने जाये तो Top level domain ही ख़रीदे क्योकि इसपर अप्रूवल जल्दी मिलता है|

आप custom domain GoDaddy, Namecheap, Bigrock etc से buy कर सकते जहा पर सस्ते price में domain मिलते है|

Top level domain का उपयोग करके Google Adsense Approve Kaise Kare जैसी समस्या को थोड़ा जल्दी समाप्त किया जा सकता है क्योकि custom domain को गूगल ज्यादा priority देता है।

Create Important Pages

Blog create के बाद About us, Contact us, Disclaimer and privacy policy page बनाना ज़रूरी होता है|

ये चार pages बनाने के बाद ही आप एक professional है और google के policies के अनुसार काम कर रहे है इसको दर्शाता है|

Google में आपको बहुत सारे ऐसे tools मिल जाएंगे जिसकी मदद से अपनी ब्लॉग के लिए ये सभी pages create करके adsense approval ले सकते है|

2020 में बिना ये चारो pages बनाये adsense का approval नहीं मांगना चाहिए|

Write Original Post

नये blogger जल्दी Google Adsense Approve Kaise Kare जैसी समस्या solve करने के लिए दूसरे के post या article को copy paste  करने लगते है जिसकी वजह से google उसको आसानी से पकड़ लेता है और समझ जाता है की ये content copy किया गया है|

बहुत से user थोड़े थोड़े content को अलग अलग website से चुरा लेते है और सोचते है की अब हमें adsense का approval मिल जायेगा|

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योकि इसको google machine learning आसानी से detect कर लेता है|

Original और unique post लिखने के साथ साथ article में proper headings और subheadings होनी चाहिए और post useful and informative भी होना चाहिए|

Unique content लिखना नहीं आता है तो blogging में सफलता नहीं मिल सकती है|

Write 20 Article Before Adsense Approval

Google AdSense का approval पाने के लिए कितने post लिखने होंगे ?

वैसे तो इसका कोई निश्चित criteria नहीं है फिर भी आपको कम से कम 20 post वो भी एक post 1000 words का कम से कम होना चाहिए|

आपके ब्लॉग पर content जितना ज्यादा रहेगा AdSense का approval मिलने का chance बढ़ जाएगा क्योकि बहुत से ऐसे blogger है जिनको Insufficient content की वजह से AdSense disapprove हो जाता है|

Remove Templates Footer Credit

अगर आपके templates पर footer credit है तो उसको remove करके अपना कुछ copyrighted word लिखे|

footer credit को remove करने के लिए 2020 में बताये गए तरीके को अपनाये क्योकि आज कल के templates advance security के साथ आते है जहा से credit को हटाना मुश्किल होता हैं लेकिन किसी भी templates से footer credit remove यानी हटा सकते है|

आज के समय में google AdSense का approval चाहिए तो footer credit को हटाना अनिवार्य है नहीं तो कम ही आशा है approval मिलने का|

Use Responsive Templates/Themes

AdSense Approval पाने के लिए आपके website का design simple होना चाहिए और ये तभी संभव होगा जब आपके ब्लॉग पर responsive templates/theme install रहेगा|

यहाँ responsive templates/theme का मतलब ये है की आपकी website mobile and desktop के display पर fit show करे|

Best templates को install के बाद काम खत्म नहीं हो जाता है उसके बाद उसको customize भी करना होता है|

Customization में निम्नलिखित बातो का ध्यान दे –

  • Navigation अच्छा हो|
  • Templates simple और white background के साथ होना चाहिए|
  • बेवजह widgets का इस्तेमाल ना करे|
  • कोई भी links open करने पर error show ना करे|
  • Blog की speed load fast होना चाहिए|

ये सभी Quality आपके blog या website में है तो AdSense के लिए apply कर सकते है|

Use Copyright Free Image

Blogging करते है और आपको उसके लिए Image बनाने नहीं आता है तो copyright free image का use करना चाहिए क्योकि अगर copyrighted फोटो का उपयोग करते है तो policy violation की वजह से AdSense approval नहीं मिलता है|

