Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2024

क्या आप Bluehost se hosting kaise kharide जानना चाहते है? आज की इस post में How to buy Bluehost hosting in Hindi? के बारे में detail में जानकारी share करेंगे। 

Internet पर ज्यादातर website Blogger और WordPress पर ही बनायी जाती है, क्योकि ये दो platform सबसे आसान और किफायती होता है। 

WordPress पर website बनाने के लिये hosting की आवश्यकता होती है और साथ ही साथ एक Domain भी buy करना होता है। Domain buy करने के लिये आप हमारी post Domain name कैसे buy करे? को ज़रूर पढ़े। 

WordPress website के लिये hosting buy करने से पहले मैं आपको बता दू कि Bluehost WordPress द्वारा most recommended hosting provider company है। 

चलिये अब बात करते है की Bluehost se hosting kaise kharide जाते है step by step 2020 में detail में जानते है।

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide – Step By Step Full Guide 2020 

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2020
Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2020

Bluehost India की सबसे best hosting provider company है इसीलिये सबसे ज्यादा website इसी hosting पर hosted रहती है। 

Bluehost daily 20000 से 1 लाख या उससे ज्यादा की traffic को आसानी से handle कर लेती है। यह Hosting fast loading के साथ-साथ server connectivity में भी काफी powerful है।

इसमें कई प्रकार की hosting जैसे Linux hosting, Windows hosting, WordPress hosting, Linux reseller hosting or Windows reseller hosting provide करती है। 

यहां से आप छोटे बड़े सभी प्रकार के hosting buy कर सकते है। 

एक normal website बनाने के लिये Linux hosting सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है क्योकि यह भी काफी powerful होता है। 

How to buy Bluehost hosting in Hindi step by step बताता हूँ –

Go To Bluehost Official Website

सबसे पहले India Bluehost की official website पर जाइये और hosting option पर click करके Linux hosting को चुने उसके लिए आप निचे दिये गये button पर click करके आसानी से पहुंच सकते है। 

Go to bluehost hosting
Go to bluehost hosting

Your Hosting Plans 

Linux hosting select करने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के plans show होंगे जिसके बारे में हम detail में जानकारी देकर आपको समझायेंगे। 

Country (India & US)

अगर आप Hindi website या Blog India से run करना चाहते है तो ऐसी स्थिति में आपको India country को select करके होस्टिंगको buy करना चाहिए। 

यदि आप अपनी website को US (United states) जैसी country को target करके English website run करना चाहते है तो इस दशा में US country को select करके अपनी website को बनाये। 

हमारा hosting server user के जितना नजदीक रहता हैं उतना ही जल्दी उसके पास हमारी website open होती है।

Choose Hosting Plans 

Bluehost available plans
Bluehost available plans

WordPrss website के लिये आपके सामने best hosting plans दिख रहे है जिसमे पहला Basic plans है, दूसरा Plus plan और last तीसरा Choice Plus plan available होता है। 

चलिये इन तीनो plan के बारे में detail में समझाता हूँ। 

Basic Plan 

इस Basic plan में आपको एक Website, Free SSL Certificate, 50 GB SSD Storage, एक साल के लिये free Domain, 5 Parked Domains और 25 SubDomains मिलते है।

इस Basic plan की price ₹199/month* में ही मिल जाता है जो काफी सस्ता plan है।    

Plus Plan 

Bluehost के Plus Plan में आप unlimited websites को host कर सकते है और Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है। 

एक साल के लिये Free Domain के साथ-साथ आप unlimited domains को parked कर सकते है और unlimited subdomains भी add कर सकते है।

इस Plus plan की price ₹299/month* में ही मिल जाता है जो features के हिसाब से काफी सस्ता plan है। 

Choice Plus Plan 

Bluehost के Choice Plus Plan में आप unlimited websites को host कर सकते है और Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है। 

एक साल के लिये Free Domain के साथ-साथ आप unlimited domains को parked कर सकते है और unlimited subdomains भी add कर सकते है।

इस plan की खास बात यह है की इसमें codeGuard basic backup भी मिल जाता है 

इस choice Plus plan की price ₹299/month* में ही मिल जाता है जो features के हिसाब से काफी सस्ता plan है।

Next renewal में 919 रुपया हर महीने के हिसाब से देना होता है। 

Pro Plan

Bluehost के Pro Plan में आप unlimited websites को host कर सकते है और Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है। 

एक साल के लिये Free Domain के साथ-साथ आप unlimited domains को parked कर सकते है और unlimited subdomains भी add कर सकते है।

इस plan की खास बात यह है की इसमें codeGuard basic backup भी मिल जाता है और performance काफी अच्छा होता है। 

2 expert, domain privacy के साथ dedicated ip address भी मिल जाता है।  

इस Pro plan की price ₹859/month* में ही मिल जाता है जो features के हिसाब से काफी सस्ता plan है। 

Claim Your Free Domain 

Bluehost से जब आप hosting खरीदेंगे तब उसके साथ आपको एक free domain मिलता है। 

अपना hosting plan लेने के लिये buy now पर click करे फिर ऊपर एक popup show होगा जो domain के बारे में कहेगा, Do you already have a domain for your hosting plan?