Copyright free image download करने के लिए Pixels, Pixabay website पर जाकर free में download कर सकते है|

Remove Other Ad Network

AdSense approval न मिलने के कारण यदि आपने किसी और network के ads को अपने website पर लगा के रखा है तो उसको remove करके ही AdSense approval लेने जाये क्योकि google AdSense बहुत से दूसरे network को support नहीं करता है|

मेरे हिसाब से आज के समय में Google Adsense Approve Kaise Kare एक बड़ी समस्या है।

Blog Favicon And Logo को प्रोफेशनल बनाएं

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल तभी देता है जब आप की वेबसाइट प्रोफेशनल होती है और वेबसाइट में LOGO और Favicon प्रोफेशनल नहीं होगा तो वेबसाइट भी प्रोफेशनल नहीं लगेगी इसलिए आपको एक अच्छा सा लोगो जरूर डिजाइन करना चाहिए।

Google Search Console का उपयोग करें

जब आप 20 पोस्ट अपनी Site पर लिख लेते हैं तो उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को Webmaster Tool यानी Google Search Console में Add कर देनी चाहिए।

Submit Sitemap

जब आप गूगल सर्च कंसोल में अपनी Website को Add करते हैं तब उसमें आपको एक Sitemap का Option मिलता है जिसमें आपको अपनी वेबसाइट का Sitemap Submit करना होता है।

Create Social Media Account

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए और गूगल की नजरों में उसकी वैल्यू बढ़ाने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, Twitter, YouTube, इंस्टाग्राम आदि पर अपना अकाउंट बनाने के बाद उसका लिंक अपनी वेबसाइट पर जरूर डालें इससे आपके Follower भी बढ़ेंगे और साथ ही साथ आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल लगेगी जिससे आपको ऐडसेंस अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है।

Blogger vs WordPress Platform

ज्यादातर ब्लॉगर अपनी Blogging career की शुरुआत ब्लॉगर प्लेटफार्म से करते हैं और जब उनके पास पैसा आना शुरू हो जाता है तो वह वर्डप्रेस पर Move हो जाते हैं लेकिन अगर आपका बजट है वर्डप्रेस Afford करने का तो जरूर आपको वर्डप्रेस के साथ अपनी साइट को बनानी चाहिए, वर्डप्रेस में आप प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं जिस पर गूगल ऐडसेंस का Approval जल्दी मिल जाता है।

नीचे मैं आपको कुछ सजेशन दे देता हूं अगर आप Hosting Buy करना चाहते हैं तो Bluehost और Hostinger में से कोई एक Hosting buy कर सकते हैं मैं यहां पर Bluehost को ज्यादा Recommend करता हूं क्योंकि यह वर्डप्रेस द्वारा भी Recommend किया गया है।

Bluehost 65% OFF
Bluehost Hosting 65% OFFBluehost Hosting 65% OFF
Hostinger Hosting 90% OFF
Hostinger Hosting 90% OFF

My Opinion

तो इस पोस्ट में हमने बताया की 100% Google Adsense Approve Kaise Kare 2020 – Tips In Hindi और मुझे पूरा उम्मीद है की ये सारे tips follow करने के बाद आपको Google AdSense Approval ज़रूर मिल जायेगा|

यह मैंने अपना 3 year का experience के ज़रिये ये सभी टिप्स को बताया है यदि इस पोस्ट से आपको help मिली हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट बॉक्स में अपना सलाह या सुझाव ज़रूर दे धन्यवाद|

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

7 thoughts on “100% Google Adsense Approve Kaise Kare – Ultimate Guide”

  1. Bhai meri ek news blog site hai me us k liye 2 bar Google Adsense ke liye apply kar chuka hun pr har bar kisi na kisi reason ki bjha se reject ho jata hai.
    Bhai please aap meri site ka Google Adsense approval krba do jo bui kharcha ayega wo me dene ko tiyar hun.
    Bhai me ek chote se village se hun please meri help krdo .

    Reply

Leave a Comment