यहां पर यह आपसे पूछ रहा है की क्या आपके पास आपकी hosting plan के लिये पहले से कोई domain है? लेकिन यहां पर आपको no button पर click करना है क्योकि यहां पर ये domain आपको free मिलता है। 

bluehost hosting free domain kaise kharide
bluehost hosting free domain kaise kharide

अगर आपके पास पहले से ही registered domain हैं तो उसको आप use कर सकते है और साथ ही में जो free domain मिलेगा उसको future के लिये उपयोग में ले सकते है। 

Must Uncheck Additional Services 

एक free domain लेने के बाद आपको additional services को uncheck कर देना चाहिए क्योकि Bluehost hosting plan के साथ कुछ additional services पहले से ही include होती है जिसका extra charge लग जाता है इसीलिए इसको uncheck करना ज़रूरी होता है। 

bluehost hosting additional service disable hindi
bluehost hosting additional service disable hindi

अपना domain name डालने और additional services को uncheck करने के बाद continue button पर click करे। 

Check Your Order Summary On Bluehost Hosting 

Continue button पर click करने के बाद अगले page पर आपको खरीदे जाने वाले hosting का पूरा summary दिखेगा जहाँ पर आप अपना total payment और charges देख सकते है। 

इस समय Bluehost से hosting buy करने पर 30% तक का discount offer चल रहा है इसीलिए Bluehost के coupon code में ******* डालकर फायदा उठा सकते है। 

पूरा detail check करने के बाद proceed to payment पर click करे। 

Bluehost Hosting Sign in/Sign up Form 

अब आपको यहां Bluehost में sign up करके sign in करना है। 

यदि आपके पास पहले से Bluehost का account है तो user name और password डालकर login कर सकते है और यदि नहीं है तो create an account पर click करके एक नया account बनाये।

bluehost hosting account login create hindi
bluehost hosting account login create hindi
bluehost hosting account hindi
bluehost hosting account hindi

ऊपर दिखाये गये form के अनुसार form को feel कर ले और create account पर click कर दे। 

Select Your Payment Option in Bluehost Hosting

bluehost hosting payments
bluehost hosting payments

Bluehost पर अपना account create करने के बाद next page में payment option में पहुंच जायेंगे और यहां debit card, credit card, net banking या UPI से payment कर सकते है। 

इनमे से कोई payment option select करे और required information डालकर pay now पर click कर दे बस आपका hosting buy हो गया। 

Payment process होने में 1-5 minute तक का time लग सकता है। एक बार payment पूरा हो जाने के बाद आपके email id पर एक massage आ जाता है जिसमे Bluehost hosting का user name और control panel का details रहता है। 

अब आप एक WordPress website या Blog start कर सकते है और यदि आप WordPress website install कैसे करे जानना चाहते है तो हमारी post WordPress par website kaise banaye ज़रूर पढ़े। 

My Final Words On Bluehost Hosting 

आज की इस post में मैंने आपको बताया की Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2020 और मैंने इसके plan को भी compare करके बताया जिसे आपको अच्छे से समझ में आ सके की आपको कौन सा प्लान खरीदना चाहिए।

मुझे उम्मीद है, Bluehost se hosting kaise kharide जाते है का post पढ़कर आपको complete knowledge मिला होगा। यदि ये post आपको अच्छा लगा तो इसे share करे और कोई सवाल या सलाह हो तो comment करे धन्यवाद।

Hello friends, my name is Neeraj Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Blogging, SEO, Internet, Review, WordPress, Make Money Online, News and Technology through this website.🔁

Sharing Is Caring:

15 thoughts on “Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2024”

  1. Hello sir ji
    1 Blogger me adsane cod dalne ke liye vary karna padta hai, to head me dal ke vary fai karna padta hai
    2, appruval ho jata hai to google ad cod ko dalange to vary karne ke liye cod dale the wo delite karna padega ki nhi

    Reply

Leave a Comment